Nokia New Launching : दोस्तों HMD Global के माध्यम से कुछ समय पहले ही Nokia G11 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. दोस्तों नोकिया कंपनी इसके लाखों यूनिट्स बेचने में सफल रहा और अब कंपनी ने चुपके चुपके इसका उत्तराधिकारी फोन भी पेश कर दिया है. जिसका नाम दोस्तों Nokia G11 plus रखा है और मॉडल नेम में भले ही दोस्तों प्लस का इस्तेमाल किया गया हो पर अगर फीचर्स और इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसी बात करें तो फोन और डिजाइन तथा फीचर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. Nokia G11 plus कि अगर पैसों की बात करें तो इसका प्राइस बहुत ही कम है. तो चलिए हम आप लोगों को बताते हैं Nokia G11 plus की कीमत के बारे में और इसके कुछ फीचर्स के बारे में.
Nokia G11 plus स्पेसिफिकेशन
दोस्तों इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले लगा हुआ है और जिसका अगर स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करी जाए तो 720 * 1600 है अभी तक दोस्तों नोकिया ने यह बिल्कुल भी नहीं बताया है कि इसमें कौन सा प्रोसेसर लगाया गया है. लेकिन यह 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC इसमें हो सकता है. यह दोस्तों एक माइक्रो एसडी कार्ड के प्लाट के साथ 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है. जिसको 512gb तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia G11 plus बैटरी
इसकी बैटरी की अगर बात की जाए तो out-of-the-box एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है और कंपनी ने बताया है कि इस डिवाइस को 2 वर्ष के लिए अपग्रेड यानी कि वे अब भी है और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाएगा और इसके अंदर 4000 एमएएच की बैटरी भी लगाई गई है.
Nokia G11 Plus कैमरा
दोस्तों इस स्मार्टफोन के कैमरे में एक डुअल कैमरा सेटअप किया गया है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लगाया गया है और इसमें सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है.
प्राइस इन इंडिया
स्मार्टफोन में दो कलर देने वाला है एक चारकोल ग्रे और दूसरा ब्लू कंपनी ने इस फोन की कीमत का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद यही की जाती है कि लगभग $150 यानी कि साढे ₹12000 तक इसकी कीमत इंडिया में रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.