Night Skin Care : दोस्तों रात के समय अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए सबसे आसान समय भी माना जाता है. दोस्तों कुछ स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर के आपको अपनी त्वचा पहले से भी अधिक फ्रेश और हेल्दी महसूस होने लगेगी.
Table of Contents
खास बातें
- रात Night Skin Care के वक्त भी स्कीन का अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता होती है.
- नाइट स्किन केयर त्वचा का निखार बनाए रखने में बहुत सहायता कर्ता है.
- और अगली सुबह त्वचा फ्रेश दिखाई देती है.
Night Skin Care: मित्रों हर इंसान अपने चेहरे की रौनक और चमक को बरकरार बनाये रखना चाहता है. बहुत से लोग इसे लेकर अधिक मेहनत भी करते रहते हैं. पर दोस्तों , सही स्किन केयर रूटीन फॉलो ना होने के कारण से त्वचा का ग्लो छिन जाता है. बहुत से लोग त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए costly ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी करते हैं, तो बहुत से लोग दादी नानी के नुस्खे भी आजमाते हैं. दोस्तों ऐसे में रात का समय अपनी स्किन का सही ध्यान रखने के लिए सबसे बेहतर समय बताया जाता है. तो आज हम आपको की आप रात के समय night skin care अपनी स्कीन की देख-भाल करके अपनी Glowing skin को कैसे बनाये रख सकते हैं.
रात को त्वचा की देखभाल ( night Skin Care)
क्लेंजर ( Cleanser)
मित्रों आप अपने चेहरे को क्लेंजर से बेहतर ढंग से धोकर अपने रात के रूटीन night skin care की शुरुआत करिये . ये आपकी स्किन केयर रूटीन का बहुत ही आसान लेकिन सबसे बेहतर कदम भी है. दोस्तों कहते हैं ना कि क्लीन त्वचा मतलब हैप्पी स्किन . दोस्तों अगर आप लोग दिन में आप मेकअप, सनस्क्रीन या किसी और प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं, तो ध्यान रहे कि आप रात को डबल क्लेंज यानी सफाई करें ताकि आपकी स्किन पूरी तरह से साफ़ हो जाए.
अंडर आई क्रीम ( Under eye cream)
मित्रों नाइट स्किन केयर night skin care में त्वचा और बालों के साथ आंखों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. रात को सोने जाने से पहले अंडर आई क्रीम का लगाना बिल्कुल मत भूलिएगा . यह उन के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है जो काफी देर रात तक जागे रहते हैं या फिर अधिक लंबे वक़्त तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर बैठकर कार्य करते हैं, जिसकी कारण से आंखों में डार्क सर्कल्स बन जाते हैं.
लिप केयर ( Lip Care Tips)
प्रिय अब जब आपने अपनी त्वचा पर सारा प्यार दिखा ही दिया है तो अब दोस्तों होंटों पर हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाने का वक़्त आ चुका है. होठों को फटने से बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीकों में से एक ये है कि सोने से पहले लिप बाम (Lip Balm) का लगाना. अगर आपके होंठ फ़ट रहे हैं तो डेड स्किन को हटाने के लिए होंटों पर स्क्रब का प्रयोग जरूर करें और फिर लिप हाइड्रेटिंग के लिये कोई भी प्रोडक्ट जरूर लगाएं.
Read Also – खून की कमी होगी दूर खाओ ये घरेलु चीजें
टोनिंग ( Toning)
और फेस वॉश के बाद आपको ये जरूर देखना चाहिये कि क्या आपका पीएच बैलेंस्ड है या फिर नहीं. इसके लिए टोनर का प्रयोग करना बिल्कुल भी ना भूलें. एक अल्कोहल-फ्री टोनर लें जिसमें त्वचा की देखभाल करने वाली क्षमता पायी जाती हों. ये आप लोगों की स्किन के लिए नेचुरल बैरियर का कार्य करते हैं. बस इसे कॉटन पर कुछ बूंदें टोनर की डालें और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगा लें . अगर आपकी त्वचा dry है, तो हाइड्रेटिंग टोनर (Toner) चुनें. और अगर आपकी स्किन नॉर्मल या फिर कॉन्बिनेशन स्किन है तो एक्टिव इनग्रीडिएंट वाला टोनर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
मॉइस्चराइजर ( Moisturiser)
दोस्तों स्किन में नमी और उसको ग्लोइंग बनाने के लिए नाइट स्किन केयर night skin care में मॉइश्चराइजर एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. तो रात को सोने जाने से पहले नाइट क्रीम (Night Cream) लगाना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि ये न सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है बल्कि उसे ताजगी से भरकर और हेल्दी भी बनाते है. ऑयली स्किन होने पर भी आपको मॉइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है.
Disclaimer :- इस आर्टिकल में बताये गये तरीक़ों व दावों की factzones.com पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में बताया गया है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे पढ़ें :-
स्तनपान कराने वाली माँ रोज खाएं ये 2 फल
गर्मियों की ये खास ड्रिंक्स एनर्जी करेंगे बूस्ट और वजन करेंगे कम