New Business ideas अगर आप लोग किसी भी कारोबार को शुरू करने की तैयारी में है तो दोस्तों यह जो कारोबार है इसको कोई भी बहुत ही आसानी से शुरू कर सकता है. और वह भी नौकरी के साथ साथ तो दोस्तों यह जो कारोबार का स्टार्टअप आईडिया है यह लोगों के लिए काफी सुनहरा मौका साबित हो सकता है.
दोस्तों मम्मीयों को बच्चों को स्कूल भेजना बहुत ही दिलचस्प काम लगा करता है. लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है कि अचानक मम्मीयों की तबीयत बिगड़ जाती है या फिर उनकी मम्मी को अचानक कहीं बाहर जाना पड़ जाता है मम्मी काम करते हैं तो ऐसे में पापा तो बस घर के बच्चों को सिर्फ यूनिफॉर्म ही पहना सकते हैं. लेकिन दोस्तों बच्चों का लंच बॉक्स तैयार करना बहुत ही बड़ी समस्या बन जाती है. और ऐसे में दोस्तों जो आजकल के स्कूल हैं यह बाहर की चीजें जैसे कि फास्ट फूड वगैरह टिफिन में बिल्कुल भी अलाउड नहीं करते.
इसलिए दोस्तों आप लोग एक सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं जो काफी अच्छे से काम कर सकती हैं. आप लोग स्कूल जाने वाले बच्चों का लंच बॉक्स बना सकते हैं अगर आप लोग दोस्तों इसका स्टार्टअप करते हैं. तो आप लोग अपने गली मोहल्ले से या फिर अपने इलाके से स्टार्ट कर सकते हैं. जब हल्के हल्के आपका कारोबार फैलने लगेगा तो आपको रात को ही आर्डर आ जाया करेंगे और कुछ ऐसे आर्डर होंगे जो सुबह अर्जेंट में आपको मिलेंगे बस आप लोगों को दोस्तों उनके लिए लंच बॉक्स तैयार करना है. और सही समय पर उनके स्कूल में डिलीवरी कर देना बस आप लोगों को घर जाने की भी जरूरत नहीं होगी. अगर आप चाहते हैं तो इस स्कूल के बस स्टॉप पर भी इस लंच बॉक्स को डिलीवर कर सकते हैं.
दोस्तों आपके जो वह कुछ और ग्राहक महीने के बंध जाएंगे जो आपसे लंचबॉक्स लेना शुरू कर देंगे. दोस्तों ये 4 से 5 घंटे की मेहनत है जो है वह आगे चलकर हो सकता है आपके लिए एक बड़ी कंपनी में बदल जाए दोस्तों अगर आप लोग इसे बड़े पैमाने पर फैला देते हैं तो इसी को कारोबार कहते हैं। और अगर आप लोग इसको छोटे लेवल पर ही सीमित रखते हैं तो इसको पार्ट टाइम वर्क कहा जाता है.
इस कारोबार को कैसे करें शुरू
दोस्तों अगर आप इस कारोबार में लगन से मेहनत से काम करेंगे तो सच में इस कारोबार में अभी तक कोई भी कंपटीशन नहीं है. और इस कारोबार में आप काफी ऊंचाई तक जा सकते हैं सबसे पहले आप लोगों को मेन्यू बनाना होगा कि आप बच्चे के टिफिन में क्या क्या बना कर रखते हैं. जिसकी स्कूल में खाने की अनुमति है अब आप लोग अपने इससे कारोबार के लिए थोड़े बहुत तो विजिटिंग कार्ड छपवा लीजिए और अपने कारोबार के प्रचार के लिए आपको अपने आसपास के स्कूलों में जायें और वहां पर बच्चों को और पेरेंट्स को वह विजिटिंग कार्ड बांट दीजिए। अब दोस्तों बस यही से आपका बिजनेस समझो स्टार्ट हो चुका है अब आप इसमें किस तरीके से अपने एफर्ट लगाते हैं उसी तरीके से आपको इसमें सफलता मिलना शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.