Nayanthara and Vignesh Shivan ने रचाई शादी
दोस्तों साउथ सिनेमा की ऐक्ट्रेस नयनतारा तथा फिल्मकार विग्नेश शिवन ने बीते गुरुवार को अपने परिवार के साथ मिलकर परिणय सूत्र में बंध चुके हैं. नयनतारा ने अपने Instagram पर खुशखबरी के वो पल अपने फैंस के साथ शेयर कर दिए हैं. और खूबसूरत फोटो भी डाले हैं वहीं दोस्तों विग्नेश शिवन ने नयनतारा के साथ husband और wife के रूप में अपने social account पर अपनी खूबसूरत फोटो भी डाली है और ये लिखा है कि , “ईश्वर की कृपा तथा माता- पिता और दोस्तों के आशीर्वाद से हम दोनों ने शादी कर ली है” इसी सोशल पोस्ट को दोबारा नयनतारा ने भी अपने सोशल handle पर ड़ाला और अपनी लाइफ की एक नई शुरुआत बताई है.
दोस्तों नयनतारा तथा विग्नेश शिवान ने महाबलीपुरम के एक बड़े होटल में दोपहर के समय शादी करी। तथा शादी में तमिलनाडु के CM एम. के. स्टालिन, मणिरत्नम और एटली, रजनीकांत, शाहरुख खान, चिरंजीवी, कमल हासन एवं सामंता प्रभु जैसे सिनेमा जगत की कई बड़ी दिग्गज हस्ती मौजूद रहीं.
दोस्तों आपको जानकारी दें कि नयनतारा तथा शिवन बीते सात वर्ष से डेट कर रहे हैं . और 7 वर्ष तक डेट करने के बाद नयनतारा एवं शिवन ने शादी कर ही ली.
दोस्तों महाबलीपुरम मे मशहूर होटल में गुरुवार को सुबह सुबह नयनतारा से विवाह करने वाले फ़िल्मकार विग्नेश शिवन ने अपनी विवाह की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाल दी है.
दोस्तों बहुत जल्दी ही नयनतारा बॉलीवुड में आने वाली हैं वो भी शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ आयेंगी. Nayanthara एटली की मूवी जवान में शाहरुख खान के साथ आयेंगी.
Image credit : nayanthara Instagram official account
ये भी पढ़ें
Mithali raj ने क्यों लिया सन्यास