मोटी कमाई के लिए मोदी सरकार कर रही मदद
मित्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादातर अपने भाषणों में नागरिको के स्व-रोजगार करने की बात करते रहते हैं. ऐसे में अगर आप लोग भी अपना कोई कारोबार करना चाहते हो , तो मोदी गवर्नमेंट की ये योजना आप लोगों के बहुत काम की होने वाली है. दोस्तों मार्केट से हम जो दवा खरीदा करते हैं वो ब्रांड की होने की वजह से बहुत महंगी भी होती है. पर इन्हीं के जेनेरिक वर्जन बहुत सस्ते होते है , ऐसे में गरीब जनता को सस्ती दवा मिलें इसके लिए केंद्र सरकार पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि सेंटर PMBJK खोलने जा रही है.
मित्रों केंद्र सरकार की ये योजना नागरिको को बड़े पैमाने पर स्व-रोजगार करने का मौका भी देने वाली है. तो आप भी जानिये कि इस योजना के लिए किस तरीके से आवेदन किया जाना है, कितना पैसा लगेगा, और कितनी कमाई होने वाली है…
कहां खुलेंगे PMBJK
दोस्तों भारत सरकार ने देश के लगभग 734 जिलों में PMBJK खोलने की प्रयोजन बना रखी है. जो नए आवेदन मांगे हैं वो 406 से अधिक जिलों के 3579 से अधिक ब्लॉक में PMBJK खोलने के लिए मांगे हैं. आपके जिले में केंद्र खिलेगा या नहीं आपको पूरी लिस्ट janaushadhi.gov.in पर मिलेगी.
आवेदन कौन कर सकता है
दोस्तों मोदी सरकार की इस योजना में कोई भी बेरोजगार नागरिक आवेदन कर सकता है. इतना ही नहीं प्राइवेट संगठन, तथा संस्थाएं भी इसके लिए आवेदन करवा सकती हैं. जबकि नीति आयोग के माध्यम से चयनित आकांक्षी जिलों के कोई भी नागरिक, महिला उद्यमी, विकलांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदनकर्ता के साथ-साथ पूर्वोत्तर, हिमालयी, तथा द्वीप प्रदेश के लोगों को अलग इंसेटिव भी दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए बी.फार्मा या डी. फार्मा में से एक डिग्री होना बहुत जरूरी है. अगर नागरिक या कंपनी के पास खुद ये योग्यता नहीं है तो उनको किसी ऐसे नागरिक को नौकरी पर रखना होगा जो डिग्री धारक हो, क्योंकि केंद्र की आखिरी मंजूरी मिलने के समय डिग्री के साक्ष्य जमा करने जरूरी हैं.
आवेदन की फीस क्या है
मित्रों इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ 5,000 रुपये की नॉन-रिफेंडबल फीस भी देनी होती. हालांकि नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों के किसी भी नागरिक , महिला उद्यमी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदनकर्ता के साथ-साथ पूर्वोत्तर, हिमालयी, द्वीप प्रदेश के आवेदकों को ये फीस नहीं देनी होती है.
स्पेशल इंसेंटिव कितना मिलेगा
दोस्तों नीति आयोग के द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों के किसी भी नागरिक , महिला उद्यमी, विकलांग , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदनकर्ता के साथ-साथ पूर्वोत्तर, हिमालयी, द्वीप प्रदेश की कैटेगरी के आवेदनकर्ता हैं, तो सरकार की तरफ से आपको 2 लाख रुपये का इंसेंटिव भी मिलेगा. इसमें 1.50 लाख रुपये तक फर्नीचर और फिक्सचर के होंगे. जबकि लगभग 50,000 रुपये laptop , प्रिंटर, स्कैनर और इंटरनेट आदि के लिए मिलेंगे. ये एक बार मिलने वाली ग्रांट ही होगी.
इस योजना के लिये क्या क्या चाहिये
दोस्तों अगर आप PMBJK को खोलना चाहते हैं तो आपके पास लगभग 120 वर्ग फुट की जगह होनी जरूरी है. ये जगह किराये की या खुद भी हो सकती है.
कितनी कमाई होगी
दोस्तों PMBJK चलाने वालों को हर दवाई की बिक्री पर उसकी एमआरपी (टैक्स हटाने के बाद) पर 20% का लाभ मिलेगा. इसके अलावा अगर कोई भी उद्यमी फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) से खरीद कर सकता है तो उसे उसकी माह की खरीद के 15% के बराबर इंसेटिव मिलता है . इसके लिए महीने की सीमा 15,000 रुपये होगी, जबकि ज्यादातर सीमा 5 लाख रुपये ही है.
निश्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक बहुत ही अच्छे बिजनेस के बारे में बताया है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद….
ये भी पढ़ें –
साल में 10 से 12 लाख रुपये कमा सकते हो इस कारोबार से
Crytocurrency आपको बना सकती है अमीर