LED बल्ब बनाकर कमाएं लाखों रुपये महीना
दोस्तों एलईडी बल्ब (LED Bulb) बनाने का कारोबार बहुत सरल है तथा इसमें अधिक जगह की भी बिल्कुल भी आवश्यक्ता नहीं पड़ती है. इस लिये एलईडी बल्ब का कारोबार बहुत आसानी से आप लोग घर से ही कर सकते हो. भारत सरकार भी लोगों को ये कारोबार करने के लिए प्रोत्साहन करती है.
- बहुत से संस्थान देते हैं LED बल्ब बनाने के लिये ट्रेनिंग
- भारत सरकार देगी LED कारोबार पर छूट
Business Tips: दोस्तों लगभग हर व्यक्ती अपना कारोबार करने का ख्वाब देखता ही है. हालांकि कारोबार स्टार्ट करने में लगने वाले खर्च (Investment), और जगह की कमी जैसे कारणों से अधिकतर लोगों का ये ख्वाब अधूरा ही रह जाया कर्ता है. अगर सही से जानकारी की जाए तो ऐसे में बहुत से कारोबार हैं, जिनको घर से ही start कर सकते है और अधिक खर्च की भी जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ती है. अपने घर में ही LED को बनाने का कारोबार ऐसा ही business tips है. इसे मात्र 50 से 60 हजार रुपये लगाकर ही स्टार्ट कर सकते हो और हर महीने लाखो रुपये की कमाई कर सकते हैं.
इस कारोबार पर सरकार करती है मदद
दोस्तों एलईडी बल्ब (LED Bulb) का कारोबार बहुत सरल है और इसमें बहुत जगह की भी जरूरत नहीं होती है. इस कारण एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस आसानी से आप घर से ही शुरू कर सकते हैं. सरकार भी लोगों को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित करती है. एलईडी के बिजनेस में तो सरकार से सब्सिडी भी मिल जाती है. इस तरह एलईडी बल्ब बनाने का काम 50 हजार रुपये लगाकर घर से ही शुरू किया जा सकता है. इसमें रॉ मटीरियल्स की लागत भी शामिल है.
हर महीने इतना होती है कमाई
दोस्तों एक एलईडी बल्ब बनाने में लगभग 45 रुपये की लागत आ जाती है. मार्केट की बात करें तो 50 रुपये में बने इस LED बल्ब को 100 रुपये में असानी से बेचा जा सकता है. इसका मतलब है कि यह कारोबार लागत का डबल पैसा दे देता है. आप मान लीजिए कि आप लोग एक दिन में 150 बल्ब बना देते हैं. लागत तथा बाजार में बिक्री की कीमत को देखा जाए तो हर एलईडी पर 50 रुपये की मुनाफा हो जाती है. इस तरह आप लोग एक दिन में ही 7500 रुपये असानी से बचा सकते हैं. महीने की बात करें तो यह बचत लगभग 2 लाख की हो सकती है. आपको इसके लिए बस बाजार तलाश करने की जरूरत होती है.
बहुत सी कंपनी देती है ट्रेनिंग मित्रों एलईडी बल्ब का कारोबार करने के लिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बहुत से संस्थान ट्रेनिंग देते हैं. स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्ब कारोबार की ट्रेनिंग अच्छे से दी जाती है. led बल्ब बनाने वाली कंपनी भी बहुत लोगों को training ऑफर करती रहती हैं. इसकी ट्रेनिंग में ये बताया जाया कर्ता है कि एलईडी और pcb के बारे में अधिक से अधिक चीजें बताई जाती हैं. ट्रेनिंग में एलईडी का ड्राइवर, फिटिंग, टेस्टिंग, मटीरियल्स की buying , marketing , सरकार सब्सिडी इत्यादि के बारे में अधिक जानकारी बतायी जाती है.
गाँव में ज्यादा रहती है डिमांड
एलईडी बल्ब बनाने का कारोबार शुरू करने के बहुत से फायदे हैं. क्युकी इनकी रोशनी बहुत अच्छी होती है और बिजली की खपत भी काफी कम हो जाती है, इसी कारण इसकी मांग काफी अधिक है. यह बल्ब शीशे का बिल्कुल नहीं बल्कि प्लास्टिक का ही है. इसी कारण यह मजबूत होता है. सीएफएल (CFL Bulb) की तुलना में ये न केवल मजबूत होते हैं, बल्कि इनकी आयु भी अधिक होती है. Led बल्ब की लाइफ के बारे में ये माना जाता है कि ये 50 हजार घंटे से अधिक चलते हैं. वहीं CFL बल्ब करीब 8 हजार घंटे ही चलते हैं. इसी कारण से एलईडी बल्ब की मांग शहरों से लेकर गांवों तक अधिक रहती है.
निष्कर्षतो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस के बारे में बताया है आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद….
ये भी पढ़ें
गर्भवती महिला खाए गुलकंद होंगे ये फ़ायदे
साल में 10 से 12 लाख कमा सकते हो इस कारोबार से