Mahindra Scorpio z101
दोस्तों महिन्द्रा एंड महिंद्रा ने न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो, कोडनेम Z101 को एक दम नए ‘स्कॉर्पियो-एन’ के लुक में भारत की जनता के सामने लाने की तैयारी पूरी कर ली है. “SUV को बिग डैडी” के रूप में बताया गया, और न्यू स्कॉर्पियो को 27 जून 2022 को आने की तैयारी में है. बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 4×4 ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की योजना है.
दोस्तों मौजूदा स्कॉर्पियो जो पिछले कुछ दशकों में फेमस हो चुकी है, ‘स्कॉर्पियो क्लासिक’ के रूप में आती रहेगी. महिंद्रा ने यूट्यूब वीडियो में कैप्शन के साथ जारी कर दिया है, “द ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन 27 जून 2022 को आने वाली है”.
बिग डैड SUV लॉन्च
मित्रों महिंद्रा ने 2022 स्कॉर्पियो का टीजर वीडियो निकालते हुए उसे बिग डैडी ऑफ SUV की टैग लाइन दी गयी है. Company ने न्यू स्कॉर्पियो एन के साथ बहुत सारे नए तथा एडवांस्ड फीचर्स भी जोड़े हैं जो इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले पूरी तरह बदल देते हैं . महिंद्रा एंड महिंद्र में ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने ये भी कह दिया है कि “स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक trademark मॉडल बन चुका है जिसने इस कैटेगिरी की पहचान बन गयी है एवं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ये एक आइकॉनिक ब्रांड बन चुका है बिल्कुल नई स्कॉर्पियो एन फिर SUV सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बन जाएगी. नई स्कॉर्पियो के जरिए कस्टमर को वर्ल्ड क्लास के प्रोडक्ट एवं बेहतरीन अनुभव देने का हमारा ध्येय भी पूरा हो जाता है.”
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प
दोस्तों नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ पेट्रोल एवं डीजल दोनों तरह के इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिनको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से full लैस किया जा चुका है. इसके अलावा न्यू SUV को 4 * 4 ऑप्शन के साथ भी लाया जाएगा. 2020 और 2021 में आने वाली नई महिंद्रा थार एवं नई एक्सयूवी700 की तर्ज पर 2022 स्कॉर्पियो एन के भी कस्टमर की भारी मांग मिलना बिल्कुल तय माना जाता है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो न्यू स्कॉर्पियो N पर लंबी वेटिंग भी देखने को मिलने वाली है क्योंकि सप्लाई चेन तथा सेमीकंडक्टर चिप दिक्कत अब तक ऑटो इंडस्ट्री पर बना हुआ दिख रहा है, ऐसे में डिमांड के हिसाब से भरपाई मेंआने का अनुमान भी लगाया जा सकता है.
New Scorpio सपोर्ट लुक
अब न्यू Mahindra Scorpio N चारों तरफ से स्पोर्टी लुक देती है. इसकी बॉडी लाइन बेहद कर्वी हो रहीं है. वहीं दोस्तों विंडो के साथ जाने वाली क्रोम फिनिश इसको प्रीमियम लुक भी दे रहीं है कार के फुट रेस्ट के पास की एरिया में भी क्रोम टच दे दिया गया है.
और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 2022 की सबसे बड़ी लॉन्च यानी कि Mahindra Scorpio N का न्यू टीजर लॉन्च कर दिया है. जी हां, कंपनी ने शुक्रवार को officially ये बता भी दिया है कि आखिर कौन है Big Daddy of SUVs. इस teaser में कार के look से जुड़ी बहुत सी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.
LED लैम्प के साथ
अब नई Mahindra Scorpio N में एलईडी front लैम्प , सी-शेप एलईडी डीआरएल एवं एलईडी फॉग लैंप भी मिलेगी वहीं कार के बैक में ब्रेक लाइट को डोर पर दिया गया है, और टेल लाइट भी सी-शेप में दी गयी है.
जबरदस्त इंटीरियर
मित्रों जहां तक इंटीरियर की बात आती है, तो बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक बहुत बड़ा टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, तथा एक colorfull सेंट्रल मिड के साथ एक digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस charger , डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल , ऐप्पल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो, इनर ऑटो-डिमिंग तथा रियर-व्यू मिरर, एंड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी तथा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे शानदार फीचर मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :-
Google pixel 6a भारत में जल्दी होगा लॉन्च
Tata nexon ev max के फीचर जानिये
Credit card kya और जानिये इसके ईस्तेमाल