Mahima chaudhary को हुआ कैंसर
मित्रों मशहूर टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल (Chhavi Mittal) के बाद बॉलीवुड की फेमस अदाकारा महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को भी ब्रेस्ट का कैंसर (Breast Cancer) से दुखी होने की न्यूज सामने आ चुकी है. ये खबर मशहूर ऐक्टर अनुपम खेर ने वीडियो के माध्यम से दी है. दोस्तों अनुपम खेर ने जो वीडियो डाला है, उसमें महिमा चौधरी ने ये कहा है कि उनको ब्रेस्ट कैंसर के बिल्कुल भी लक्षण नहीं दिखे थे, लेकिन रेगुलर जांच के चलते कैंसर सेल्स का पता लग गया था। डॉक्टर की बात मानकर सही वक़्त पर कैंसर के सेल्स को हटा दिया गया है और इस प्रकार बीमारी को बढ़ने से रोक दिया गया.
दोस्तों बायोप्सी में कैंसर के सेल्स सामने बिल्कुल भी नहीं आए थे. पर महिमा चौधरी ने सेल्स को बाहर निकलवाने का ही सोच लिया. फिर इसके बाद उनके सेल्स की बायोप्सी भी करी गई और पता चला कि कुछ बड़ी सेल्स कैंसर का मुख्य रूप ले रहीं थीं. डॉक्टरों ने महिमा चौधरी को ये बताया कि सही समय पर पता चलने से या फिर नियमित जांच करवाने से बीमारी को जल्द सही करने में सहायता मिल जाती है.
दोस्तों चौंकने वाली बात तो ये है कि महिमा चौधरी ने इस के बारे में किसी को बिल्कुल भी नहीं कहा था। जब दोस्तों एक दिन किसी काम से अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को कॉल करी तो, अनुपम को ये पता चला. अनुपम खेर ने दोस्तों इस छोटे वीडियो को अपने official इंस्टाग्राम पर शेयर कर ये बात बता दी कि महिमा चौधरी अब कैंसर से बाहर निकल चुकी हैं. और अनुपम खेर की फिल्म की शूट भी कर रही हैं.
हर स्त्री को इससे सीख मिली
मित्रों डॉक्टर ये मानते हैं कि कैंसर के मामले में दोस्तों अगर कोई भी संकेत आपको मिल जाता है तो सही समय पर इलाज शुरू हो सकता है, और बीमारी का सही समय पर इलाज भी संभव हो जाता है. महिमा चौधरी ने ये भी बताया है कि वो हर वर्ष जांच करवाती हैं तथा इसी कारण से इस कैंसर की जल्दी पहचान हो पायी थी और सही इलाज हो पाया था. दोस्तों अगर आप लोग भी ब्रेस्ट में किसी भी प्रकार के निशान या फिर गांठ महसूस करती हैं, तो आप लोगों को लोगों को डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए। और इसके अलावा सही वक़्त पर जांच कराते रहना जरूरी है.
सही वक़्त और सही decision से मिली जीत
मित्रों महिमा चौधरी की एक रिपोर्ट में कैंसर आया ही नहीं था पर बायोप्सी में थोड़े सेल्स में कैंसर की बात सामने आयी थी. उनको निकलवाने के लिए डॉक्टरों की टीम ने महिमा चौधरी से बात की. महिमा चौधरी ने ये एकदम सही और सटीक फैसला करते हुए उसको निकलवाने के लिए हां कर दिया. दोस्तों इसका सबसे बड़ा बेनिफिट ये हो गया कि उनके सभी कैंसर सेल्स को बाहर कर दिया गया और अब कभी शायद ही दोबारा ये खतरा हो.
महिमा ब्रेस्ट कैंसर Viral video
ब्रेस्ट कैंसर होता क्या है
दोस्तों ब्रेस्ट कैंसर जो है वो ब्रेस्ट टिश्यू में हो जाता है. यह इस कारण होता है जब ब्रेस्ट के सेल्स बढ़ जाते हैं तथा नियंत्रण से बाहर चले जाते हैं, और इसी से ऊतक यानी tumer का एक द्रव्यमान बन जाता है. दूसरे कैंसर के मुकाबले, ब्रेस्ट कैंसर जल्दी फैल जाता है और ब्रेस्ट के इधर उधर के टिश्यू में तेजी से फैल सकता है. इसे मेटास्टेसिस भी कहा जाता है.
ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य लक्षण
- ब्रेस्ट का शेप एक दम बदल जाना.
- एक गांठ, जो लगभग मटर की तरह छोटी हो सकती है.
- ब्रेस्ट या फिर आप लोगों के अंडरआर्म में गांठ या मोटा हो जाना .
- दोस्तों ब्रेस्ट या फिर निप्पल की स्किन का रंग बदल जाना.
- ब्रेस्ट ये फिर निप्पल की स्किन का लाल हो जाना.
- मित्रों आप लोगों की त्वचा के नीचे कुछ पत्थर के जैसा टाइट होना.
ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बचा जा सकता है
Cleve and clinic के मुताबिक, यह 56 वर्ष की स्त्री में आम हो जाता है. और ये जेनेटिक होता है एवं वैसे भी हो जाया कर्ता है. मोटापा, smoking, drinking, रेडिएशन के संपर्क में आने से, थेरेपी आदि के कारण से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है. आप लोग सही ढंग से समय समय पर मैमोग्राम करवाते रहे. आप हर वर्ष इसे करा सकती हो. बीस वर्ष की आयु के बाद हर माह ब्रेस्ट की जांच अवश्य करवाते रहें. 20 वर्ष की आयु के बाद हर 3 वर्ष में कम से कम लगभग एक बार, और 40 वर्ष की आयु के बाद हर वर्ष अपने ब्रेस्ट की जांच करवाती रहिए.
Disclaimer :- इस आर्टिकल में बताये गये तरीक़ों व दावों की factzones.com पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में बताया गया है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :-
Aamir Liaquat Hussain की कैसे हुयी मौत
Mithali Raj ने ले लिया सन्यास अखिर क्यों