Lulu Mall Lucknow: दोस्तों यूपी के एक बड़े मॉल में नमाज पढ़ने की खबर बहुत ही बड़े चर्चाओं का विषय बन चुकी है. और यह खबर दोस्तों लखनऊ में बने एक नए शॉपिंग मॉल LULU की है जिसका उद्घाटन 11 जुलाई को योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया यह मॉल दोस्तों लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बताया जाता है. और इस मॉल के जो मालिक है युसूफ अली वह दुबई के बहुत बड़े कारोबारी हैं. बिजनेसमैन युसूफ अली का नाम दुनिया के अरबपति लोगों में आता है. और तो चलिए हम आपको बताते हैं युसूफ अली कौन है और किस चीज का कारोबार करते हैं.
लुलु कंपनी की नेटवर्क 4 पॉइंट 7 billion-dollar रुपए है और दुनिया के 22 देशों में इनका कारोबार चलता है.
यूसुफ की कंपनी LULU INTERNATIONAL का नेटवर्थ 4.7 बिलियन डॉलर है. और और दोस्तों इनका कारोबार अमेरिका और यूरोपीय देश मिलाकर लगभग 22 देशों में इनका कारोबार चलता है. लुलु कंपनी का हेड क्वार्टर अबू धाबी में स्थित है और इनके 193 स्टोर पूरी दुनिया में खुले हुए हैं. दोस्तों युसूफ अली का लुलु मॉल राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में लगभग 11 एकड़ में बना हुआ है. और यह कहा जाता है कि कंपनी ने इसमें लगभग 2000 करोड रुपए खर्च किए हैं.
युसूफ अली ने दुबई के रिटेल मार्केट का बदल दिया लुक
युसूफ अली का मूल रूप से जन्म भारत के केरल में 1955 में हुआ था और शुरुआती कुछ पढ़ाई करने के बाद 1973 में यूसुफ अली दुबई चले गए थे. जहां उनके चाचा अब्दुल्ला रहा करते थे और अब युसूफ अली लुलु ग्रुप के चेयरमैन है. दोस्तों अपने फैमिली कारोबार को ज्वाइन करने के बाद 1990 में युसूफ अली ने लुलु हइपरमार्केट की स्थापना की और यह दोस्तों वही वक्त था जब दुबई रिटेल मार्केट को एकदम चेंज कर रहा था. लोग यह भी बताते हैं कि यूसुफ अली ने दुबई के रिटेल मार्केट का एकदम क्लेवर ही बदल कर रख दिया. अपने फैमिली बिजनेस को करने के बाद यूसुफ अली ने यूरोप और अमेरिका से फ्रोजन प्रोडक्ट का व्यापार करना शुरू किया. और उसके बाद इन प्रोडक्टों को न सिर्फ दुबई में बल्कि अन्य देशों में भी युसूफ अली ने बेचना शुरू किया.
दुनिया भर में कितने मॉल ऑपरेटर करता है लुलु कंपनी
1980 में दोस्तों लुलु इंटरनेशनल कंपनी दुबई में रिटेल मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरी थी. लुलु कंपनी दोस्तों मिडल ईस्ट के हाइपरमार्केट और सुपर मार्केट का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. खाड़ी देशों में यह खालिदिया मॉल, अल राहा मॉल, अल वाहदा मॉल, मुशरिफ मॉल, मदिनद मॉल, माजयाद मॉल, रामली मॉल, आरएके मॉल, अल फोओ मॉल, अल खोर मॉल, रियाद एवेन्यु मॉल इन नामों से अपने माल चलाते हैं.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.