Laal Singh Chaddha : आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), चैतन्य अक्किनेनी (Chaitanya Akkineni) और मोना सिंह (Mona Singh) की मूवी लाल सिंह चड्ढा Laal Singh Chaddha की रिलीज होने का बस कुछ ही समय बाकी है। एक तरफ इस मूवी को बाय काट दिया जा रहा है. तो दूसरी तरफ दोस्तों आमिर खान के चाहने वाले इस मूवी के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड बैठे हुए हैं। और आमिर खान इसको लेकर काफी तनाव में है और इसी के चलते इस मूवी का रिव्यू (Laal Singh Chaddha First Review) सामने आ गया है। तो क्या दोस्तों इस रिव्यु के हिसाब से हमें मूवी देखना चाहिए.
लाल सिंह चड्ढा’ का पहला रिव्यु क्या है
दोस्तों ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने इस मूवी को मास्टरपीस कहा है। उमर संधू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखते हैं. ‘कुल मिलाकर लाल सिंह चड्ढा एक मास्टरपीस है। एक ऐसी मूवी है जो दिलो और दिमाग को छूकर निकलती है। जो हिंदी सिनेमा में आपके आत्मविश्वास को उजागर करती है और यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बहुत ही लंबे समय से आने वाली फिल्मों में सबसे सुपर फिल्म लाल सिंह चड्ढा होने वाली है. और आने वाले समय में इस मूवी को याद किया जाएगा.
बड़ी ब्लॉकबस्टर है लाल सिंह चड्ढा
संधू अपने पोस्ट के माध्यम से यह भी लिखते हैं कहते हैं कि आमिर खान ने बहुत अच्छे से किरदार निभाया और अभी तक जितने भी किरदार आमिर खान ने निभाया है उनमें सबसे बेहतर है. उन्होंन सबका दिल भी जीत लिया है और करीना कपूर ने भी अच्छा काम किया है। नागा चैतन्य और मोना सिंह शैतान भी बहुत खूबसूरत है। ये एक श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर है।’ उमैर संधू इस मूवी को 4 स्टार देते हैं। संधू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है ये मूवी
आपको पता होना चाहिए कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की एक मशहूर मूवी फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का इंडियन वर्जन है।’लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर, मोना सिंह तथा नागा चैतन्य भी हैं। लाल सिंह चड्ढा मूवी को देश के लगभग 100 जगहों पर शूट किया गया है. आमिर खान से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मूवी को अपने 12 साल दिए हैं अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त के दिन भारत के सिनेमाघरों में आ जाएगी.
आमिर खान ने फिल्म के बॉयकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी
बीते कुछ समय से बहुत सारी फिल्मों का सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ही किया गया है। आमिर खान बताते हैं कि “‘बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाए जाने से मैं खुद को बहुत ही ज्यादा परेशान और दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोग अपने दिल से ऐसा कर रहे हैं वह कहते हैं कि मैं एक भारतवासी हूं और भारत को बहुत पसंद करता हूं। कुछ लोग सिर्फ ऐसा मानते हैं. लेकिन यह सच में बिल्कुल सही है मैं अपने देश से बहुत ही ज्यादा प्रेम करता हूं। अगर कोई व्यक्ति गलत सोचता है तो यह दुर्भाग्य की बात है। मैं सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है आपको हमारी फिल्म देखना चाहिए.
करीना कपूर ने बॉयकॉट को बिल्कुल भी सीरियस नहीं लिया
लाल सिंह चड्ढा के बाई कार्ड के बारे में करीना कपूर ने इंडिया टुडे को यह बताया है कि आजकल हर कोई बोल सकता है और इसका हक भी रखता है बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर अपनी बात रख सकते हैं. तो अगर ऐसा होता है कोई बॉयकॉट करता है तो हम सभी को इस को इग्नोर करना भी सीखना होगा। वरना आप लोगों को अपनी जिंदगी जीना बहुत ही मुश्किल लगने लगेगा. मैं ऐसी चीजों को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लेती। मैं वो पोस्ट करती हूं, जो मैं करना चाहती हूं। ये एक फिल्म है, जो रिलीज होने वाली है और इस पर सभी की अपनी अलग राय होगी। अगर यह फिल्म अच्छी होगी तो सबसे आगे निकल जाएगी। हमारा यह मानना है कि अगर आपकी फिल्म अच्छी है तो वह हर चीजों का सामना कर सकती है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.