Table of Contents
पंत में धोनी की झलक
दोस्तों ऋषभ पंत की कप्तानी ने सही मायने पर कुलदीप यादव की वापसी में काफी बड़ी भूमिका है। इस स्पिनर गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान में महेंद्र सिंह धोनी की झलक भी नजर आती है। ipl के मौजूदा सीजन 2022 में कुलदीप यादव ने अब तक 13 विकेट लिये हैं। कुलदीप का कहना है कि , ‘विकेट के पीछे पंत, धोनी के कैरेक्टर की झलक दिखा रहे हैं। वह अच्छी तरह इनका मार्गदर्शन भी करते हैं और मैदान पर धैर्य से रहते हैं। स्पिनर गेंदबाजों की सफलता में विकेटकीपर का बड़ा हाथ होता है। आईपीएल में मेरे प्रदर्शन का श्रेय पंत को भी जाता है।’ नाइट राइडर्स के साथ 2014 से 2021 तक खेलने वाले खिलाड़ी कुलदीप यादव ने कहा, ‘जब आपको स्वयं को बताने करने की आज़ादी मिलती है तो आप सभी चीजों का आनंद उठाना शुरू कर देते हैं।’ कुलदीप ने कहा, ‘जब मैंने अपने पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान रिकी (पॉन्टिंग) से बात की थी तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर्ता हूं
क्या बोले मूडी
अपने पहले मैचों में हार झेलने के बाद लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद सनराइजर्स की सफलता का थोड़ा श्रेय हेड कोच टॉम मूडी ने प्लेयर की भूमिका को लेकर स्पष्टता को दे दिया है।
मथीशा ने कहा
दोस्तों श्रीलंका के फास्ट बोलर मथीशा पथिराना ने बताया है कि फैंस को उनकी तुलना दिग्गज मलिंगा से बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 19 वर्षीय मथीशा ने अलग गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रसिद्धि हासिल की है उनके पास एक स्लिंग ऐक्शन भी है, जो श्रीलंका के भूत पूर्व पेसर लसिथ मलिंगा के समान है।
ये भी पढ़ें :-
Aaron finch के बारे में अद्भुत जानकारी
Cricket के बारे में 20 अद्भुत जानकारी