Jio Fiber दोस्तों जिओ फाइबर ने वायरलेस ब्रॉडबैंड सेगमेंट में शायद देर से इंट्री करी हो पर दोस्तों बिल्कुल मोबाइल की तरह ही जियो ने ब्रॉडबैंड में भी तहलका मचा कर रख दिया है. ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में दोस्तों जो कंपनियां टॉप पर थी जैसे कि एयरटेल, बीएसएनएल, एमटीएनएल बिल वगैरह जिओ ब्रॉडबैंड ने इन की बैंड बजा दी है.
जिओ वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस में है नंबर एक पर
दोस्तों कंपनी की बात करी जाए तो कंपनी कहती है कि शहर में यूज होने वाले वायर लाइन ब्रॉडबैंड में से 80% यूजर जिओ फाइबर की तरफ आकर्षित हो गए। इस वक्त दोस्तों जिओ फाइबर नंबर एक पर चल रहा है और ट्राई ने भी कुछ इसी प्रकार की आंकडे दिए हुए हैं.
वायरलेस सर्विस में भी है एक नंबर पर
अगर दोस्तों वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस की बात करी जाए तो दोस्तों 50 परसेंट से अधिक मार्केट शेयर के साथ जिओ फाइबर वायरलेस ब्रॉडबैंड में भी नंबर 1 पर है। और इसकी डाटा खपत भी भी सबसे आगे है.
अगर डाटा खपत की बात की जाए तो दोस्तों जियो तमाम बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों से कोसों आगे निकल चुका है. दोस्तों जियो के पास से 60% से अधिक डाटा खपत मौजूद है जो कि वीआई और एयरटेल के टोटल शेयर से ज्यादा है. दोस्तों केवल जिओ नेटवर्क पर भी हर महीने ग्राहक लगभग 21 जीबी का डाटा खर्च कर देते हैं. और वही दोस्तों अगर वॉइस कॉलिंग की बात की जाए तो हर महीने एक ग्राहक 1000 से अधिक कॉल करता है.
इसी वर्ष के दोस्तों जो पिछली तिमाही थी उसके नतीजे यह बताते हैं कि दोस्तों जियो यूजर प्रतिमाह प्रति यूजर रेवेन्यू ₹176 तक पहुंच चुका है। रिलायंस जिओ का वर्ष 2022 और 23 का पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ की वार्षिक आधार पर लगभग 24% बेहतर 4,335 करोड़ रुपये हो गया है। 5G की भी हो रही है टेस्टिंग.
Jio ने कह दिया है कि कंपनी दिल्ली, लखनऊ, नवी मुंबई, मरीन ड्राइव मुंबई, जामनगर (गुजरात), चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद और बंगलुरु जैसे इलाक़ों में 5G की टेस्टिंग पूरी करने वाली है.
यह भी बात है कि दोस्तों vodafone-idea और भारतीय Airtel ने अभी अपने पहले तिमाही के नतीजे तक घोषित नहीं किए इसलिए दोस्तों इन दोनों कंपनियों के नतीजे आने का भी इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.