Izrael Facts in Hindi : हमारे देश के प्रधानमंत्री जिस देश इसराइल गए थे वहां की बातें और वहां के कुछ ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में आज तक आप लोग नहीं जानते हैं और ऐसी बातें हैं कि उसके आगे इसका कोई सानी ही नहीं है. और यहां के बहुत ही अजीबोगरीब और रोचक कानून है। अगर इस देश के बारे में बात करी जाए तो यह देश काफी छोटा है. लेकिन इस देश में कुछ ऐसी शक्ति और ऐसी अद्भुत बातें हैं जो आपके लिए जानना काफी जरूरी है. तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को इसराइल देश के बारे में बेहद ही अमेजिंग और रोचक बातें बताइए.
इजरायल की जनसंख्या
दोस्तों यह देश विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या मात्र 8500000 है। यानी कि मान लीजिए कि भारत के बेंगलुरु शहर की जितनी आबादी है इतनी आबादी पूरे इजराइल देश की है. दोस्तों इजराइल देश फिलिस्तीन से टूटकर बना था 19वीं सदी तब दोस्तों फिलिस्तीन में 3% यहूदी 10% ईसाई और 87% मुस्लिम लोगों की आबादी थी. दोस्तों सन 1900 में यहूदियों ने एक अलग राज्य की मांग करी थी.
भारत से संबंध
दोस्तों इजराइल विश्व का 100 वां सबसे छोटा देश माना जाता है. दोस्तों अगर आपको बता दें तो आप चौक जायेंगे कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में इजरायल जैसे 19 देश बन जाएंगे. इसराइल के अंदर इस वक्त तकरीबन 74 फ़ीसदी आबादी यहूदियों की है और यहां पर अगर गैर यहूदियों की बात करी जाए तो यहां पर ज्यादातर गैर यहूदी अरब देश के रहते हैं. हमारे देश में यहूदियों की आबादी मात्र 6 हजार है और पश्चिम बंगाल और उत्तर के राज्यों में कुछ यहूदी रहते हैं.
नागरिकता पर बनाया अनोखा कानून
दोस्तों विश्व में यह इकलौता ऐसा देश है जहां पर बच्चे के जन्म लेते ही उसको इजराइल देश की नागरिकता दे दी जाती है। चाहे बच्चा वह किसी भी देश में क्यों न जन्मा हो. और सबसे बड़ी छूट यह दे दी गई है कि यहूदी किसी भी देश में क्यों ना हो वह कभी भी आकर इजराइल में रह सकते हैं. इसको दोस्तों आप इस तरीके से समझिए कि इजराइल का बच्चा भारत में क्यों ना जन्म ले बच्चे के जन्म लेते ही उसको नागरिकता दे दी जाती है इजराइल की.
इजरायल और फिलिस्तीन विवाद
दोस्तों फिलिस्तीन देश पर ब्रिटेन राज के दौरान ब्रिटेन के द्वारा फूट करो और राज करो की नीति अपनाई और यहूदियों के लिए एक अलग देश की मांग की। और दोस्तों 1948 में जब फिलिस्तीन का बंटवारा हुआ तो इजराइल देश का जन्म हुआ पर दोस्तों आज भी फिलिस्तीन और इजराइल का यह विवाद पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है.
इजराइल का संविधान
दोस्तों इसराइल एक लोकतांत्रिक देश है लेकिन ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की तरह यहां पर कोई भी लिखित संविधान मौजूद नहीं है. दोस्तों यहां पर सुविधा और परंपरा के मुताबिक ही नियमों को बनाया और बदला जाता है.
इजराइल की भाषा के नियम
दोस्तों इजरायल की भाषा का नाम हिब्रू है जोकि बाइबल किताब की भाषा है। और यह भी कहते हैं कि हिब्रू ही इकलौती ऐसी भाषा है जिसका फिर से जन्म हुआ। अरबी और उर्दू इजराइल की सरकारी भाषा है. और यहां पर हिब्रू को उर्दू की तरह दाहिने सेवाएं की तरफ से लिखा जाता है। दोस्तों इसराइल की बोली में मराठी भाषा का भी थोड़ा बहुत तो उनसे माना जाता है.
बच्चों को भी आर्मी ट्रेनिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र 15 वर्ष की उम्र से ही इजराइल के बच्चों की आर्मी ट्रेनिंग शुरू की जाती है। और जैसे कोई बच्चा वहां पर हाई स्कूल पास कर लेता है तो उसे अनिवार्य रूप से यहां की आर्मी को ज्वाइन की करना पड़ता है। वह इस देश में रहने वाले हर लड़के को 3 साल और हर लड़की को 2 साल है सेना को देना अनिवार्य है। यह भी कहते हैं दोस्तों की इजराइल के हर घर में घातक हथियार मौजूद होता है। इस देश के हर परिवार के हर नागरिक को हथियार को चलाना सही ढंग से आता है. और यहां पर महिलाएं किसी भी प्रकार का पहनावा पहने लेकिन वह हथियार जरूर लेकर चलती है.
सबसे जबरदस्त दुश्मन
दोस्तों अगर किसी देश ने भी इसराइल को अपना दुश्मन बना लिया तो यह समझ लीजिए कि यह दुश्मन देश आप से बदला लिए बगैर आपको नहीं छोड़ने वाला। दोस्तों इस देश का यह मूल मंत्र ही है कि इसकी खुद कहता है कि अगर किसी ने हमारे देश के एक भी नागरिक को मारा तो हम उसके देश में घुसकर उसके लगभग 1 हजार से अधिक नागरिक को मार देंगे। और बिल्कुल सही यही बात सामने आई ऑपरेशन ब्लैक सितंबर के बाद इजरायल ने यह करके भी दिखाया.
महिलाओं की सेना
दोस्तों पूरे विश्व में इसराइल बहुत ही शक्तिशाली और बहुत ही ताकतवर देश में माना जाता है। और दोस्तों इजराइल में किसी भी महिला के लिए सेना में काम करना अनिवार्य होता है। सबसे बड़ी बात दोस्तों यह है कि आप जानकर यह बात जानना चाहिए कि मात्र 85 लाख आबादी वाले देश में 30 लाख से अधिक सैनिक मौजूद हैं। और इस देश में जितने मर्द सेना में होते हैं उतनी ही महिलाओं को सेना में रखा जाता है यानी कि 3000000 की सेना में 1500000 मर्द और 1500000 औरतें इनकी सेना में मौजूद है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.