ITC SHARE price – दोस्तों हमारे देश की FAST -MOVING CONSUMER GOODS से यानी कि एफएमसीजी की बहुत ही बड़ी कंपनी ITC का शेयर लगातार बढ़ता चला जा रहा है. और दोस्तों इस शेयर में इस साल 2022 में बहुत ही बढ़िया तेजी देखने को भी मिली है और बीते लगभग 1 हफ्ते से शेयर के अंदर 10% की बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. अगर दोस्तों कल के शेयर मार्केट की बात करी जाए तो यह शेयर लगभग ₹293 पर ट्रेड कर रहा था और जो आज लगभग ₹290 के करीब ट्रेड कर रहा है और साल 2019 के बाद आईटीसी के शेयर का सबसे ऊंचा लेबल यही है.
ITC को जान लीजिए
आईटीसी कंपनी दोस्तों कोलकाता BASED कंपनी है जिसकी उपस्थिति बहुत से बिजनेस में है जिसमें पैकेजिंग पेपर, बोर्ड, होटल का कारोबार, एफएमसीजी, स्पेशलिटी पेपर, एवं एग्री बिजनेस में ITC मौजूद है.
इसका कारोबार कैसा चल रहा है
दोस्तों आईटीसी का स्टॉक बीते कल को कुछ लगभग 2 फ़ीसदी की उछाल के साथ बीएससी पर ट्रेड करने वाला स्टॉक था. और यह लगभग ₹293 पर लगभग अपने 3 वर्ष का सबसे हाई लेवल बनाया है. इस कंपनी ने यानी कि आईटीसी ने पिछले बहुत सालों से बहुत धीमे-धीमे रफ्तार पकड़ी थी. और वर्ष 2022 में यह इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा है कि लगभग 32% की सबसे जबरदस्त उछाल के साथ आ चुका है. अगर बेंचमार्क इंडेक्स और सेंसेक्स ने इस वर्ष अभी तक 11% की गिरावट भी दी है.
मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर अपना भरोसा जताया
जल्द ही दोस्तों भी जून के ही महीने में मोतीलाल ओसवाल के द्वारा इस कंपनी के शेयर पर सबसे बड़ा भरोसा जताया गया था. और उन्होंने इसकी रेटिंग में बहुत ही अधिक सुधार भी कर दिया था. इसको दोस्तों BUY ON DEMAND की कैटेगरी में मोतीलाल ओसवाल ने रखा था. और मोतीलाल ओसवाल ने अपने एक नोट में आईटीसी के स्टॉक के लिए यह भी कहा था कि COVID महामारी भी जाने के बाद जो कंपनी है यह होटल के कारोबार में बहुत ही अच्छा सुधार देखने वाली है. और एफएमसीजी के क्षेत्र में जो COVID काल के बाद यानी कि दुगनी तेजी से चलने वाला है. और जो आईटीसी का सिगरेट का कारोबार है और जो हेल्थी आउटलुक मार्जिन बेहतर कैपिटल का एलोकेशन भी आईटीसी को दिखा देखने को मिलने वाला है. और आईटीसी के शेयर के लिए सबसे बढ़िया सेंटीमेंट यही बनने वाले हैं और अब इसका असर जो है वह ITC के STOCK पर दिखने वाला है.
क्यों आ रही है स्टॉक में तेजी
ITC के शेयरों में बढ़ते जाने का सबसे बड़ा कारण तो एक नहीं बल्कि कुछ मिले-जुले कारण है. आईटीसी की कंपनी ने जनवरी फरवरी और मार्च की तिमाही में बहुत ही अच्छे नतीजे का प्रदर्शन भी किया था. और इसमें इस कंपनी का NETWORTH लगभग 12% तक बढ़ गया था साथ ही दोस्तों 4195 करोड़ों रुपए इसका NETWORTH हो गया था. जबकि बीते साल जनवरी-फरवरी मार्च की तिमाही में इसका टोटल शुद्ध लाभ था लगभग 3755 करोड रुपए ही था. और वही दोस्तों इस तिमाही में इस कंपनी का जो है वह लगभग 15% से बढ़कर 17754 करोड़ हो गया है जो कि दोस्तों बीते वर्ष की एक तिमाही में 15404 करोड रुपए आया.
यह भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.