Table of Contents
Instagram Followers kaise badhaye
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को यह सिखाने वाले हैं कि आप लोग Instagram Followers kaise badhaye के बारे में. आज हम आप लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के 2022 के बहुत ही बेहतरीन और अमेजिंग तरीके बताने वाले हैं जो आपको एक Instagram user से एक बड़ा instagrammer बना देंगे.
दोस्तों आज के टाइम पर Instagram केवल एक सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि लोगों के लिए एक कारोबार का और ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म बन चुका है. लेकिन दोस्तों इन सब के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अकाउंट में बहुत से Followers का इकट्ठा होना. दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आखिर तक हम आप लोगों को रियल तरीके बताने वाले हैं. जिनसे आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2022 को सीख सकते हैं. और दोस्तों इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप लोग लाखों Followers अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ला सकते हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल कैसे बनाएं
Instagram Followers kaise badhaye दोस्तों यह कोई जादुई विज्ञान नहीं है कि आप लोग एक क्लिक पर बढ़ जाए .यह कि स्टेप बाय स्टेप तरीका होता है जिसे आप लोग फॉलो करके लाखों-करोड़ों Instagram followers पा सकते हैं. दोस्तों आप लोगों को एक बात पर ध्यान देना जरूरी होगा कि Instagram followers को बढ़ाने का कोई भी शॉर्टकट तरीका बिल्कुल भी नहीं है. यह एक बहुत ही लंबा प्रोसेस है जिसमें थोड़ा टाइम लग सकता है.
दोस्तों आप लोगों के पास चाहे एक पुराना अकाउंट हो या फिर आप लोग एक नया अकाउंट बना रहे हैं. उसे आप लोग पहले एक प्रोफेशनल लुक जरूर दीजिए. जिसके लिए आप लोग इन स्टेप्स को जरूर देख लीजिए.
1. अपने फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें.
2. अब नीचे प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करिए.
3. अब आपके सीधे हाथ पर 3 लाइंस दिख रही हैं आपको उन पर क्लिक कर देना है.
4. अब यहां नीचे आपको सेटिंग का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आप क्लिक कर दीजिए.
5. अब यहां पर आपको अकाउंट के अंदर सबसे नीचे अब यहां पर आपको अकाउंट के अंदर सबसे नीचे आप लोगों को स्विच टो प्रोफेशनल अकाउंट का एक ऑप्शन आ जाएगा अब आपको इस पर क्लिक कर देना है.
6. आप अपनी मनपसंद कैटेगरी को सेलेक्ट कर लीजिए.
7. अब नीचे आप देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल में एक प्रमोशन का ऑप्शन नया जोड़ दिया जाएगा.
यह देखकर अब आप लोग समझ लीजिए कि आपका Instagram Account प्रोफेशनल अकाउंट में तब्दील हो चुका है. और इस प्रमोशन के ऑप्शन के बाद ही आप लोग अपनी Instagram Account के किसी भी प्रोफाइल या फिर किसी भी पोस्ट को ऐड के जरिए प्रमोट कर सकते हैं. इसलिए आप लोग इन स्टेप्स को ठीक से फॉलो जरूर करेगा.
Instagram Followers kaise badhaye पैसे देकर और फिर फ्री में भी
Instagram Followers kaise badhaye यहां पर दोस्तों Followers बढ़ाने का सिर्फ एक ही तरीका हो सकता है. और वह है आपकी पोस्ट तथा प्रोफाइल की Reach को बढ़ा देना यानि कि आपकी जो पोस्ट है. और आपकी प्रोफाइल है वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. दोस्तों इस के 2 तरीके होते हैं नंबर 1 आप Paid promotion करा कर भी Instagram followers बढ़ा सकते हैं. और आप अपनी पोस्ट या फिर प्रोफाइल की Reach को बढ़ा सकते हैं और नंबर 2 है फ्री लेकिन लेकिन उससे पहले आप लोगों को अपना अकाउंट प्रोफेशनल बना लेना होगा. जो कि इससे ऊपर हमने आपको बता दिया कि आपको अपना अकाउंट प्रोफेशनल कैसे बनाना है जो कि शायद आप बना चुके हैं.
जानिये वह तरीके जिनसे आप Instagram Followers Kaise badhaye.
1. दोस्तों पहला तरीका यह है Instagram Followers kaise badhaye आप लोग paid promotion करा कर अपनी प्रोफाइल और अपनी पोस्ट को प्रमोट करके और जो आपकी पोस्ट है और प्रोफाइल है उसकी reach को बढ़ाकर यहां पर आप Instagram followers और लाइक बढ़ा सकते हैं.
2. दूसरा तरीका दोस्तों है Organic पोस्ट की reach बढ़ाने का मतलब होता है कि पोस्ट को बिना एडवर्टाइज किए बिना कोई भी पैसा लगाए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना और जब आपकी पोस्ट और आपकी प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाती है. तो उसमें से कुछ ना कुछ लोग आपकी पोस्ट को लाइक भी करते हैं. और आपके Instagram Account को फॉलो भी कर लेते हैं.
तो अब हम आपको Instagram Followers kaise badhaye दोनों ही तरीके आसान तरीके बताने वाले हैं. जिससे आप लोग बहुत ही तेजी से Instagram followers को जीरो से लाखों तक पहुंचा सकते हैं. चलिए जानते हैं Instagram Followers kaise badhaye के दो बेहतरीन तरीके जो बहुत ही organic हैं और इनमें कोई भी तरीके फ्रॉड नहीं है.
पैसे देकर Instagram Followers kaise badhaye
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आपकी पोस्ट और प्रोफाइल जितने अधिक लोगों के पास पहुंचेगी आपके फॉलोवर्स उतने ही ज्यादा बढ़ने लगेंगे दोस्तों इस का सिंपल सा तरीका है. कि आप पोस्ट की एडवर्टाइज करवाकर आसान और तेजी से अपने फॉलोवर्स बड़ा सकते हैं.
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपको इसमें लाखों हजारों रुपए लगाना होंगे advertising कराने के लिए आप लोग Instagram पर मात्र ₹100 से लेकर और आप 10000 या फिर ₹20000 तक लगा सकते हैं. जितना पैसा आप लगाएंगे उसी हिसाब से उतने यूजर्स तक आपकी पोस्ट या फिर आपकी प्रोफाइल पहुंचाई जाएगी. एडवर्टाइज हम लोगों को कैसे करना है नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताया है. आपको वह आप डिटेल से समझ लीजिए.
Instagram Followers kaise badhaye
1. दोस्तों से पहले आप लोगों को अपनी Instagram profile को खोल लेना है. और फिर उसके बाद आपको प्रमोशन का ऑप्शन दिख जाता है उस पर क्लिक कर देना है
2. आप लोग अपनी उस पोस्ट को सेलेक्ट कर लीजिए जिसको आप लोग ज्यादा पसंद करते हैं. आपको ज्यादा अच्छी लगती है या फिर जिसको आप promote करना चाहते है
3. क्योंकि दोस्तों अब आप लोगों को Follower’s को बढ़ाना है तो आप लोग more profile visit वाले ऑप्शन पर टिक कर दीजिए.
4. अब दोस्तों आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आप लोगों को अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना है. और ऑडियंस के प्रकार को सिलेक्ट करना है. ताकि आपकी पोस्ट सही ऑडियंस तक पहुंचाई जा सके.
5. आप लोगों को वह लोकेशन चुनना है. जहां पर आप अपनी पोस्ट को दिखाना चाहते हैं.
6. अब दोस्तों यहां पर आप लोग अपने एडवर्टाइजमेंट के बजट को चुनिए जितना ज्यादा आप लोगों का बजट होगा दोस्तों यहां पर उतना ही अधिक ऑडियंस आपकी पोस्ट तक आएगी और आपके फॉलोवर्स उतना ही अधिक बढ़ेंगे.
8. यह सारा कुछ करने के बाद आप लोग प्रीव्यू की जरिए आप अपने एड्स को देख सकते हैं. कि आपका ऐड्स कैसा दिखने वाला है.
9. Advertisement के लिए जो आप लोगों को पैसा ऐड करना होगा. उसके लिए आपको सारे ऑप्शन मिल जाते हैं पेटीएम नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड आप लोग जहां से भी चाहे वहां से आप लोग यहां पर है पैसे ऐड कर सकते हैं.
10. अब आप लोगों का पेमेंट हो गया अब आप का ऐड जो है वह रिव्यू किया जाएगा. उसके बाद उसको approval मिलेगा फिर बाद में ऐड शुरू हो जाएगा. अगर लोगों को आपका जो भी कांटेक्ट है वह पसंद आता है और जो है आपने अपनी ऑडियंस जो अपनी जनता जो है. वह सही से चुनी है तो तो लोग आपके अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर देंगे ताकि वह आपके और भी कॉन्टेंट को देख पाए.
Instagram Followers kaise badhaye दोस्तों पैसे देकर जो आप लोग Followers बढ़ाते हैं वह आपके काम के होते हैं और फिर जो आप फ्री वेबसाइट या फिर फ्री एप्लीकेशन से जो फॉलोअर्स आप पढ़ाते हैं वह कोई भी काम के नहीं होते.
दोस्तों यहां पर बहुत से लोग यह गलती भी कर देते हैं कि अपनी ही images को बहुत ही बढ़िया से एडिट करके ad में चलाने लग जाते हैं. और फिर यह सोचते हैं कि followers क्यों नहीं आ रहे.
आप लोगों को यह बिल्कुल ध्यान रखना है कि आपको ऐसा कांटेक्ट advertising कराना है जो लोगों के काम का हो जैसे कि कोई भी नॉलेज की बात आप बता रहे हैं. या फिर कोई भी Fact बता रहे हैं यह फिर ऐसी कोई जानकारी जो लोगों के काम की हो जिसमें ऑडियंस का इंटरेस्ट हो तो आप लोग ऐसा ही कॉन्टेंट advertising में चलाएंगे.
फ्री तरीके से Instagram Followers kaise badhaye
दोस्तों फ्री में Instagram पोस्ट की reach बढ़ाकर followers का बढ़ाना बहुत ही मुश्किल नहीं होता है. जितना कि लोग समझते हैं हर चीज का एक अपना प्रोसेस हुआ करता है. जिसको ठीक से अगर आप लोग फॉलो करते हैं तो आप जितने भी चाहे उतने Followers बना सकते हैं. दोस्तों इस तरीके की सबसे खास बात यह हुआ करती है कि इसमें कोई भी पैसा नहीं लगता और इसके साथ फॉलोअर्स भी आपको genuine मिलते हैं.
दोस्तों हम लोगों ने आप के लिए इंटरनेट से ऐसी ही seo expert के कुछ बेहतरीन रिसर्च के टिप्स निकाले हैं जो आपके Instagram followers बढ़ाने में मदद करेंगे.
Instagram Followers kaise badhaye एक्सपर्ट टिप्स
1. आप लोग अपनी Audience के लिए Giveaways जरूर किया करिए.
2. Instagram सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है इसलिए दोस्तों आप लोग रेगुलर तरीके से Reels Videos को डालते रहिए.
3. आप लोग और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते होंगे. आप अपने Instagram Account को उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कीजिए जो भी आपके फ्रेंड्स रिलेटिव्स उन अकाउंट पर है. उनको आप Instagram Account पर लाने की कोशिश कीजिए.
4. आप लोग अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बहुत ही अच्छे तरीके से सेटअप कीजिए. Instagram में एक बहुत ही अच्छा सा बायो लिखिए नाम भी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडिंग होना चाहिए.
5. आप लोग IGTV videos भी जरूर बनाया करिए Instagram पर दोस्तों Instagram videos का भी ऑप्शन होता है. इसमें आप लोग वीडियोस पोस्ट कर सकते हैं. Instagram videos काफी ज्यादा promote भी कर रहा है. इसलिए दोस्तों यह वीडियो वायरल होने के चांस ज्यादा रहते हैं.
6. अगर आपका कोई भी follower आपको कमेंट करता है. तो आप उसके कमेंट का रिप्लाई जरूर करें ऐसे में आपके फॉलोअर्स आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करेंगे.
7. आप लोग अपनी कैटेगरी से रिलेटेड जितने भी Instagram Account है. उनको फॉलो जरूर करें वह लोग आपको फॉलो बैक करेंगे तो आप की ऑडियंस भी बढ़ने लगेगी.
8. ऐसी वक्त के अनुसार Instagram Followers kaise badhaye में Instagram live stream वीडियो बहुत ही ज्यादा ऑडियंस तक फ्री में पहुंचाया जाता है. इसलिए अगर हो सके तो हफ्ते में एक या दो बार लाइव स्ट्रीम जरूर किया करें.
9. कोशिश करें कि ज्यादातर पोस्ट आप लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही करें.
10. ज्यादातर SEO एक्सपर्ट यही कहते हैं कि 6 से अधिक hashtags का प्रयोग करने वाली पोस्ट की reach Instagram कम कर देता है. इसलिए आप लोग ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा 6 hashtags का ही प्रयोग करें.
11. इमेज के मुकाबले दोस्तों वीडियोस पर अधिक व्यूज आ जाते हैं. इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा वीडियोस डालिए.
12. आप लोगों को अपनी डाली हुई पोस्ट में tag जरुर करिए जिनको आप tag करेंगे वह लोग आपको लाइक्स और कमेंट देंगे यह instagtmram के लिए एक सिग्नल होता है. कि इस पोस्ट में कुछ ना कुछ इंगेजिंग जरूर है.
13. ध्यान रहे कि दोस्तों शुरू के दिनों में आप लोगों को पोस्ट रोजाना करना है. जो आप लोगों को पसंद है वह आपको बिल्कुल भी नहीं डालना है. आपको वह पोस्टिंग करना है जो Audience को पसंद है.
एप्लीकेशन के द्वारा Instagram Followers kaise badhaye
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है. जिनको आप इस्तेमाल करके Instagram Followers kaise badhaye सीख सकते हैं. अगर आपके पास अधिक followers आ जाएंगे तभी आप लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अच्छी खासी Earning कर पाएंगे.
ऐसी सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है जिनका प्रयोग करके आप लोग अपने Instagram Account पर फॉलोअर्स और लाइक्स को अधिक ला सकते हैं.
TOP FOLLOWERS APP
तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि यह एप्लीकेशन कैसे काम करती है. और आप लोग इस एप्लिकेशन के जरिए से कैसे अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं. Instagram Followers kaise badhaye के लिए अगर आप followers बढ़ाने वाला एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल या प्रयोग करते हैं. तो आप लोगों को अपने रियल अकाउंट का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इसमें बहुत ही अधिक रिस्क भी होता है और हो सकता है कि आपके अकाउंट को इससे नुकसान हो जाए इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को टर्मिनेट भी कर सकता है.
क्योंकि यह गतिविधियां जो होती है वह Instagram इन गतिविधियों को स्पैमिंग मानता है. और जिन भी Instagram Account पर इस तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाया जाते हैं. तो उन अकाउंट्स को इंस्टाग्राम या तो डिलीट कर देता है या फिर परमानेंटली ब्लॉक कर देता है. इसलिए आप लोगों को एक अलग Instagram Account बनाना है और उन पर इन सभी एप्लीकेशन का प्रयोग करके देखना है.
Top Follow एप्लीकेशन से Instagram Followers kaise badhaye
दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के लिए आप लोगों को ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक का प्रयोग करना होगा इसके बाद आप सभी लोग इन स्टेप्स को फॉलो करिए.
1. एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो चुका है इंस्टॉल होने के बाद आप लोग application को open कर लीजिए.
2. दोस्तों application ओपन हो जाने के बाद आप लोग अपना Instagram Account login कीजिए. ध्यान रहे ये ओरिजिनल अकाउंट नहीं होना चाहिए कोई भी आप एक्स्ट्रा अकाउंट बना सकते हैं जिस पर आप लोग इस एप्लीकेशन का टेस्ट करके देख सकते हैं उस अकाउंट को इस एप्लीकेशन पर लॉगिन करें.
3. अब दोस्तों इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को coin earn करने होंगे जो कि आप लोगों को यहां पर ऊपर दिख रहे प्रोफाइल वाले ऑप्शन को फॉलो लाइक करके करने हैं. अब आप लोगों को स्टार्ट पर क्लिक करना है. जिससे सारे खुद अकाउंट फॉलो हो जाएंगे.
4. अब आप लोगों ने जो भी coin यहां पर जमा की है. आप लोग उनको इनकी मदद से अपना यूजरनेम डालकर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीद सकते हैं.
5. मित्रों कुछ ही समय के बाद आपके Instagram Account पर followers आना शुरू हो जाएंगे यहां पर और भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप लोगों को ज्यादा coin चाहिए होंगे. कॉइन को और earn करने के लिए आप Reffer and earn प्रयोग भी कर लीजिएगा.
नोट :- दोस्तों इस ऐप्लिकेशन को आप लोग अपने पर्सनल अकाउंट पर बिल्कुल मत इस्तेमाल करियेगा इसको इस्तेमाल करने से आपका Instagram Account Permanently disabled भी हो सकता है. पहले आप किसी दूसरे aaccount को बनाकर ही इस्तेमाल करें. फिर भी आप अगर इस्तेमाल करते हैं तो ये आपका रिस्क है.
Instagram Followers kaise badhaye कुछ इजी तरीके
1. हमेशा आप लोगों को ऐसी पोस्ट करना है जो आपके users को पसंद जरूर आए ऐसी पोस्ट बिल्कुल भी ना करें जो आपके यूजर को परेशान कर दे.
2. आप लोग अपने Instagram पोस्ट और प्रोफाइल के reach को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए organic तरीके के साथ-साथ आप लोग paid advertising का भी प्रयोग कर सकते हैं.
3. आप लोगों को हफ्ते में एक या दो बार लाइव जरूर आना चाहिए.
4. पोस्ट अपनों को रेगुलर बेसिस पर करना है कोई भी दिन ऐसा ना हो कि जिस दिन आप लोग पोस्ट ना करें.
5. अपने followers के लिए giveaway जरूर रखें आप लोग giveaway करेंगे तो यूजर आपकी पोस्ट में दिलचस्पी ज्यादा दिखाएंगे.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे निकाले
1. दोस्तों आप लोगों को अपने Instagram पर ऑडियंस को अपनी पोस्ट और अपनी प्रोफाइल पर engage करने के लिए यह बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप लोग ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ही पोस्ट डालें.
2. जैसा कि हम लोगों ने आपको पहले ही बताया था कि Instagram आप लोगों को तब अधिक लोगों को दिखाएगा जब आप की पोस्ट पर engagement यानी कि कमेंट लाइक ज्यादा होंगे.
3. अपनी niech में पॉपुलर लोगों के अकाउंट को जरूर जोड़िए गा.
4. आप लोग paid advertising जैसी वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं फॉलोअर्स पाने के लिए.
5. दोस्तों आपके फेसबुक अकाउंट पर मौजूद ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर्स का भी प्रयोग कर सकते हैं.
6. आप लोग ऑनलाइन न्यूज़ जैसे की एबीपी न्यूज़ नवभारत टाइम्स में अपने niche से मुताबिक लेटेस्ट न्यूज़ को देखकर भी पोस्ट बना सकते हैं.
ट्रेंडिंग हैशटैग्स कैसे ढूंढे.
Instagram Followers kaise badhaye पोस्ट या फिर वीडियोस में बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. क्यों कि इसी की सहायता से आप लोगों की पोस्ट अधिक ऑडियंस तक भेजी जाती है. इसके लिए यह जरूरी होता है कि आपको यह पता होना चाहिए कि पापुलर hashtags कैसे मिलेंगे.
Instagram Followers kaise badhaye इसके लिए आपको पॉपुलर hashtags को ढूंढने के लिए आप लोगों को हम कुछ वेबसाइट देने वाले हैं जिनका आप प्रयोग करके आप लोग पॉपुलर hashtags निकल सकते हैं.
1. https://top-hashtags.com
2. https://www.hashtagsforlikes.co
3. https://hashtagify.me
4. http://best-hashtags.com
5. https://inflact.com
अधिक ट्रेंडिंग hashtags निकालने के लिए आप लोग ट्विटर का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग hashtags आपको टि्वटर ही दे सकता है.
Instagram पर 1 मिलीयन फॉलोअर्स पर कितनी इन्कम Instagram Followers kaise badhaye
दोस्तों हमारे देश में अगर आप लोगों के पास 1 मिलीयन फॉलोअर्स बाला Instagram Account है तो आपको इतने ब्रांड के ऑफर आ जाएंगे कि आप लोग लाखों करोड़ों रुपए महीने के कमा सकते हो. वैसे दोस्तों या आपके अकाउंट है फिर पेज की निच के मुताबिक भी निर्भर करता है. पर हम आपको एक अनुमान के अनुसार 1 मिलीयन फॉलोअर्स से आप बहुत ही असानी से 4 से 5 लाख हर महीने निकाल सकते हो.
कितने फॉलोवर्स पर इंस्टाग्राम पैसे देता है.
दोस्तों आप तो सबसे पहले ही बात समझ लीजिए कि Instagram आप लोगों को कोई भी पैसे नहीं देता Instagram मात्र पैसे sponsorship से ही कमा सकते हैं. जिसके लिए कम से कम आप लोगों के पास 20,000 follower’s होना जरूरी है.
लेकिन दोस्तों इतने followers होने के बाद भी यह जरूरी नहीं कि आप लोगों को कोई भी ब्रांड प्रमोशन के लिए अपना प्रोडक्ट दे दे. इसलिए दोस्तों ऊपर बताए गए तरीकों से आप लोग अपने followers को बढ़ाइए आपके पास ब्रांड खुद आने लगेंगे.
FAQ’S
Q. 1. इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे अधिक फॉलोअर्स किसके हैं
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो Instagram followers की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं क्योंकि इनके 320 मिलीयन फॉलोअर्स हो चुके हैं
Q 2. इंस्टाग्राम पर खुद को फेमस कैसे करें
Instagram पर फेमस होने के लिए आप लोगों को बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट डालनी चाहिए. जो आपकी ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा पसंद है. Live stream करें और hashtags का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा करें.
Q 3. इंस्टाग्राम पर कितने followers होने पर पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं
आप लोगों को यह बात समझ लेना चाहिए कि Instagram Followers kaise badhaye आप लोगों को कोई भी पैसे नहीं देता. Instagram पर ज्यादा followers होने पर आप लोगों को ब्रांड sponsorship देता है जिस पर आप पैसे चार्ज कर सकते हैं. अभी आपके फॉलोवर्स पर डिपेंड करता है कि आपके अकाउंट की रेट कितनी है. उस हिसाब से ब्रांड आपको ऑफर देता है. आपको यह बता दें कि क्रिश्चियन रोनाल्डो जो कि Instagram पर सबसे ऊपर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिए बैठे हैं. वह एक पेड़ पोस्ट के लगभग 10 करोड से 15 करोड़ तक ले लेते हैं.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को बताया है कि Instagram Followers kaise badhaye के बारे में अगर आप लोगों को ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद…
ये भी पढ़ें :-
Hostinger web hosting review in hindi
Credit card kya hai जानिये हिन्दी में
किसी भी बैंक का ATM Pin कैसे बनायें
Atm की full form क्या होती है, जानिये atm से जुड़ी रोचक बातें