Indian Intresting Facts : दोस्तो हमारे देश में सवा सौ करोड़ आबादी रहती है और हमारे देश में बहुत सारे इंटरेस्टिंग फैक्ट भी हैं. और हर रोज कोई ना कोई नई खोज होती रहती है. जो दुनिया को आश्चर्यजनक कर देती है. अगर दोस्तों हम अपने देश के रोचक बातों के बारे में आप लोगों को बताएं तो इसकी लिस्ट कभी भी समाप्त नहीं होने वाली है. और आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को बहुत ही अद्भुत और अनमोल कुछ बातें बताने वाले हैं जो सच में आपके ज्ञान को बढ़ा देंगे.
1. हमारा देश हर वर्ष लगभग 1100 अरब किलोग्राम आम का उत्पादन करता है जिसका वजन दोस्तों लगभग 80000 ब्लू 🐳 के बराबर होता है.
2. दोस्तों गणित में जो शून्य का इस्तेमाल होता है उस शून्य की खोज हमारे देश के ही एक वैज्ञानिक आर्यभट्ट ने की थी.
3. दशमलव पद्धति भी दोस्तों हमारे देश भारत की ही देन है.
4. दोस्तों त्रिकोणमिति तथा बीज गणित की खोज भी हमारे भारत देश में हुई थी.
5. शतरंज खेल की खोज भी भारत देश में ही हुई थी
6. दोस्तों अगर बात प्लास्टिक सर्जरी की की जाए तो प्लास्टिक सर्जरी की खोज भी 2600 ईसा पूर्व भारत में ही हुई थी. भारत के महान शल्य चिकित्सक सुश्रुत को फादर ऑफ़ सर्जरी (father of surgery) के नाम से जाना जाता हैं. और एनेस्थीसिया का जो प्रयोग है वह भारत में बहुत ही पुराने समय से होता चला आ रहा है.
7. हमारे देश भारत की मुस्लिम आबादी की बात की जाए तो लगभग 13% है और भारत देश में लगभग 300000 से भी ज्यादा मस्जिदें मौजूद है जो कि विश्व के किसी भी देश में इतनी मस्जिदों की संख्या नहीं है.
8. मित्रों भारत ही विश्व का वह पहला देश है जहां स्टील का उत्पादन सबसे पहले किया गया था.
9. दोस्तों पशु चिकित्सा भी भारत में सबसे पहले आया था
10. मित्रों विश्व का सबसे विशालकाय फिल्म स्टूडियो जिसका नाम “रामोजी फिल्म स्टूडियो” हैं, जो कि दोस्तों भारत के ही एक शहर हैदराबाद में मौजूद है.
11. मित्रों एक वक्त हुआ करता था जब भारत दुनिया का सबसे अमीर देश माना जाता था. जब वह अंग्रेजों के अधीन नहीं हुआ था. इससे पहले दोस्तों सभी लोग भारत को सोने की चिड़िया के नाम से भी बुलाया करते थे. उस वक्त सिर्फ भारत के पास दुनिया की 25 परसेंट संपत्ति मौजूद थे.
12. विश्व के 10 सबसे महंगे हीरे भारत में ही मौजूद हैं और भारत में हीरा खनन के मसले में भारत सबसे पहला है.
13. अगर बात करी जाए अंग्रेजी की तो अमेरिका के बाद सबसे अधिक अंग्रेजी बोलने वाला देश भारत ही है.
14. मित्रों हमारे विशालकाय देश में लगभग 1650 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है.
15. दोस्तों हमारे देश के तिरुपति बालाजी मंदिर में लगभग 600 नई 1 दिन में लगभग 20000 लोगों के सर गंजे करते हैं. जिसको दुनिया की सबसे बड़ी बाल कटिंग दुकान भी कह सकते हैं. और दोस्तों लगभग इन बालों से हर साल इस मंदिर को 100 करोड़ से अधिक का प्रॉफिट होता है.
16. बुधिया सिंह जो भारत के बहुत ही मशहूर धावक थे. दोस्तों उन्होंने सिर्फ 4 साल की उम्र में 65 किलोमीटर की मैराथन दौड़ 7 घंटे में पूरी की थी. और वह आज तक दोस्तों लगभग 50 से अधिक मैराथन दौड़ में भाग ले चुके हैं.
17. हमारे देश के झारखंड राज्य ने अंडर ग्राउंड कोयले की खदान बनी हुई है .जिन खदानों की खुदाई लगभग 1916 से हो रही है और उन खदानों से आज भी कोयला निकाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है.
18. हमारे देश वासी कुंभ मेले को भारत के सबसे बड़े त्यौहार के तौर पर मनाते हैं. जो कि दोस्तों मात्र 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है. और इस मेले का अंतरिक्ष की सेटेलाइट के द्वारा फोटो भी लिया जाता है.
19. हमारा देश दोस्तों विश्व में सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश माना जाता है. साथ ही दोस्तों ये केले अदरक और चाय का उत्पादन करने में भी नंबर एक पर है.
20. तक्षशिला विश्वविद्यालय विश्व का सबसे पहला विश्वविद्यालय था जो कि भारत में मौजूद है.
21. पूरी दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है हां पर छः ऋतु पाई जाती हैं
ये भी पढ़ें :-
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.