ये 10 का सिक्का बना देगा लखपति
Sikka news : मित्रों बहुत से लोग हमारे समाज में ऐसे भी मौजूद हैं, जिनको अजीबोगरीब शौक हुआ करते हैं, जो बहुत ही छोटी से छोटी चीजों को भी संजो कर रखना पसंद करते हैं. और फिर जब वही छोटी चीजें एक दिन अच्छे पैसे कमाने का मौका देती है तो सब लोग बेहद हैरान रह जाया करते हैं. दोस्तों आजकल जो सिक्के नहीं चलन में है, उनकी मांग दुनिया के बाजार में बढ़ती चली जा रही है. ऐसे सिक्को को बहुत ही अधिक ऊंचे दामों पर खरीदा जा रहा है. ऐसे में दोस्तों उनके मजे है, जो पुराने सिक्के और नोटों को संजो कर रखने के शौकीन होते हैं. अगर आप लोगों ने भी पुराने सिक्के और नोट इकट्ठा कर के रखे हुए हैं. तो फिर दोस्तों ये न्यूज आप लोगों के लिए एक वरदान से कम साबित नहीं होने वाले है. दुनिया के बाजार में पुराने सिक्के को बहुत सारी वेबसाइट ऊंचे दामों पर खरीद रही है.
इस सिक्के की 3 लाख रुपये कीमत मिलेगी
दोस्तों अगर आप लोग अपने वार्डरोब मे और पर्स में 10 पैसे का ये अनोखा सिक्का रखते हैं तो फिर अब आपकी किस्मत में चार चांद लगने वाले है. 10 पैसे के सिक्के को दुनिया के बाजार में एक वेबसाइट्स के माध्यम से लगभग 6 लाख रुपये तक ki कीमत पर खरीदा जा रहा है, जिससे आप लोग मात्र कुछ समय में लखपति बन सकते हो। दुनिया के बाजार में कुछ ऐसी साइट मौजूद हैं, जो पुराने नोट और सिक्कों के बदले लाखों रुपये dene को तैयार है. 10 पैसे के बदले आप लोग कुछ ही समय मे तीन लाख रुपये कमा सकते हैं. और सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप लोग ऐसे तीन सिक्के रखते हैं तो 9 लाख रुपये घर बैठे कमा सकते हैं.
सिक्के की खूबियां क्या क्या है
दुनिया के बाजार में 1957 से 1963 के मध्य बनने वाले 10 पैसे का सिक्का होना अनिवार्य है. और इसके बदले आप लोग लखपति बन सकते हैं. इस सिक्के को आप लोग ऑनलाइन बेंच कर लाखो रुपये कमा सकते हैं. बेंचने के लिए आप लोगों को ई-बे जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। और यहाँ पर आपलोग अपने सिक्कों को पोस्ट करके बेंच सकते हैं. अब सिक्कों पर दोस्तों सिर्फ पैसे लिखे है डेट नहीं आती है.
मित्रों 1957 से 1963 के मध्य जारी होने वाले 10 पैसे के ये सिक्के तांबे और निकल धातु से बने हुए होते थे. और इस सिक्के का वजन 5 ग्राम तथा व्यास 23 मिमी होता था। और दोस्तों ईन सिक्कों को बॉम्बे, कलकत्ता एवं हैदराबाद में बनाया जाता था. मित्रों सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ एवं भारत लिखा हुआ देखा जाता है. दूसरी ओर देवनागरी भाषा में 10 नए पैसे लिखे होता हैं और सिक्के के उपर “रुपये का दसवां भाग लिखा दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें :-
ये पेड़ काटने पर रोता है खून के आंसू
Free solar panel आज ही लगवाए सरकार करेगी सहायता