IBPS PO Notification 2022 : बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आ चुका है इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने पियो भर्ती के लिए विज्ञापन निकाल दिया है. आवेदन के इच्छुक छात्र ibps.in की वेबसाइट पर जाकर नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी जान सकते हैं. आईबीपीएस के द्वारा बैंकों में पीओ की नौकरी के लिए लगभग 6000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने वाला है
नोटिफिकेशन के मुताबिक आप जान सकते हैं प्रोबेशनरी ऑफीसर र और दोस्तों मैनेजमेंट ट्रेनी के 6000 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है. इन पदों पर अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 2 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार योग्य हैं और इच्छुक हैं वह इस वेबसाइट ibps.in पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. दोस्तों पदों पर आवेदन करने की आखिरी डेट 22 अगस्त 2022 रखी गई है
वैकेंसी की जानकारी
आईबीपीएस के माध्यम से इन पदों पर लगभग 6432 अभ्यार्थियों को नियुक्त होना है. दोस्तों इस में जनरल उम्मीदवारों के लिए 2596 पद रखे गए हैं. और वह भी सी उम्मीदवारों के लिए 17 से 41 पदों पर EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 616 पदों के ऊपर और इसी के लिए 996 तथा एसटी के लिए 483 पदों पर भर्ती होना है
इन सभी बैंकों में नियुक्त किए जाएंगे
यूको बैंक: 550 पद
बैंक ऑफ इंडिया BOI: 535 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक: 253 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 2500 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 2094 पद
पंजाब नेशनल बैंक PNB: 500 पद
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन : 2 अगस्त 2022
अंतिम तिथि: 22 अगस्त 2022
आवेदन की आयु सीमा
1 अगस्त 2022 को कम से कम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी जरूरी है. आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए आयु में छूट दी जाएगी.
एजुकेशन
सरकार के माध्यम से मान्यताप्राप्त किसी भी कॉलेज से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
आवेदन के लिए शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है, और अन्य श्रेणी के लोगों के लिए 850 रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी और – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 60 मिनट के लिए होगी एवं इसमें 100 अंक की परिक्षा होगी. परीक्षा पास होने वाले सभी उम्मीदवार 3 घंटे की अवधि वाली एवं 200 नंबर की मुख्य परीक्षा में बैठ पाएंगे.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.