5 रंगों वाली जादुई नदी
Magical River : दोस्तों आप लोगों ने बरसात के दौरान निकलने वाले इंद्रधनुष के सात रंग तो देखे होंगे और यह अद्भुत नजारा कुछ देर के लिए सही लेकिन यह हर इंसान का मन मोह लिया करता है. लेकिन दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं कि हमारी पृथ्वी पर एक बहती हुई नदी भी इंद्रधनुष के समान लगती है. पर दोस्तों इसमें सात रंग नहीं बल्कि सिर्फ 5 रंग ही हैं. दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगों को बताएंगे 5 रंगों की एक नदी के बारे में जिसकी फोटो देखकर आप लोग खुद हैरान रहने वाले हैं.
हमारी पृथ्वी पर कुदरत की कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद है जो आश्चर्यजनक खूबसूरत के कारण दिखने में थोड़ा नकली सी लगती हैं. एक ऐसी नदी मौजूद है जिस में बहता हुआ पानी पांच रंगों का दिखाई देता है. यह बात सुनकर आप हैरान तो हो चुके होंगे और शायद आप यकीन भी ना करते हो. इस नदी को देख कर तो ऐसा ही लगता है कि यह कुदरत का एक बहुत ही अच्छा नायाब नमूना है. और सारी दुनिया से बहुत सारे व्यक्ति कोलंबिया देश में इसे देखने के लिए आते हैं.
पेंटिंग पैलेट लगती है यह नदी
इस नदी को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी पेंटिंग पैलेट पर रंग बिखरे हुए हैं. और इस रिवर को विश्व की सबसे अधिक खूबसूरत है नदी भी कहा गया है. दोस्तों इस का निखरा हुआ रंग और इसकी खूबसूरती को देखने के लिए जून से लेकर दिसंबर तक पर्यटक कोलंबिया देश में पहुंचते हैं. इस नदी के पानी के रंग के बदलने के पीछे भी एक बड़ी वजह मानी जाती है. दरअसल यह जादू इसके पानी में नहीं है बल्कि इसमें निकलने वाले कुछ अलग प्रकार के पौधे हैं जिसे मैकेरेनिया क्लेविगरा कहते हैं. और दोस्तों इसी पौधे के कारण ऐसा माना जाता है कि जैसे सारी नदी 5 रंगों से भर गई है.
इस नदी की तलहटी में उगे हुए पौधे पर जब सूरज की रोशनी पढ़ती है तो इस नदी का पानी लाल रंग में बदल जाता है. और फिर रोशनी जब हल्की और ज्यादा होने के हिसाब से पौधे की अलग-अलग आभा पानी के रंगों पर दिखने लगती है.
देवों का बगीचा भी कहते हैं
दोस्तों कोलंबिया देश में होने वाली नदी का नाम कैनो क्रिस्टल नदी है. और इस रिवर की खूबसूरती के कारण इसको देवों का बगीचा कहा जाता है. दोस्तों कोलंबिया में ही नहीं है बल्कि विश्व भर के लोगों को अपनी इस अनोखी खासियत से काफी अधिक हैरान कर देती है. इस नदी के अंदर 5 रंगों का पानी बहता है. जिसमें नीला रंग, काला लाल रंग, हरा और पीला रंग है इस पचरंगी पानी के कारण से नदी को रिवर ऑफ द फाइव कलर्स भी कहते हैं. और इस इंद्रधनुष पानी को लिक्विड रेनबो ( Liquide Rainbow) भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें–
Semal की छाल त्वचा के लिये है रामबाण
एक करोड़ साल पहले पाए जाते थे ये खतरनाक जीव
जब गरीब अचानक बन गया 30 करोड़ का मालिक