Table of Contents
Google account profile picture और Name कैसे लगाए या बदलें
मित्रों Google account profile picture कैसे लगाते है set और Change कैसे करते हैं. हम सब लोगों के पास gmail id (Gmail Account) तो होता ही है. पर Gmail ID की profile picture पर कुछ लगा ही नही होता हैं. जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं दिखता हैं. दोस्तों ये भी आप लोग जान लीजिये कि Email से किसी को मेल भेजते हैं. और Gmail से Google Drive, Google Play Store, YouTube जैसे और भी चीजों का ईस्तेमाल करने के लिए भी करा जाता हैं. Facebook तथा WhatsApp पर आप लोग अपनी खूबसूरत Photo लगाते ही हैं. इसलिए कि लोग हमारी Photo को देखकर जान और पहचान सके.
मित्रों इसी प्रकार हम सबलोग Email Account पे भी gmail account Profile Picture लगा सकते हैं. अगर आप लोग किसी को भी Email send करते हैं. तो आपकी Profile picture भी दिखती है. पर अधिक लोगों को इस के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. अगर आपका Gmail Account ही नहीं है. तो आप gmail create account पर जाकर बना सकते हैं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं. की आप अपनी Email और Google account profile picture कैसे लगा सकते? या Gmail पर लगा फोटो Change कैसे कर सकते हैं?
अपने Google account profile picture कैसे लगायें
1. दोस्तों सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन में Gmail Application को ओपन करिये. जैसे नीचे photo में देख सकते हो.
2. अब Gmail application को खोलने के तुरंत बाद Settings ओपन करनी होगी. settings का tab Gmail application में सबसे निचे मिलेगा. निचे photo देखिये.
3. अब दोस्तों इसके बाद आप लोगों Gmail account का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आप लोगों ने सिर्फ एक ही Gmail account login किया हैं. तो आप लोगों को एक ही gmail account दिखाई देगा. आपको जिस भी Google account profile picture लगाना है उस Gmail id को select करिये. नीचे photo देख सकते हैं
4. अब आप इसके बाद आपको Manage your Google Account लिखा हुआ दिख जाएगा. उस पर क्लिक करिये.
5. दोस्तों अब वहां आप लोगों को Google account profile picture का option दिखेगा. अपनी profile पर टच करिये और फिर Set Profile Photo को क्लिक करिये.
6. दोस्तों अब आपको profile picture लगाने के लिए 2 option दिखाई देंगे. Take a photo, Choose Photo from gallery . Take Photo से आप सीधा कैमरा से फोटो खिंच कर लगा सकते हैं. और दूसरा Choose Photo from gallery से अपने फ़ोन की लाइब्रेरी से फोटो लगा सकते हैं.
7. आप लोग दोनों में से कोई भी एक option से image लेने के बाद क्रॉप का आप्शन दिखाई देगा. आप Photo अपने मुताबिक imagey को क्रॉप कर सकते हैं . और last में Accept वाला बटन दबाइए.
अब दोस्तों जैसे ही आप Accept का बटन दबा देंगे. आपकी Google account profile picture लग जाएगी. इस तरह आप चाहे तो अपनी Google account profile picture को बदलकर नयी इमेज भी लगा सकते हैं. आप बहुत बार Change या फिर update भी कर सकते हो.
Google account name change कैसे करते हैं?
स्टेप 1: दोस्तों Google Profile Name Change करना चाहते हैं तो Edit Icon पर क्लिक करिये.
स्टेप 2: मित्रों अब आपके सामने एक Popup ओपन होकर आएगा जिसमें आपको gmail Profile Picture, First तथा Last Name एवं Nickname का ऑप्शन दिया है. Name बदलने के लिए आप First तथा Last Name में नाम को डालकर OK पर button दबाये.
Gmail profile picture change कैसे करें?
मित्रों इस Method से आप लोग Google Profile Picture Change करने के साथ ही Name तथा Profile की Details को भी असानी से बदल सकते है. इस Method को आप लोग अपने Mobile तथा computer दोनों में प्रयोग कर सकते हो.
स्टेप 1: अब दोस्तों सबसे पहले आप इस Https://Aboutme.Google.Com/ link को खोलेंगे. अगर आप लोगों gmail Account पहले से ही Login नहीं है तो ओपन कर लें.
स्टेप 2: Google About Me Page को खोलने के बाद आप लोगों को बहुत सारे Option दिख जाएंगे.
1. Profile Picture change : अब आप इस Option से अपना gmail account Profile photo असानी से Change कर सकते हो.
2. Name Change : और इस option से आप अपने Google Account का Name भी Change कर सकते हो.
3. Add More Details: मित्रों अगर आप लोग अपने बारे में अधिक जानकारी को Add या भरना चाहते है तो इस Option का ईस्तेमाल कर सकते है.
Congratulation! अब दोस्तों आपकी Profile photo और Name दोनों Change हो चुके है. इस तरह आप अपने Google या gmail Account की gmail account Profile photo और Name Change कर सकते हो.
निश्कर्ष :-
मित्रों हमे लगता है कि मेरे द्वारा बतायी गयी जानकारी आपको सबके जरूर काम आएगी और इस पोस्ट के सहायता से आप भी अपना Google account profile picture और नाम असानी से लगा सकते हैं. तो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद.
ये भी पढ़ें :-
Potato के बारे में अद्भुत जानकारी