Table of Contents
Health Id – क्या है कैसे बनायें
मित्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी दिनों पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का आयोजन किया है. दोस्तों उन्होंने कहा है कि ABDM में हेल्थ के क्षेत्र में बहुत तेजी से बदलाव लाने की क्षमता है. मित्रों इस Digital Mission के चलते जनता को एक यूनिक डिजिटल Health Id कार्ड UDHID दिया जाएगा जिसमें उन सभी का स्वास्थ्य से जुड़ा रिकॉर्ड मौजूद होगा. दोस्तों इस डिजिटल हेल्थ आईडी में आपकी बीमारी एवं इलाज से जुड़े हर जनकारी दर्ज की जाएगी. मतलब कि इसके ज़रिए कोई भी मरीज के मेडिकल रिकार्ड का असानी से पता लगाया जा सकता है.
डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है?
दोस्तों जब जनता को डिजिटल हेल्थ ID मिल जाएगी तो वह भारत के किसी भी hospital में अपना इलाज असानी से करवा सकता है। मित्रों तब उन्हें किसी भी पर्चा या फिर जांच की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी। उस व्यक्ती की सारी जानकारी उसके हेल्थ कार्ड में मौजूद होगी। हेल्थ कार्ड में डॉक्टर को यह भी पता चलेगा कि इस व्यक्ती को क्या बीमारी थी और इसका इलाज कौन कौन से हॉस्पिटल में हो चुका है।
Digital Health ID Card 2022 Detail
मित्रों हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2020 के दिन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके बाद देश के 6 केंद्र शासित प्रांत में इस मिशन को शुरू कर दिया गया था। 27 सितंबर 2021 के दिन इस योजना का पूरे भारत के लिए आरंभ कर दिया गया था। इस योजना से देश के नागरिकों का हेल्थ रिकॉर्ड का डाटाबेस बनाया जाएगा। जनता को एक Health ID प्रदान की जाएगी।
और इस Health ID में जनता का हेल्थ डाटाबेस मौजूद होगा। इस डाटाबेस को डॉक्टरों मरीज़ की सहमति से देख सकेगा। डेटाबेस में मरीजों के स्वास्थ्य से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि मरीज़ का पर्चा , जांच रिपोर्ट इत्यादि डिजिटल स्टोर की जा सकेगी।
दोस्तों अब देश की जनता को अपना मेडिकल रिकॉर्ड Physical रूप से अपने साथ रखने की बिल्कुल जरूरत नहीं रहेगी। इसके वाबजूद इस मिशन से सभी अस्पतालों तथा डॉ की सारी Detail स्टोर की जा सकेगी। अब भारत का हर नागरिक देश के किसी भी डॉक्टर से अपने घर बैठे ही दिखा सकेंगे। यह योजना हेल्थ क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी बदलाव लाएगी।
आधार जरूरी है या नहीं?
मित्रों Health ID कार्ड बनवाते वक़्त आधार कार्ड जरूरी नहीं होता है. अगर आपका आधार कार्ड नहीं है या इसमें आधार का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो तो सिर्फ मोबाइल नंबर का प्रयोग करके ही Health ID कार्ड बनवा सकते हैं.
डिजिटल Health id कैसे बनवाए?
सबसे पहले आप लोग डिजिटल हेल्थ मिशन की official वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर क्लिक करें
अब आप लोग Create Health ID पर क्लिक करें और स्टेप्स को फॉलो करते रहें.
अब इसके ठीक बाद आप अपना Aadhaar Card का नंबर भरें और OTP को डालकर इसे वेरिफाई कर दें.
दोस्तों आप लोग बिना Aadhar card की जानकारी के भी Health ID बनाने का विकल्प ले सकते हैं
आप लोग केवल मोबाइल नंबर के आधार पर भी health id को असानी से बनवाया जा सकता है
अब दोस्तों प्रोफाइल के लिए एक फोटो, और जन्मतिथि, तथा पता सहित कुछ बेसिक जानकारियां भर दें.
दोस्तों आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा और उसमें आपको सभी जानकारियां सही सही भर देनी होंगी
अब जानकारी भरते ही आपके सामने आपकी डिजिटल health id कार्ड बनकर visible हो जाएगा
दोस्तों अब इस कार्ड में आपकी सारी जानकारियां, फोटो और एक QR कोड भी मिल जाएगा अब इसे आप डाउनलोड करके एक colourful प्रिंट निकाल कर इसे अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं.
Health id कार्ड की खास बातें जानिये
दोस्तों इस यूनिक health id से ये पता चल जाएगा कि इस व्यक्ति या मरीज का इलाज कहां-कहां हो चुका है। इसके अलावा व्यक्ति की सेहत और व्यक्ती की जांचों से जुड़ी सारी जानकारी भी इस कार्ड मिल जाएगी। इस कार्ड से हर जगह मरीजों को अपनी बीमारी की जांचों के काग़ज़ साथ लेकर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। सिर्फ health id कार्ड को देखकर ही डॉक्टर मरीज़ को जान सकेंगे और फिर उसके आधार पर आगे का इलाज किया जाएगा। दोस्तों इस कार्ड से व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के बारे में समय समय पर जानकारी दी जाएगी। और इसको आयुष्मान योजना के साथ भी लिंक कर दिया जाएगा.
होंगे ये लाभ
- मित्रों अब आप सब ये सोच रहे होंगे कि health id कार्ड के फायदे क्या हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि अगर आप सब किसी भी हॉस्पिटल में हैं, तो आप इस कार्ड को वहाँ ही ओपन कर सकते हैं बस कुछ सेकंड में.
- दोस्तों इसमें आपके सभी के इलाज से जुड़ी बहुत सी जानकारियां मौजूद होंगी। अगर कोई पर्चा खो भी गया है, तो उससे जुड़ी सारी जानकारी इस कार्ड में आपको असानी मिल जाती है।
- मित्रों इस health id कार्ड या फिर ऐप की मदद से आप एक बेहतर डॉक्टर को भी खोज सकते हैं.
- दोस्तों आपको हर बार जाँच करवाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि एक बार में ही आप लोगों को रिपोर्ट का सारा डाटा इस health id में जोड़ दी जाएगी।
निश्कर्ष
तो मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको health id कार्ड से सारी बेसिक जानकारी आपको बतायी है तो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद.
इसे देखें :-
Information Technology यानी IT क्या है
Liver को मजबूत बनाते हैं ये फल