Hcl TecH career : एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 6 साल पहले 12वीं पास होने वाले स्टूडेंट्स को डेवलपर बनाने का सपना देख लिया था। एचसीएल टेक्नोलॉजीज HCL Technology ने टियर-2 तथा टियर-3 शहरों के 12वीं पास छात्रों को प्रशिक्षित कर प्रोग्रामर्स बनाना शुरू किया। कंपनी 80 स्टूडेंट्स के 6 वर्ष पहले ये शुरू हुई थी। फिर आने वाले कुछ सालो में कम्पनी ने कस्टमर्स और स्टूडेंट्स के फीडबैक लिए और प्रोग्राम बनाया। एचसीएल ने बीते साल 4 हजार 12वी के छात्रों को प्रोग्रामर्स बना दिया है। कम्पनी का मकसद आने वाले साल में 15 हजार स्टूडेंट को प्रोग्रामर्स बना देना है।
ग्रेजुएट प्रोग्राम में भी दिया जाता है admission
HCL Technology के एचआर हेड अप्पाराव वीवी बताते है कि डिजिटल से लोग बहुत ज्यादा जुड़ चुके है इसलिए HCL को डेडिकेटेड तथा स्टेबल टैलेंट दिया करता है। यह कॉस्ट स्ट्रक्चर में भी स्थायित्व बनाता है। इस प्रोग्राम को टेकबी के नाम से जानते है। साथ ही संस्थान में ग्रेजुएट प्रोग्राम में भी प्रवेश दिया जाता है, जिनकी एचसीएल के साथ साझेदारी है। इनमें बिट्स पिलानी, शास्त्र, सिम्बायोसिस, एमिटी तथा आईआईएम नागपुर जैसे संस्थान मौजूद हैं। इनमें क्लास वीकेंड्स पर हुआ करती हैं।
लाल सिंह चड्डा फिल्म का पहला रिव्यू, जानिये कैसी है मूवी.
एप्टीट्यूड टेस्ट से किया जाएगा चयन
एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिए छात्रों का सिलेक्शन होता है। इस टेस्ट में अंग्रेजी तथा गणित के सवाल पूछे जाते हैं। इन छात्रों को प्रोग्राम के लिए शुरुआत में एक लाख रुपये का देना होता है।
जॉब तथा ट्रेनिंग प्रोग्राम
दोस्तों छात्रों को HCL की ओर से जॉब तथा ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान 10 हजार रुपए हर महीने भुगतान किया जाता है। जॉब के पहले 2 लाख पचास हजार रुपए वर्ष के दिए जाया करते है। और दूसरे वर्ष सैलरी 3.5 लाख रुपए तक हुआ करती है। कंपनी ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए भी देती है। बदले में स्टूडेंट को ग्रेजुएशन के बाद दो वर्ष तक HCL के साथ काम करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.