Top 10 Happy Fathers day quotes
Happy Father’s Day 2022 – दोस्तों हमने भगवान को भी परम पूज्य पिता कहा है, मतलब कि जो सबसे बड़ा है वो पिता ही है. इस वर्ष का Father’s day 19 जून 2022 को मनाया जा रहा है. और ये दिन बाप के नाम समर्पित किया गया है. अगर दोस्तों पिता की परिभाषा कुछ शब्दों में बतायी जाए तो ये बहुत ही कठिन है. पर फादर्स डे के इस मौके पर आप लोग ये अपने पिता को messege भेजकर उन्हें बहुत ही गर्व और अच्छा महसूस करवा सकते हो.
- किस्मत वाले हुआ करते है जिनके सर पर बाप का साया होता है,
सारी जरूरतें भी पूरी होती है अगर बाप का साथ हुआ करता है.
दोस्तों एक बात सारी जिंदगी याद रखनी ही चाहिए,
2. की जिंदगी में पिता की जगह भगवान से कम नहीं हुआ करती है
बाप सदैव हमारा ख्याल रखते हैं और बिना मतलब के प्यार करते हैं.
3. न मजबूरियां रोक पाईं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गए ‘बाप’ जब हमने याद करा,
4. पिता को तो मीलों की दूरियाँ भी न रोक पायीं.
बाप की बातों को कभी गलत मत समझा करो,
कि उसके हर एक बात में एक गहराई हुआ करती है…
5. न समझना उसकी आदतों को अपने लिए एक मुसीबत आप,
आपके लिए ‘बाप ’ ने अपने दिल में एक पूरी दुनिया बसाई हुई है.
6. भगवान का रूप ही देखना है तो अपने भगवान समान बाप को जरूर देख लेना.
7. दुनिया की भीड़ भाड़ में सबसे पास जो है,
मेरे बाप मेरे खुदा और मेरी तकदीर भी वही है.
8. दोस्तों मेरे पापा हमे हमेशा ये कहते हैं. कि जब भी तुम मरो,
उस वक़्त अगर आपके पांच दोस्त हैं तो तुम्हारी लाइफ अच्छी गुजरी है.
9. ख्वाब तो मेरे ही थे लेकिन उनको पूरा करने का सही रास्ता कोई,
और बता रहा था वो थे मेरे “पिता जी ” Thank You so much Dad.
10. पिता वो अनमोल हस्ती हैं जिसके गुस्से में ही प्यार मौजूद हुआ कर्ता हैं, और डांट में मोहब्बत होती है.
Happy Fathers day my papa.
11. दोस्तों आज भी मेरी कोई भी फरमाइश कम ही नहीं होती, तंगी के वक़्त में भी, मेरे बाप की आँखे कभी नम नहीं हुआ करती.
हैप्पी फादर्स डे.
12. दोस्तों लाइफ जीने का असली मज़ा तो बाप से मांगे हुए सिक्कों में ही था,
पापा, मेरी कमाई से तो अब जरूरतें भी पूरी नहीं हो रहीं. Happy Father’s day
13. पिता, dad, पिताजी, पापा, अब्बा चाहे आप कुछ भी बुलायें,
वो हमारे जीवन को कुछ सीखते ही हैं और बाप वह इंसान हैं,
जिनको हम सम्मान दिया करते हैं.
दोस्तों अगर आप लोग अपने पिता जी से बहुत प्यार करते हैं तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करना और एक comment करके बताना आपको ये शायरी कैसे लगे धन्यबाद.
ये भी पढ़ें :-
Urvashi rautela फिर हुई oops moment का शिकार
Hello mini वेब सीरीज ने तोड़े आश्रम के रिकॉर्ड
स्पेन में मूवी शूट कर रहे रणबीर कपूर और श्रद्धा