Google Pixel 6a जल्द होगा भारत में लॉन्च
Google Pixel 6a: दोस्तोंगूगल ने अपना नया मोबाइल लॉन्च कर ही दिया है, जो एक काफी सही डिवाइस माना जा रहा है. इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा लगे है. कंपनी इस मोबाइल को भारत में लॉन्च करने वाली. तो आइये बताते है इसके फीचर और प्राइस.
मोबाइल एंड्रॉयड 12 पर वर्क करता है
Pixel 6a में मिलने वाला है 8MP का सामने front का कैमरा
मित्रों गूगल ने 2022 में Google Pixel 6a लॉन्च कर ही दिया है. Google ने इसे भारत में भी लाने का फैसला कर लिया है. हैंडसेट इस वर्ष के अखिर तक भारत लाया जा सकता है. इससे पहले भी कंपनी ने Pixel 4a को इंडिया में लॉन्च कर दिया था.
मोबाइल ब्रांड के इन-हाउस Tensor प्रोसेसर एवं Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ आ जाता है. इसमें 6GB RAM भी लगाया गया है. Google के इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा तथा 8MP का front कैमरा भी लगाया गया है.
कंपनी ने इसे अफोर्डेबल मोबाइल के तौर पर लॉन्च करने की कोशिश करी है. गूगल ने ये भी बताया है कि इस मोबाइल को भी कम से कम 5 वर्ष तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है. इस इवेंट में Pixel 7 तथा Pixel 7 Pro को भी टीज किया जा रहा है.
Google Pixel 6a की प्राइस रेंज
दोस्तों कंपनी ने इस मोबाइल को केवल एक कॉन्फिग्रेशन में लाया है. Google Pixel 6a की प्राइस 449 डॉलर यानी (लगभघ 34,800 रुपये) है. मोबाइल Chalk, Charcoal तथा Sage तीन color option में अमेरिका में आयेगा. 21 जुलाई से इस मोबाइल को प्री-ऑर्डर करा जा सकता. कंपनी ने इसे साझा किया है कि ये मोबाइल इंडिया में भी आयेगा. हालांकि, इंडियन मार्केट में इसकी प्राइस को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है.
Google Pixel 6a के क्या हैं फीचर्स?
दोस्तों Google Pixel 6a android 12 पर वर्क करता है. इसमें 6.1-inch का Full HD+ OLED स्क्रीन दिया है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाला है. फोन में ऑक्टाकोर Tensor प्रोसेसर एवं Titan M2 security’ प्रोसेसर भी लगाया गया है. इसमें 6GB RAM है.
मोबाइल में डुअल back कैमरा सेटअप किया गया. जिसका मेन कैमरा 12.2MP का है. और इसके अलावा 12 मेगा pixel का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है. Front में कंपनी ने 8MP का front कैमरा लगाया है. मोबाइल 128GB के स्टोरेज के साथ आयेगा है.
दोस्तों इसमें स्टोरेज बढ़ाने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है. स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 तथा USB Type-C पोर्ट भी लगाया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4410mAh की battery भी मिलती है. यह फास्ट चार्जिंग तथा इन-डिस्प्ले fingerprint के साथ आने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
Lic ipo allotment कब होगा जानिये ipo से जुड़ी सारी बातें
ज्यादा स्पीड और ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Tata nexon ev max
गाँव में करने वाले 5 सबसे बेह्तरीन कारोबार