Tech news : UPI को वर्ष 2016 ने लांच किया गया था और दोस्तों यह आज सबसे तेज पेमेंट करने वाला मेथड बन चुका है। अब दोस्तों एक व्यक्ति बहुत सारी UPI ID भी बना सकता है. और साथ-साथ इन UPI ID से अपने अलग-अलग बैंक अकाउंट को आसानी से जोड़ सकता है. Google Pay और PhonePe जैसे एप्लीकेशंस पर आप अपने अलग-अलग बैंक अकाउंट की आईडी को जोड़ सकते हैं.
Google Pay और PhonePe पर जब आप लोग UPI ID बना लेते हैं तो आप लोगों को अलग-अलग UPI ADDRESS भी दिया जाता है. लेकिन दोस्तों यह एड्रेस आप लोगों के लिए कभी कभी मुश्किल का सामना भी करा देता है. क्योंकि दोस्तों इतनी सारी UPI ID को याद रख पाना काफी कठिन काम है। आज हम आप लोगों को बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करने से आप लोग आसानी से अलग-अलग बनाई हुई UPI ID को डिलीट भी कर सकते हो. तो चलिए हम आप लोगों को इसके बारे में थोड़ा डिटेल से बताते हैं.
PhonePe पर UPI ID को कैसे डिलीट करें
PhonePe पर अधिकतर UPI ID ‘931*****@ybl’ करके हुआ करती है। जबकि दोस्तों गूगल पर की UPI ID आप लोगों के नाम के हिसाब से बनाई जाती है। Google Pay पर ‘ROY****@okicici’ करके बनी होती है। सबसे पहले आप लोगों को PhonePe पर UPI ID डिलीट करने का पूरा तरीका बता देते हैं। अब आप लोग अपना PhonePe App ओपन कर लीजिए। सबसे ऊपर आप लोगों को उल्टे हाथ पर एक प्रोफाइल का ऑप्शन मिल रहा होगा. उस पर क्लिक कर दीजिए। अब आप लोगों के सामने बैंक अकाउंट आ जाएंगे अब आप लोगों को उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है. जिसकी UPI ID आप डिलीट करना चाहते हैं. क्लिक करने के बाद आप लोगों को इसके अंदर UPI ID सेक्शन में आपको सभी UPI ID दिख जाएंगी अब आप लोगों को राइट हैंड की तरफ Delete Button दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करने से UPI ID आसानी से डिलीट हो जाएगी
GooglePay UPI ID को कैसे डिलीट किया जाता है
GooglePay पर UPI ID को डिलीट करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है। Google Pay ओपन करने के बाद आपको सीधी तरफ प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। प्रोफाइल ऑप्शन में जाने के बाद आप लोगों को अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा. अब आप लोग जिस भी बैंक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए. अब आपके सामने Manage UPI का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना है। अब यहां पर सभी UPI ID दिख जाएंगी UPI ID राइट की तरफ आप लोगों को Delete Button दिख जाएगा इस पर जैसे ही आपकी करेंगे आपकी उसमें भ डिलीट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.