Table of Contents
Google pay account कैसे बनायें
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे Google pay account पर Account कैसे बना सकते हैं के बारे में. वर्ष 2017 में google ने online payment segment में एंट्री करी और Google TEZ application लॉन्च किया. बाद में Google के माध्यम से इसका नाम Google Pay कर दिया गया. इस Application की सहायता से आप सरलता से online पैसे भेज और मँगवा सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं, और आप online recharge भी घर बैठे Google pay के माध्यम से कर सकते हैं. यह application सीधा आपके बैंक अकाउंट से जुड़ जाया कर्ता है और जितने भी पैसों का लेन-देन किया जाता है, वो सीधा बैंक से ही किया जाता है.
इसलिए यह Application बहुत ही काम का application है. तो चलिये दोस्तों जानते हैं Google Pay पर account कैसे बनाया जाता है.
Google pay account बनाने के लिए जरूरी कागजात
1. मित्रों आप लोगों के पास एक Bank Account होना बहुत जरूरी है.
2. दोस्तों आप लोगों का Mobile Number आप लोगों के बैंक खाते से जुड़ा होना आवश्यक है.
3. दोस्तों आप लोगों के पास ATM या फिर Debit card होना भी आवश्यक है.
अगर आपके पास ये चीजें हैं तो आप Google pay account open कर सकते हैं. अब हम आपको बताएँगे की Google pay account kaise banaye के बारे में.
Google Pay Account Kaise Banaye 2022?
अगर आप लोग ये जानना चाहते हैं कि Google pay Account Kaise Banaye तो आपको जानकारी के लिए निचे बतायी गयी सभी स्टेप्स को फॉलो कर करना होगा.
स्टेप 1: अब पहले आप लोग Google Play Store से Google Pay Download कर लीजिये.
स्टेप 2: अब डाउनलोड करने के बाद Application Install करे तथा Open करिये,
स्टेप 3: अब ओपन हो जाने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको Allow कर देना हैं.
स्टेप 4: अब उसके बाद आप लोग अपना मोबाइल नंबर इंटर करे और Next पर क्लिक करिये। मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है, साथ ही आपके उसी मोबाइल में सिम का होना आवश्यक है।
स्टेप 5: अब आप अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करिये और Next पर क्लिक कर दीजिए.
स्टेप 6: आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा उसे Enter कर दीजिये.
स्टेप 7: तो दोस्तों अब आपको दो आप्शन दिखाई जाएंगी : Use Your Screen Lock और second Create Google PIN, आपको एक Option सेलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक कर दीजिये.
स्टेप 8: Congratulation अब आपका Google pay account successfully बन चुका है.
Google pay का UPI pin कैसे बनाते हैं?
मित्रों Google pay account में UPI pin बनाने का प्रॉसेस भी बहुत सरल है. आप इन स्टेप को follow करिये.
दोस्तों मोबाइल में google pay application को खोलना है.
फिर सबसे ऊपर दिए जाने वाले प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना होगा.
अब Google pay में आप लोगों ने भी जो बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है उस पर क्लिक करिये.
अब , forgot UPI PIN पर टच कर दीजिए.
अब आप लोगों को अपने ATM कार्ड के last 6 digits तथा expiry date डालनी पड़ेगी. Details भरने के बाद सबसे निचे दिए गए ब्लू एरो पर टच कर दीजिए.
दोस्तों अब आपके रजिस्टर वाले नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. उस OTP को आपको स्क्रीन पर बतायी गयी जगह पर डालना है और आप लोगों को 4 DIGIT का एक PIN बनाना होगा. जब आप किसी को पैसे भेजेंगे तब आपको इस पिन की आवश्यकता होगी.
भारत में Google pay customer care number
दोस्तों आप लोग इस Toll free number का प्रयोग करके, कस्टमर सहायता टीम से बात भी कर सकते हो: 1-800-419-0157
सहायता विशेषज्ञ टीम : अगर कॉल करने के बाद भी दिक्कत नहीं सुलझ रही है तो आप लोग इसका प्रयोग कर सकते हो. मदद विशेषज्ञ से संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए step follow करिये.
आप सबसे पहले Google Pay ऐप्लिकेशन को ओपन करें.
अब सबसे ऊपर दाईं तरफ, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करिये.
सेटिंग पर क्लिक करो
सहायता तथा सुझाव पर क्लिक करिये.
Google pay से account balance कैसे देखें?
अब सबसे पहले आप Google Pay open करे फिर नीचे स्क्रॉल करिये और ‘Check Balance’ पर टच कर दीजिए। अब अपने bank पर क्लिक करें और अपना UPI पिन दर्ज कर दीजिए। इसके बाद आप लोग अपने Account का bank balance दिखने लगेगा.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google pay account kaise banaye के बारे में बताया है और इसके बारे में बहुत सी जानकारी बतायी है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद…