Gmail Tricks: दोस्तों जीमेल बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म माना जाता है और आज हम आप लोगों को बहुत ही धांसू ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी सहायता से दोस्तों आप लोगों के जीमेल अकाउंट पर आने वाले बेकार के ईमेल अपने आप से डिलीट हो जाया करेंगे. तो चलिए हम आप लोगों को जीमेल के इन फीचर्स के बारे में बता देते हैं.
क्या आपके जीमेल अकाउंट पर फालतू के मेल आते हैं
दोस्तों कहीं पर भी अकाउंट बनाने के लिए या फिर किसी भी एप्लीकेशन में access पाने के लिए हमें अपनी जीमेल आईडी डालना पड़ती है. अब दोस्तों अधिकतर लोग जीमेल का प्रयोग करते हैं तो जाहिर सी बात है कि हमारे पास उल्टे सीधे ईमेल भी आते रहते होंगे. अगर देखा जाए तो दोस्तों काम के mail कम आते हैं और spam email बहुत अधिक आते हैं. जो हमारी gmail में मेमोरी को भरते रहते हैं. और बहुत सी बार ऐसा भी हो जाता है कि ऐसे बेकार की मेल के कारण हमारे जो काम के मेल होते हैं वह भी मिस हो जाते हैं. आज मैं आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अगर आप लोग अपना आते हैं तो आपके जीमेल पर आने वाले spam email अपने आप डिलीट हो जाएंगे.
अपने आप से डिलीट हो जाएंगे Spam Mails
दोस्तों अगर आप लोग ये सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए हम आप लोगों को इसकी प्रक्रिया के बारे में समझाते हैं. स्पैम ईमेल को अपने आप से Delete करने के लिए Gmail आप लोगों को एक बहुत ही खास फीचर ‘फिल्टर्स फॉर ऑटो-डिलीशन’ (Filters for Auto-Deletion) ऑफर किया जा रहा है. तो चलिए हम आप लोगों को बताते हैं कि इस फीचर का आप लोगों को कैसे प्रयोग करना है.
इन सभी स्टेट को ध्यान से करें फॉलो
अब आप लोग सबसे पहले अपने Gmail अकाउंट को ओपन कर लीजिए आप लोगों को ऊपर सर्च बार में ‘फिल्टर’ (Filter) का ऑप्शन मिल जाएगा. हो सकता है कि दोस्तों आप लोगों को सर्च बार में ‘फिल्टर’ का ऑप्शन दिखाई न दे. अगर ऐसा हो जाता है तो आप लोग बिल्कुल भी चिंता ना करें. यह आप लोगों को सेटिंग्स में में, ‘फिल्टर्स और ब्लॉक्ड अड्रेसेज’ (Filters and Blocked Addresses) के ऑप्शन में मिलेगा. जिसके अंदर जाकर बस आप लोगों को बस ‘क्रीऐट फिल्टर’ (Create Filter) पर डिलीट कर देना है. ‘फिल्टर’ के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप लोगों को दिखेगा की ‘फ्रॉम’ (From) लिखा है. बस आप लोगों को email का नाम या फिर उन इमेज में दी गई ईमेल एड्रेस को दर्ज करना है. जिनको आप लोग डिलीट करना चाहते हैं इसको करने के बाद आप लोगों के पास इस प्रकार के सारे spam email आना बंद हो जाएंगे और अगर आएंगे भी तो वह आने के बाद फौरन डिलीट हो जाएंगे.
ये भी देखें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.