Business Ideas : अगर आप लोग नौकरी से परेशान होकर अपना कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं और आप लोगों के पास अधिक तकनीकी ज्ञान नहीं है. तो आप लोगों के लिए फूलों की खेती एक बहुत ही बढ़िया कारोबार हो सकती है. इस कारोबार के लिए दोस्तों आप लोगों के पास थोड़ी बहुत खेती के बारे में नॉलेज होना चाहिए. उसके बाद आप लोग आराम से फूलों की खेती कर सकते हैं हमारे देश में दोस्तों फूलों की मांग बहुत अधिक है. क्योंकि हमारे देश में चाहे खुशी हो या ग़म दोस्तों इसमें फूलों का अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है.
कैसे करी जाती है फूलों की खेती
किसी भी तरीके की खेती करने के लिए आप लोगों के खेत में पानी की व्यवस्था अच्छी होना चाहिए इससे पहले आप दोनों को सुनिश्चित कर लेना होगा.
आप लोग जिस फूल की खेती करना चाहते हैं तो आपके क्षेत्र का वातावरण उससे अनुकूल होना चाहिए. अगर आप लोग चाहते हैं तो अपने किसी पास के कृषि वैज्ञानिक से भी सलाह ले सकते हैं।
इसकी खेती करने के लिए आपके पास बहुत ही जबरदस्त सिंचाई का साधन होना बहुत जरूरी है.
अगर आप लोग दोस्तों पॉलीहाउस में फूलों की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे देश की सरकार भी किसान भाइयों की सहायता करती है.
ऐसे दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे फूलों की तरह की खेती करी जाती है लेकिन दोस्तों हमारे यहां जो मुख्य फूल की खेती होती है वह कुछ इस प्रकार है.
रजनीगन्धा
जरबेर
चमेली
गुलाब गेंदा
गुलदाउदी
ग्लेडियोलस
एस्टर बेली
एक बार अगर आप लोग फूल की खेती तैयार कर लेते हैं. उसके बाद इन फूलों को तोड़कर आप अपने पास की फूल मंडी में बेंच सकते हैं. आप अगर चाहे तो इनको पास की दुकानों पर या फिर अगरबत्ती और चित्र बनाने वाली कंपनियों को भी भेज सकते हैं। ईन फूलों की खेती में कितनी कास्ट आएगी इसका कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता. ईन फूलों की बहुत ही अलग-अलग किस्में होती हैं उनके हिसाब से इसका खर्च घटता और बढ़ता रहता है. अगर दोस्तों सामान्य तौर पर आपको बताया जाए तो फूलों की 1 हेक्टेयर खेती में लगभग ₹25000 तक तो लग सकते हैं. इसके अंदर दोस्तों जुताई सिंचाई बीज और दबा जैसे काम के लिए इस्तेमाल होने वाला पैसा शामिल है. अगर दोस्तों इसमें कमाई की बात करें तो लगभग आप लोग 1 hectare खेती से ₹75000 तक का फूल निकाल सकता हैं.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.