Table of Contents
Fashion का नया नज़रिया
बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े पहनना Fashion और खुद का स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस बॉडी शेप की महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए
बॉडी शेप के हिसाब से ड्रेस कैरी करना ही बेहतर होता है। ऐसे में कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है कि क्या पहनें और कैसे पहनें। वैसे तो मार्केट में अलग-अलग तरह के कई आउटफिट्स मौजूद होते हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि कौन सी ड्रेस आप पर फिट होगी और अलग लुक देगी.
किस बॉडी शेप पर कैसे कपड़े पहनें?
ओवल शेप : अगर आपके कंधे राउंड शेप में हैं और आपके पेट का हिस्सा भी राउंड है, तो आपकी बॉडी शेप ओवल है। ऐसी बॉडी शेप के लिए जॉर्जेट जैसे फैब्रिक पहनें क्योंकि ये आपकी बॉडी से चिपकते नहीं हैं और आपकी बॉडी को पर्फेक्ट लुक देते हैं। नेकपीस ऐसे पहनें कि आपकी बस्टलाइन से नजर हटी रहे। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप कोई भी आउटफिट टक-इन करके न पहनें।
ट्राइऐंगल शेप : अगर आपके हिप्स का एरिया बस्ट और नेकलाइन के मुकाबले बड़ा है तो आपकी बॉडी ट्राइऐंगल है। ऐसे में ऐसे टॉप्स पहनें जो हिप्स के नीचे तक हों। इसके अलावा बॉडी के ऊपरी हिस्से पर हल्के रंग के थोड़े टाइट कपड़े पहनें, जबकि बॉडी के लोअर हाफ में डार्क कलर के ट्राउजर, पैंट या स्कर्ट पहनें।
ऐपल शेप
अगर आपकी बॉडी का ऊपरी हिस्सा काफी हैवी है और टांगें व हिप्स पतले हैं, तो आपकी बॉडी शेप ऐपल है। इसके लिए आप ऐसे ट्यूनिक टॉप्स पहन सकती हैं, जो आपकी वेस्टलाइन से चिपकें नहीं।
अगर बॉडी है ओवरऑल हैवी
- डीप नेकलाइन के बजाय छोटे वी नेक पहनें। रफ्लस और फ्रिल पहनना अवाइड करें। इससे बस्ट छोटे और कम हैवी लगेंगे।
- शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप जैसे हल्के फैब्रिक से बने ब्लाउज पहनने से लुक में बैलेंस आएगा। अगर हाथों पर फैट जमा हो, तो शॉर्ट स्लीव्स के ब्लाउज पहनने से बचें।
- अगर गर्दन छोटी है तो कॉलर, बोट नेक या बंद गले वाले पैटर्न के ब्लाउज पहनने से बचें।
- डार्क कलर के ऑप्शन पर जाएं।
- ऐसी जींस ना पहनें, जो बिल्कुल आपकी स्किन से चिपकी हो, इससे टांगे मोटी लगने लगती हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको fashion से जुड़ी नयी जानकारी से अवगत कराया है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद…
ये भी पढ़ें :-
बड़ा पेट सिर्फ मोटापा ही नहीं हो सकती है खतरनाक बीमारी
Accute pancreatitis क्या होता है.
Sunny Leone biography in hindi