Table of Contents
घर बैठे Earn Money Online पैसे कमाने के 10 असान तरीके
दोस्तों पैसे कमाने के लिए हर व्यक्ती Earn Money Online की कोशिश करता है जिससे हम सब अपने घर के महीने के खर्च निकाल सकते हैं। लेकिन कई बार ये money कम पड़ जाती है । ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि क्यों न घर पर बैठ कर ही कुछ काम शुरू किया जाए जिससे थोड़ी बहुत कमाई हो जाए। हालांकि, घर बैठ कर पैसे कमाने का मन हर व्यक्ती का कराता है वो भी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के दौरान, जब घर से बाहर कोरोना का खतरा हो। तो क्या आप सब लोग भी बाहर निकले बिना घर में बैठ कर पैसा कमाना चाहते ही हैं? या फिर घर बैठे पैसे कैसे कमाये जाते हैं, इस बात का आप लोग पता लगाना चाहते हैं, तो चलिये आज हम आपको इस आर्टिकल में घर बैठे पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.
Freelancing से घर बैठे कमाओ ( Earn Money Online )
दोस्तों Freelancing एक ऐसा ऐसा तरीका है इसके जरिए आप लोग घर बैठे ऑनलाइन Earn Money Online पैसे आसानी से कमा सकते हो और इस कार्य में आपको बिना किसी खर्च के शुरू कर सकते हो और और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं Freelancing आप लोग कही से कर सकते हो गाँव या शहर आप जहां से भी चाहते हैं वहां से घर बैठे बैठे कर सकते हैं ये कार्य घर बैठ कर ऑनलाइन ही होता है इस कार्य में पैसों की जबरदस्त कमाई भी होती है लेकिन दोस्तों इस कार्य को पहले सीखना होगा तभी आप लोग पैसा कमा पाओगे. ऐसे मे हम आपको थोड़ा थोड़ा Freelancing की बातें और जानकारी बता देता हूं ये काम अगर आप करना ही चाहते हैं तो आप लोगों को किसी भी एक लाइन में ज्ञान होना बहुत जरूरी है ताकि आप लोग उस ज्ञान का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकें.
दोस्तों आप लोग मान लीजिए कि आपको इंग्लिश अच्छी-खासी आती है तो आप लोगों को एक डॉक्यूमेंट दिया जाएगा जिसको आप लोगों को हिंदी to इंग्लिश में ट्रांसलेट करके उनको देना होगा तो इस तरह से अगर आप लोगों के पास कोई भी हुनर मौजूद है तो आप सब यहाँ से जबरदस्त rupay आसानी से कमा सकते हैं अगर आप सब freelancing के बारे में अधिक सीखना चाहते हैं तो आपको गूगल पर यूट्यूब वीडियो और बहुत से आर्टिकल मिल जाएंगे जहाँ आप Freelancing की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
also read : Best Busines ideas for former.
लिख कर पैसे कमाओ ( Earn Money Online)
दोस्तों content writing एक ऐसी योग्यता है जो ज्यादातर Digital Marketing में काम आया करती है अपने कारोबार , चीज , सर्विस और उपयोगकर्ता के लिए महत्व पूर्ण जानकारी प्रदान करना content writing या content marketing ही कहलाता है इस में ब्लॉग राइटिंग ,कंटेंट मार्केटिग ,सोशल मीडिया मार्कटिंग , और copywriting के कार्य भी शामिल है.
दोस्तों Content Writing को ही वेब राइटिंग भी कहा जाता है जिसमे वेब यानी वेबसाइट पर अपनी followers या जनता , customers , को engage यानी रुझाने की कोशिश करने के लिए जानकारी लिखना ही कंटेंट राइटिंग है Content Writing में आप text images और वीडियो का भी प्रयोग कर सकते हो.
मित्रों Internet में कोई भी Platform पर लिख कर Earn Money Online कर सकते है फिर चाहे ये blog हो या फिर website हो , Social Media हो या फिर कोई अन्य Forum.
ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये (Online Marketing)
दोस्तों कोरोना में जनता का शॉपिंग का अंदाज ही बदल गया है। पहले जहां बहुत से लोग दुकानों और माल में जाकर ही सामान खरीदना पसंद करते थे, तो वहीं अब अधिकतर लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं। ई-कॉमर्स Application पर खाने के सामान से लेकर जूतों और कपड़ों और जरूरत की हर एक चीज मौजूद है। कस्टमर की सुविधाओं के लिए बहुत से ई-कॉमर्स कंपनियों ने अलग अलग भाषाओं में अपनी Application और website भी बना दी है। ऐसे में आप लोग भी ऑनलाइन selling करके Earn Money Online कमा सकते हो। आप लोग घर बैठे अपना ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल या वेबसाइट भी खोल सकते हैं।
Domain खरीदने और बेचने का कारोबार
दोस्तों आज के वक़्त में Domain को खरीदना और बेचना भी काफी trend में आ गया है। लोग हर रोज बहुत से अच्छे और premium Domains को खरीद लेते हैं और उनको कुछ टाइम बाद अधिक पैसों बेच दिया करते हैं। कैसे? अब हमको पूरी जानकारी बताते हैं –
मित्रों Domain को खरीदना और बेचना एक तरह से Share Market के जैसा कार्य ही होता है। जैसे हम Share मार्केट में किसी भी share stock को कम पैसों में खरीद कर और फिर कुछ दिनों बाद पैसे बढ़ जाने पर बेंच दिया जाता है ठीक उसी तरह से Domain Names को भी कम पैसों में खरीद कर उन्हें किसी अच्छे Domain की बोली लगने वाली वेबसाइटो पर महंगे दामों में बेच Earn Money Online सकते है।
Domain खरीद और बेंच के कारोबार के लिए किस प्रकार के Domains खरीदना चाहिये?
दोस्तों सबसे पहले कुछ ऐसे डोमेन के नाम की खोज करें जिसकी सही से में वर्ल्ड में अधिक कीमत है।मित्रों कुछ domain ऐसे भी होते हैं जिनकी हाल में इतनी ज्यादा Value ही नहीं होती पर दोस्तों बाद में वही Domain बहुत famous हो जाते हैं। इसलिए आपको पहले ही बता दिया था – Premium Future Domains यानि की ऐसे डोमेन जिसका भविष्य अच्छा और महँगा हो।
अब सोचिये की कोई भी बड़ी कंपनी है abc और उस abc के बहुत सारे अलग अलग प्रॉपर्टी भी हैं जिसके विषय में आप जानते ही हैं लेकिन दोस्तों उस नाम का Domain abcproperty.com आप लोगों को 500 रुपए में मिल गया है। तो ये बेहद ही अच्छी बात है क्योंकि Future में यहि डोमेन आप लोगों लाखों रुपये कमा के देने वाला है बस आपको थोड़ा patience यानी धैर्य रख कर Domain को Hold करके ही रखने की जरूरत होती है।
दोस्तों आप बढ़िया Domains की Auction website पर जा कर भी बहुत ही अच्छे Domain खरीद कर रख सकते हैं पर यह दोस्तों खुद से Research कर डोमेन को buy करने से महंगा हो जाता है। Domain को खरीदने के लिए ऑनलाइन बेस्ट वेबसाइट हैं – eWallhost, BigRock, 1and1, GoDaddy, etc. Aur दोस्तों sido और flippa जैसी वेबसाइट पर आप domain बेच कर Earn Money Online कर सकते हैं.
Instagram से पैसे कमाएं.
प्रिय मित्रों Instagram इंटरनेट का वह जगह है जहां पर सब अपनी Photos और Videos share करके अपने दोस्तों और followers तक पहुंचाते हैं.
पर क्या आप लोग ये जानते हो कि आप सब Instagram से भी अच्छा पैसा कमा सकते हो और इस समय हजारों लाखों लोग पैसा कमा भी रहे हैं ।
इंस्टाग्राम से Earn Money Online करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर सबसे पहले एक अकाउंट बनाना ही होगा दोस्तों ये जरूरी नहीं कि आप सभी लोग वहां अपने pics और वीडियो clips share करने वाला Account बनाये.
दोस्तों जिस भी केटेगरी में Interest रखते हो उस केटेगरी पर आप कुछ अच्छे Photos बना करके अपने account पर Regular Share कर सकते हो.
और फिर जब ही आपके Followers अधिक हो जाएंगे यानी लगभग 10k हो जाएंगे और आप लोगों के Photos पर अधिक Views आने लगते हैं तो बड़े Company और Brand आपसे contact करके आपसे बात करेगी और अपने Product को Promotion आपके insta Account से करने के लिये आपको पैसे देगी। और फिर इस तरीके से आप अपने Instagram से Earn Money Online कमा सकते हैं।
दोस्तों आप ये यकीन बिल्कुल नहीं करेंगे कि बहुत से लोग किसी भी कंपनी के एक Product को अपने insta Account पर promotion करने की लाख से लेकर करोड़ तक भी ऑफर किये जाते हैं ।
Linkedin से भी पैसे कमा सकते हैं
मित्रों Linkedin इंटरनेट का एक बहुत ही अच्छा Plateform है जहां पर आप सब को बड़ी कंपनी के CEO’s और Manager की profile मिल जाती हैं जो कि अच्छे-अच्छे Talent को ढूँढने में लगे रहते हैं
तो आपको जिस भी क्षेत्र में महारत हासिल किये हुए है आप उसी Related linkdin पर आप एक अपना अकाउंट बना लें और अपनी जानकारी के हिसाब से कुछ अच्छे Content भी शेयर कर दें। फिर दोस्तों जैसे ही आप वहां पर भी फेमस हो जाएंगे तो आप के Content पर ज्यादा Views भी आने लग जाएंगे.
फिर बाद में आप Linkedin से ही बड़ी बड़ी कंपनी के लिए Job को Apply भी कर सकते हो जहां पे कंपनी के मालिक और मैनेजर अब आपके Profile को चेक कर लेंगे और आपके eligibility के हिसाब से वह कंपनी आपको जॉब के लिये ऑफर देगी.
दोस्तों Linkedin से आज लाखों करोड़ों लोग Job ले चुके हैं और आज अच्छी कंपनी में नौकरियां भी कर रहे हैं ।
Google Adsense से भी आप पैसे कमा सकते हो
आप सब घर बैठे mobile से Earn Money Online करने की जानकारी जानना चाहते हो तो मैं आप लोगों को बता देता हूँ कि गूगल ऐडसेंस गूगल adsense के द्वारा भी आप सब अधिक पैसा कमा सकते हो गूगल ऐडसेंस एक ऐसा जरिया है जो यूजर blog या youtube या फिर website चलाता है तो वो यूजर गूगल ऐडसेंस के माध्यम से काफी अधिक पैसा भी कमा लेता है दोस्तों गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक महत्त्वपूर्ण अंग यानी प्रोडक्ट है जिसका आप इस्तेमाल कर के अच्छा अधिक income generate सकते हैं लेकिन गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी भी हैं जो काफी difficult मानी जाती है इस को जरूर याद रखना होता है दोस्तों तो ही आप इसके माध्यम से पैसा कमा सकते हो.
अब दोस्तों आपको ऊपर भी बता दिया कि गूगल ऐडसेंस का आप अपने blog या फिर youtube channel v website में इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हो. और मैं अब आप सब को बता दूं कि अगर आप google adsense के जरिए पैसा कमाने Earn Money Online की इच्छा रखते हैं तो आपको ऐसे Content को blog या वेबसाइट पर नहीं डालना है जो गूगल एडसेंस की पॉलिसी के खिलाफ हो या आप youtube के माध्यम से पैसा कमाते हैं तो ऐसा वीडियो बिल्कुल ना डालें जो पॉलिसी के खिलाफ हो इसी प्रकार के बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है
URL shortner के जरिये भी घर बैठे पैसे कमाये
मित्रों आप सभी अपने वेबसाइट या blog के Url को या फिर किसी भी अन्य शेयर करने वाले Link को short यानी कि छोटा बना करके भी असानी से पैसे कमा सकते हो जी हाँ दोस्तों यह सच है हमने आपके लिये सबसे अच्छा shortening tool ढूंडा है और उस वेबसाइट का नाम है shorte.st जो की url shortening website है.
ये bit.ly या goo.gl की तरह ही URL Shortening tool है। पर दोस्तों इस सर्विस में जो भी URL आप छोटा करेंगे उसके हर एक click पर आपको rupay दिये जायेंगे जिससे आप Earn money online कर सकते हैं।
मित्रों आप किसी भी Link को यहाँ पर Short कर सकते हैं फिर चाहे वो YouTube Video का url हो या फिर किसी Facebook video या post का url हो।
आप पहले shorte.st पर अकाउंट बनाये फिर उसके बाद Login कर लीजिये उसके बाद Shorten Your Url Tab में जाकर आप अपने URL को छोटा यानी short करें और जहाँ भी चाहें वहां Share कर सकते।
Google Play Store की मदद से भी पैसे कमा सकते हो
मित्रों Google Play Store के बारे में आप लोग तो जानते ही होंगे आपने अभी तक Google Play Store से बहुत ज्यादा ऐप को Download करा होगा और इस्तेमाल भी. लेकिन दोस्तों क्या आप सभी जानते हैं कि आप लोग Google Play की help से भी पैसा कमा सकते हो.
दोस्तों आप इसमें अपना खुद का Application बनाकर या फिर किसी से बनवाकर और उस Application पर Google Adsense की ads को इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हो.
दोस्तों इसके लिए आप लोगों को पहले अपने उस Application को Google Admob के जरिए eligible कराना पड़ेगा फिर उसके बाद में अपने Application पर advertising लगाकर Earn Money Online कमा सकते हो.।
SEO से पैसे कमाओ
दोस्तों SEO का full form और मतलब होता है search engine optimization जहाँ पर आप अपने या फिर किसी दूसरे के लिये Blog या Website को google सर्च इंजन के लिए Optimized करवाते या फिर करते है ये ऑनलाइन और Digital Marketing का सब से महत्वपूर्ण कार्य होता है क्योंकि दोस्तों यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप फ्री में google से अपने Blog और Website पर बहुत सारा आर्गेनिक ट्रैफिक या आपके Customers ले सकते है .
दोस्तों आसान भाषा में बताया जाए तो SEO की help से आप ब्लॉग और वेबसाइट को Google के SERP के पहले पेज पर बिल्कुल टॉप पर रैंक करवा सकते हो जिस से किसी भी उपयोगकर्ता जिनको आप लोगों के बिज़नेस से जुड़ी जानकारी , प्रोडक्ट्स और सर्विस चाहिए तो वो लोग सीधे आपकी वेबसाइट पर आ जायें गे.
ईन तीन तरह के SEO से आप बहुत पैसा Earn Money Online कमा सकते हो.
Local SEOSEO ( One page और Off Page)Technical SEO ( Search engine optimization)
image credit: pixabay
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे पैसे कमाने यानी Earn Money Online के 10 बेहद असान तरीकों के बारे में बताया है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी और अगर कोई सवाल है तो भी कमेन्ट में पुंछ सकते हैं धन्यबाद
ये भी पढ़ें :-
Google opinion reward से पैसे कैसे कमाएं