E shram card में आ रहे पैसे
E-Shram Crad : दोस्तों भारत सरकार ने ये घोषणा की थी कि e-shram के तहत जितने भी मजदूर रजिस्टर हुये हैं उन सभी को 1 हजार महीने का अर्थिक प्रॉफिट दिया जाएगा. और इस योजना पर हर राज्य की सरकार अपने तरीके से कार्य करने वाली है और कई राज्यों में तो गवर्नमेंट की तरफ से भत्ते की योजना भी स्टार्ट हो चुकी है.
मित्रों भारत सरकार के माध्यम से दी गई सूचना में ये कहा गया है कि इस योजना में करीबन 90 % मजदूर का e-shram card योजना में (Registration) किया जा चुका है. जिन भी मजदूरों ने इस योजना में अपना नाम अभी तक दर्ज नहीं कराया है वह बहुत जल्दी अपना Registration यानी पंजीकरण करवा लें वर्ना लाभ से वंचित रह सकते हैं.
मित्रों मजदूर विभाग ने इस मसले पर सूचना देते हुए कहा है कि जिन भी मजदूरों का Registration योजना के माध्यम से 31 दिसंबर 2021 से कर लिया गया है. उनको इस योजना के माध्यम से प्रॉफिट होना शुरू हो गया है आपको जानकारी होना चाहिये कि इस योजना की घोषणा सर्कार ने कोरोना महामारी के चलते लोगों की जिंदगी में आने वाले दुखों और बेरोजगार के चलते ये कदम उठाया था.
दोस्तों उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने घरेलु चुनावों से पहले ही असंगठित स्तर के कार्य करने वाले मजदूरों के अकाउंट में 1 हजार रुपये देने की प्रक्रिया शुरू कर दी. और उत्तर प्रदेश की गवर्नमेंट ने यह रुपया उनके घर खर्च और पिछले Corona काल के बिगड़े हालात को मद्देनजर रखते हुए लिया है.
जिस से सभी मजदूर के जीवन में कुछ असानी भी आ सकती है. और उनको इस संकट से निकलने में कुछ सहायता हो. योजना के प्रथम चरण में टोटल 1.5 करोड़ मजदूरों के अकाउंट में गवर्नमेंट के माध्यम से 1 हज़ार रुपये डाले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
Business ideas : 40 हज़ार लगाकर शुरू करो ये कारोबार होगा मोटा मुनाफा
आपके पास भी है अगर 10 पैसे का ये सिक्का तो समझो बन गए लखपति
Solar ppanel free yojna सरकार देगी फ्री सोलर सिस्टम जानिये कैसे मिलेगी योजना