Bewakoof application से फ्री में shopping करो
Free Shopping : दोस्तों अगर आप लोग Bewakoof application के बारे में नहीं जानते हैं तो आप लोगों को थोड़ा डिटेल्स में बता देते हैं. Bewakoof application एक shopping Application है जिसपर आप लोग clothing यानी कि कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप लोगों को t, shirts, joggers, pyjamas, jackets, girls top और भी बहुत सारे clothing प्रोडक्ट आप लोगों को मिल जाते हैं. इस Application की सबसे खास बात ये है कि ये ऑर्डर के साथ आप को एक छोटा सा गिफ्ट भी भेजती है. फ़िलहाल ये थोड़ी जानकारी थी इस Application के बारे में.
फ्री शॉपिंग कैसे करें
दोस्तों ये bewakoof application बहुत offer अपने ग्राहको को देती रहती है. जिसमें एक ऑफर है Reffer and earn का. इस Application को Reffer करके आप लोग पर Reffer 100₹ कमा सकते हो और ये पैसे आपके इस Application के wallet में इकठ्ठा हो जाएंगे. और आप इनका ईस्तेमाल करके यहाँ से कुछ भी Free मेँ खरीद सकते हो.
अकाउंट कैसे बनायें
यहां पर Account बनाना बहुत ही असान है बस आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर डालना है और आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा आपको उसे डालकर सबमिट कर देना है. बस कुछ साधारण सी प्रक्रिया करके आपका अकाउंट बन जाता है.
कैसे करें डाउनलोड
दोस्तों नीचे आप लोगों को एक youtube video मिल जाएगा जिसको देख कर आप इस Application के बारे में और भी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. और उस वीडियो के description में ही आप लोगों को bewakoof application का लिंक भी मिल जाएगा वहां से आप Download कर सकते हैं.
अगर आप हमारे link से डाउनलोड करेंगे तो आपको 125₹ आपके wallet में मिल जाएंगे जिससे आप कुछ भी shopping कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
फोन की memory हो गयी है फुल तो ऐसे करें खाली