Table of Contents
Instagram Account kaise delete और deactivate करें
दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया या Instagram से कुछ समय की दूरी बनाना चाहते है तो Delete Instagram Account आप इन तरीकों से आप अपने Instagram Account की प्रोफाइल को Deactivate या permanent डिलीट कर सकते हैं । दोस्तों Instagram आज के समय का सबसे मशहूर सोशल मीडिया plateform माना जाता है, और इसका प्रयोग आज पूरी दुनिया भर के लाखों आदमी कर रहे है। बहुत से लोग घंटो तक instagram पर लगे रहते हैं। बहुत से लोग इसकी लत के शिकार भी हो चुके हैं। दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम का प्रयोग बहुत अधिक करने लग गए हैं और आप अपनी इस लत को खत्म करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने insta को कुछ टाइम के लिए Deactivate या फिर delete ही कर देना चाहिए। ताकि आपका दिमाग बार बार instagram Application की तरफ ना जाये.
दोस्तों ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि किन तरीकों से आप अपने Instagram Account को डिलीट और Deactivate कर सकते हैं। तो दोस्तों आइए जानते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट करने के आसान तरीकों के बारे में।
How to – Delete Instagram Account
दोस्तों इंस्टाग्राम को डिलीट करने की जरुरत आप सभी को कभी भी पड़ सकती है, और दोस्तों आप इंस्टाग्राम को दो तरह से delete असानी से कर सकते हैं एक Temporarily और second तरीका Permanently है , अगर आप लोग कुछ दिनों के लिये अपना Instagram Account डिलीट करना या Deactivate करना चाहते हो तो आपको Temporarily Deactivate करना होगा और इससे आप फिर फिर कभी भी उसी instagram अकाउंट को फिर से activate कर सकोगे। अगर अगर आप हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं तो फिर आपको Permanently delete करना ही होगा। तो आज आपको सिखाते हैं की Instagram अकाउंट को Temporarily & Permanently डिलीट कैसे किया जाता है।
Delete Instagram Account – temporary कैसे किया जाता है
Instagram account temporarily disable करने की बात ऐसी है की जैसे हम लोग किसी भी gallery में फोटो और वीडियो को छुपा यानी कि Hide करते हैं वैसे ही दोस्तों इस feature की मदद से भी आप अपना Instagram Account को कुछ समय के लिए छुपा यानी कि Hide भी कर सकते हो.
Step 1:-
मित्रों सबसे पहला काम है कि आप अपने instagram account में login कर लें और इसके लिए आप अपने chrome Browser या का प्रयोग कर सकते हैं.
Step 2:-
दोस्तों जब आप अपने Instagram account में login हो जाओगे फिर आप अपनी profile वाले icon पर जाये और profile icon को दबा दें.
Step 3:-
अब दोस्तों आपको Edit Profile का option दिख जाएगा उस पर आप क्लिक करिये।
Step 4:-
अब दोस्तों Edit Profile पर क्लिक करने के तुरंत बाद scroll करने के बाद एक नया screen आएगा जिस पर आपको सबसे नीचे sumbit button के साथ साथ temporarily disable my account link पर क्लिक करना होगा।
Step 5:-
अब जैसे ही आप इस link वाले button पर click करेंगे एक नया page खुल जाएगा जिसमे “why are you disable your account ? ” में आपको एक कारण select करना ही होगा. और उसके बाद आप अपने password को enter करेंगे।
Step 6:-
आप “Temporarily Disable account” पर क्लिक करेंगे । और इसके बाद आपके सामने दो option आते है Yes और No अब आपको Yes वाला button दबा देना है ।
Step 7:-
दोस्तों जैसे ही आप Yes Button पर क्लिक करोगे तो आपका instagram अकाउंट तुरंत disable हो जायेगा. अब अगर आप उसमे login करोगे तो वह आपको कुछ hours के बाद reTry करने के लिए कहेगा.
Delete Instagram Account – Permanently
दोस्तों अगर आप लोग इंस्टाग्राम अकाउंट कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो और आप उसे हमेशा के लिए delete कर देना चाहते हो ताकि कोई और यूजर या आपका दोस्त उस Instagram अकाउंट का फोटो और वीडियो देख ना पाये तो आपके instagram को Delete Instagram Account – permanently करना होगा।
दोस्तों ध्यान रखना की इस प्रक्रिया को करने से आप जीवन में कभी भी अपना Instagram अकाउंट वापस नहीं ला पाएंगे. और आपके Delete Instagram Account के videos, photos, followers, likes, comments को recover नहीं किया जा सकता।
मित्रों इंस्टाग्राम पर आपको Delete Instagram Account करने के लिए एक process दिया गया है लेकिन वह थोड़ा लंबी प्रक्रिया है इसीलिए दोस्तों आप हमारे स्टेप्स आपको बहुत help कर सकते हैं। अब दोस्तों चलिए जानते है Instagram account permanently delete kaise kare ke बारे में.
स्टेप 1. दोस्तों सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करिये आपको Instagram account delete पेज मिल जाएगा।
स्टेप 2. दोस्तों अब Delete पेज खुलने के ठीक बाद सबसे पहले आपसे ये पूछा जायेगा की आप क्यों अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाह रहे हो “Something else” को सेलेक्ट कर सकते।
स्टेप 3. Re-enter password में आपको अपना Instagram का password डालना होगा.
स्टेप 4. अब निचे आपको Delete बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना होगा।
मित्रों आप इस बटन पर क्लिक करोगे आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा आप Yes पर click करे अब अब आपका delete Instagram Account हमेशा के लिए डिलीट ही हो जाएगा।
Faq’s
Q.1- Instagram अकाउंट कितने दिनों में डिलीट हो जाता है ?
A.1- दोस्तों इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट होने में कम से कम लगभग 30 दिन तक लग जाते हैं।
Q.2- अगर कोई भी इंस्टग्राम अकाउंट को डिलीट कर देता है तो क्या उसके followers को ये पता चल जाता है ?
A.2 – नहीं ,पर आपने जो भी comments और Likes किये हैं वो सब remove हो जाते हैं।
Q.3- मेरा इंस्टग्राम डिलीट हुआ है या फिर नहीं कैसे पता लगा सकते हैं?
A.3- आप इंस्टाग्राम पर जा कर अपना username डाल कर सर्च करें। अगर आपको अकाउंट दिख रहा है तो आपका instagram अकाउंट अभी डिलीट नहीं हुआ है।
निश्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको delete Instagram Account के बारे में बताया है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद.