HomeFashionCristiano Ronaldo के बारे कुछ ऐसी निजी जीवन की जानकारी जो आप...

Cristiano Ronaldo के बारे कुछ ऐसी निजी जीवन की जानकारी जो आप नहीं जानते हैं || Amazing Fact about Ronaldo.

पुर्तगाल का सबसे महान फुटबॉलर रोनाल्डो.

दोस्तों हम आपके लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो cristiano Ronaldo जो पुर्तगाल के एक महान फुटवालर और चर्चित हस्ती माने जाते हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपने हुनर को दिखाकर पूरी दुनिया के महान फुटबालरों में अपने आपको स्थापित किया हैं। दोस्तों आपको बता दें कि रोनाल्डो के पिता एक माली हैं और वह एक छोटे से शहर में रहते हैं लेकिन दोस्तों कोई नहीं जानता था कि यह खिलाड़ी एक दिन करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज करेगा। दोस्तों अगर गौर किया जाये तो करोड़ों फुटबाल प्रशंसक रोनाल्डो के दीवाने हैं। आज हम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानेंगे Amazing Fact about RONALDO के बारे में अद्भुत जानकारी देंगे.

20210712 100408

1. Cristiano Ronaldo Fact

क्रिस्टियानो रोनाल्डो cristiano Ronaldo का जीवन परिचय

नाम (Full Name) क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो
निक नेम (Nick Name) सी. रोनाल्डो,
सीआर7,
रॉनी,
रॉकेट रोनाल्डो
जन्मदिन (Birthday) 5 फरवरी  1985
जन्म स्थान (Birth Place) फनचल, मदीरा पुर्तगाल
राशि (Zodiac) कुंभ
नागरिकता (Citizenship) सैंटो एंटोनियो
गृह नगर (Hometown)  
शिक्षा (Education)   स्कूल का नाम   कॉलेज/यूनिवर्सिटी     –
धर्म (Religion) कॅथोलिसिस्म
घर का पता (Home Address)
भाषा का ज्ञान (Language) पुर्तगाली और अग्रेंजी
शौक (Likes)  
पेशा (Occupation) पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर
टीम (Team) स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड एवं
पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) जॉर्जिना रोड्रिगेज
बुरी आदतें (Bad Habits)
 संपत्ति (Net Worth) $330 मिलियन के आसपास
फेसबुक पेज (Facebook Page) facebook.com/Cristiano/    
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) instagram.com/cristiano/
?hl=en

1. दोस्तों रोनाल्डो अब तक करीब 650 से भी ज्यादा गोल कर चुके हैं।

2. दोस्तों शायद आप नहीं जानते हैं कि रोनाल्डो की वार्षिक कमाई करीब 2.1 Crores EUR हैं.

3. दोस्तों रोनाल्डो को अब तक  UEFA Best Player in Europe Award, World Soccer Player of the Year, FIFPro World Player of the Year, Best Top Goal Scorer, GSA Best Player of the year, Bravo Award, CNID Best Portuguese Athlete Abroad, European Golden Shoe, IFFHS World,s  IFFHS World,s Best Top Division Scorer आदि जैसे कई अवार्ड से नवाजा जा चुका हैं ।

4. रोनाल्डो को फुटबाल से कितना प्यार है इसका अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते हैं कि मात्र 16 साल की उम्र में उनकी एक बार हार्ट सर्जरी भी हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने फुटबाल जैसे खेल को ही अपना कैरियर और पसंद बनाया।

5. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि रोनाल्डो cristiano Ronaldo को दानवीर भी कहा जाता हैं. उन्होंने 9 साल के बच्चे के कैंसर का इलाज करवाया था और अक्सर वह अपना रक्तदान आदि और भी बहुत से सामाजिक कार्य करते रहते हैं।

6. दोस्तों आपको सुनकर हैरानी होगी कि रोनाल्डो जब जंप लगाते हैं तो उस समय वह चीते से भी पांच गुना से भी ज्यादा शक्ति लगाते हैं।

7. दोस्तों फुटबाल का यह महान खिलाड़ी गुस्सेल भी हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपनी टीचर पर कुर्सी फेंक मारी थी जिस कारण उन्हे स्कूल से निकाल भी दिया गया था।

8. दोस्तों आप जान लीजिये कि रोनाल्डो के फ्री कीक की रफ्त़ार करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा होती हैं।

9. दोस्तों रोनाल्डो का बजन कम होने की बजह से वह बहुत तेज दौड़ते थे जो कि उनके खेल के लिए अच्छा नहीं था जिस कारण उन्होंने जिम करके अपना बजन बढ़ाना पड़ा था।

10. दोस्तों रोनाल्डो cristiano Ronaldo का जर्सी नम्बर 7 हैं जिस के कारण लाखों लोग इस नम्बर को लकी भी मानते हैं।

11. दोस्तों रोनाल्डो को आज भी पूर्व चैम्पियन से लेकर मौजूदा चैम्पियन भी दुनिया का सबसे महान फुटबालर मानते हैं।

12. दोस्तों क्लब द्वारा इस बच्चे की प्रतिभा को देखते हे 17 मिलियन डालर की भारी भरकम रकम को चुका कर हासिल किया था।

13. दोस्तों रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 में हुआ था लेकिन दोस्तों उनकी फिटनिस और शारीरिक बनावट को देखकर आप एक बार जरूर सोचते होंगे कि Cristian Ronaldo की उम्र अभी 20-22 साल होगी। Cristiano Ronaldo Fact.

14. दोस्तों यह मैच स्पोर्टिंग और यूनाइटेड के बीच खेला गया था. जिसमें रोनाल्डो के हुनर को देखते हुये यूनाइटेड में शामिल कर लिया गया था।

15. दोस्तों रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo) ने अपने कैरियर का पहला मैच पुर्तगाल के स्पोर्टिंग लिस्बन क्लब के लिए महज 17 साल की उम्र में खेला था।

16. दोस्तों आप रोनाल्डो के फैमिली बैकग्राउंड का इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि Ronaldo के पिता की मौत के बाद उनकी मां दूसरों के यहां खाना बनाने और क्लीनर का काम करके परिवार का जीवन यापन करती थी।

17. दोस्तों बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि रोनाल्डो का पूरा नाम ‘Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro’ हैं। जिसको अमेरिका के प्रेसिडेंट रोनाल्डो रीगन के नाम से रखा गया था।

18. Ronaldo के पिता की म्रत्यु 52 साल की उम्र में शराब का ज्यादा सेवन करने की वजह से हुई थी. दोस्तों इसी कारण Ronaldo शराब का सेवन नहीं करते.

रोनाल्डो पुर्तगाल के सबसे मशहूर खिलाडियों में से एक हैं और वो दुनिया के प्रसिद्ध गोल करने में माहिर खिलाडी हैं. दोस्तों रोनाल्डो की गोल स्कोरिंग तकनीक सच बेहद अच्छी है रोनाल्डो अपनी पुर्तगाली टीम और स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेल चुके हैं.

तो दोस्तों आपको Cristiano Ronaldo के बारे में अद्भुत जानकारी और रोचक आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताना और अपने यार दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर भी कर देना. धन्यवाद.

ये भी पढ़ें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments