HomeBusiness IdeasBusiness Ideas : घर पर लगाओ 40 हजार की ये मशीन और...

Business Ideas : घर पर लगाओ 40 हजार की ये मशीन और रोज कमाओ 1200₹.

Business Ideas in Hindi : दोस्तों घर बैठे कौन पैसे कमाना नहीं चाहता हर इंसान यही चाहता है कि उसके घर पर उसकी कमाई का अगर जरिया बन जाता है तो उसे कहीं भी जाने का कोई शौक नहीं. तो आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को एक ऐसे ही कारोबार के बारे में बताने वाले हैं जिसे दोस्तों आप लोग घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं. आप लोग घर में ही अपना खुद का बिजनेस मात्र ₹40000 की यह मशीन लगाकर शुरू कर सकते हैं और रोजाना लगभग 1000 से 1200 रुपए की कमाई कर सकते हैं. यह दोस्तों कोई नया कारोबार नहीं बल्कि यह भारत में बहुत ही सफल कारोबार माना जाता है. एक बहुत ही फेमस ड्रामा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी जो भी कार्य करती हैं वह अपने हाथों से किया करती हैं और वही काम दोस्तों करने के लिए एक पूरी तरह से स्वचालित मशीन भी अब बना दी गई है. जिसको मात्र 35 से ₹40000 में खरीद सकते हैं.

ezgif.com gif maker 2022 07 01T175148.450

पापड़ बनाने की मशीन

बहुत सारी कंपनियों के माध्यम से बनाई गई यह मशीन है और एक बड़ी मशीन की कीमत लगभग ₹200000 तक होती है पर दोस्तों अगर आप एक छोटी सी मशीन लेना चाहते हैं तो आप लोग मात्र 35 से ₹40000 मैं खरीद सकते हैं. दोस्तों ₹200000 वाली मशीन और इस मशीन में कोई भी तकनीकी अंतर नहीं होता बस मात्र इसके उत्पादन क्षमता में फर्क हुआ करता है इस छोटी सी मशीन से दोस्तों आप लोग 2 घंटे के अंदर 200 से ज्यादा पापड़ बना सकते हैं. और बड़ी मशीन के माध्यम से आप लोग 2 घंटे के अंदर 1000 से अधिक पापड़ निकाल सकते हैं. दोस्तों आप लोगों को ना तो कुछ करना होगा बस उसमें आटा डालना होगा आटा भी गूंदने की आपको जरूरत नहीं है. सूखा आटा पानी आप डाल दीजिए और आप लोगों को पापड़ भी बेलना नहीं पड़ेंगे सब कुछ ऑटोमेटिक मशीन के द्वारा बहुत ही अच्छी फर्निशिंग के साथ कर दिया जाता है. हो सकता है दोस्तों आप लोगों के क्षेत्र में कोई भी इस मशीन के माध्यम से पापड़ का कार्य कर रहा हो.

इस काम में कारोबार में आप लोगों को ज्यादा मार्केटिंग की भी जरूरत नहीं होती आप लोगों को बस पापड़ में अच्छा सा स्वाद लाना है और मशीन में 1000 पापड़ बनाने में लगभग आप लोगों का ₹1000 खर्चा भी आ जाता है यदि अगर आप लोग पापड़ पर एक रुपए का मार्जिन भी रख लेते हैं तो आप लोग 1000 पापड़ बना कर आसानी से दिन का ₹1000 कमा सकते हैं और आप लोग डोर टू डोर सप्लाई कर सकते हैं किराना स्टोर पर भी भेज सकते हैं. शॉपिंग मॉल में भी लगा सकते हैं या फिर किसी को भी थोक में भी इसे भेज सकते हैं. दोस्तों सरकारी योजनाओं के माध्यम से बहुत सारी सब्सिडी वाले लोन भी मिल रहे हैं आप लोग सार्वजनिक स्थानों पर पापड़ बेचने का स्टाल भी लगा सकते हैं.

इस घरेलू पापड़ कारोबार में हमेशा सफलता ही मिलेगी क्योंकि आप लोगों को यह याद रखना होगा कि 90 के दशक में ज्यादातर घर पर ही पापड़ बनाए जाते थे और इनको बेचा जाता था. इनमें सबसे बड़ी परेशानी यह आती थी कि पापड़ हाथ से बनाए जाते थे और इनमें बहुत ही ज्यादा वक्त भी लगता था पैसा भी ज्यादा लगता था. और टाइम भी लगता था इसलिए अब महिलाओं ने पापड़ को बनाना बिल्कुल बंद कर दिया है और घरेलू पापड़ आज भी बहुत ही ज्यादा मांगे जाते हैं. क्योंकि अभी तक जितने भी लोग यह पापड़ का काम कर रहे हैं उनको मुनाफा ही हुआ है और सफलता ही मिली है. 

अगर आप लोग भी शुरू करेंगे और सही ढंग से इसका काम करते हैं तो आपको सफलता मिलेगी अब लोग दोस्तों ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. फिर चाहे वह कपड़े हो जूते हो या फिर खाने का सामान बाजार में पापड़ वाली बनाने वाली बहुत सारी कंपनियां भी मौजूद है. जिसमें हल्दीराम जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां भी है जो काफी अधिक मुनाफा कमा रही है. ऐसे में दोस्तों अगर आप लोग भी अपने कारोबार को एक ब्रांड का नाम दे देते हैं तो आगे चलकर आपका एक यह कारोबार एक ब्रांड में बदल सकता है. और आपको काफी अच्छा प्रॉफिट दे सकता है.

यह भी पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments