Table of Contents
6 से 11 लाख हर महीने कमा सकते हो इस बिजनेस से
Business Ideas in hindi : दोस्तों आजकल बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा हर सामानों की packing के लिए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल होता है
मित्रों खासतौर पर बहुत से लोग किसी न किसी कारोबार में हाथ अजमाने की जरूर सोचते रहते हैं। और कई बार तो पैसे की कमी सामने आ जाती है और या फिर किसी अन्य मुसीबत. दोस्तों ध्यान से अगर सोचा जाए तो हम लोगों के चारों तरफ कई ऐसे कारोबार करने के आइडियाज खड़े रहते हैं, जिनको शुरू करने पर अच्छी-खासी कमाई की जा सकेगी है। और इतना ही नहीं ये ऐसे कारोबार शुरू करने के लिए हमारी सरकार हमे मदद भी देती है। दोस्तों ऐसे ही कार्डबोर्ड बॉक्स (Cardboard box) का कारोबार अधिक फायदेमंद हो सकता है।
मित्रों इन दिनों कार्डबोर्ड के बॉक्स की डिमांड बहुत अधिक हो गई है। हर छोटे और बड़े सामान को पैक करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती ही है। दोस्तों इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी साल के 12 माह डिमांड रहती है। और आज कल कहीं भी जाओगे तो हम सब अपने सामान के लिए अच्छी पैकिंग की कोशिश करते हैं। और इस कारोबार में मंदी का खतरा काफी कम रहता है। दोस्तों ऑनलाइन कारोबार में इसकी काफी अधिक जरूरत होती है।
कार्ड बोर्ड क्या है ( Business Ideas in hindi) ?
दोस्तों वह मोटा कवर या फिर गत्ता जो किसी भी चीज को पैक करने के काम में प्रयोग किया जाता है या फिर दूसरे आसान अल्फाजों में इसे आप सब किताबों पर कवर लगाने का मोटे कागज को भी cardboard भी कहते हैं।
जगह और मशीन की होगी जरूरत
मित्रों इस कारोबार Business Ideas in hindi को करने के लिए आप लोगों के पास करीब 4500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है। और इसके लिए आपको प्लांट भी लगाना पड़ता है। और इसके साथ ही आप सभी को माल रखने के लिए एक बड़े गोदाम की जरूरत भी पड़ेगी है। इस कारोबार को आप ज्यादा भीड़ वाली एरिया से बिल्कुल भी शुरू न करें। इस कारोबार लिए आपको दो प्रकार की मशीन चाहिये होती है। एक तो सेमी ऑटोमेटिक मशीन (Semi Automatic Machine) और फिर दूसरी फुली ऑटोमेटिक मशीन (Fully Automatic Machine)। इन दोनों मशीन के अंदर जितना अधिक निवेश का फर्क होता है उतना ही मशीन के साइज में भी फर्क होता है।
कच्चे माल की आवश्यकता ( Raw Materials)
दोस्तों इस कारोबार Business Ideas in hindi को करने के लिए कच्चे माल यानी रॉ-मैटेरियल की बात की जाए तो इस कारोबार को स्टार्ट करने के लिए क्राफ्ट पेपर अधिक जरूरी माना जाता है। इस craft paper की बाजार में कीमत करीब 40 से 45 रुपये किलो है। जितनी . बढ़िया क्वालिटी के आप लोग पेपर का प्रयोग करेंगे उतनी ही हाई क्वालिटी के बॉक्स बनकर तैयार हो जाएंगे।
कैसे होगी बड़ी कमाई ( Income)
दोस्तों कोरोना के दिनों से इस कारोबार की डिमांड में अधिक इजाफा हुआ है। इस कारोबार में profit margin भी बहुत अधिक है। अगर आप इस कारोबार को अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर लेते हैं और अधिक ग्राहक बना लेते हैं तो इस कारोबार Business Ideas in hindi को स्टार्ट करके हर माह के 6 से 11 लाख रुपये तक आसानी से Earn कर सकते हैं।
शुरुआती कारोबार में कितना पैसा लगेगा
मित्रों निवेश की अगर बात करें तो यह आप पर depend करता है कि आप इसे छोटे कारोबार के रूप में स्टार्ट करेंगे या फिर बड़े स्तर पर कारोबार Business Ideas in hindi की शुरुआत करेंगे। अगर दोस्तों आप लोग इस कारोबार को बड़े स्तर पर स्टार्ट करते हैं तो आप लोगों को कम से कम 20 से 22 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा। सेमी ऑटोमेटिक मशीन ( semi automatic machine) के साथ कारोबार स्टार्ट करने पर 20 से 22 लाख रुपये तक का खर्च हो सकते है। वहीं फुल ऑटोमेटिक मशीनों ( fully automatic machine) के जरिए स्टार्ट करने पर करीब 50 लाख से अधिक तक खर्च होने का अनुमान लगाया जा सकता है।
निश्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक बहुत ही बहतरीन Business Ideas के बारे में बटाया है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद..
ये भी पढ़ें :-
ये वाली मिर्च खाओ होंगे लाखों फ़ायदे
नौकरी के साथ घर बैठे करो ये 4 कारोबार