BSNL लाया अब सबसे सस्ते 4G प्लान
दोस्तों अगर आप लोगों को कम कीमत में अधिक फायदा मिल रहा है तो कहीं और क्यों जाना. दोस्तों अगर आप लोग Jio, vi, airtel का प्रयोग करते हैं तो दोस्तों हम आप लोगों के लिए एक सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL के कुछ बहुत ही अच्छे प्रीपेड प्लान बताने वाले हैं. जो आपके लिए काफी फायदेमंद तथा किफायती रहेंगे और इसकी कीमत भी आप लोग जानकर हैरान भी रह जाएंगे तो दोस्तों आइए जानते हैं ₹500 से सस्ते प्लांट के बारे में कि वह कौन सा ₹500 से कम का प्लान है जो आपको बहुत ही अधिक बेनिफिट देने वाला है.
दोस्तों आपको जानकारी होना चाहिए कि हम लोग BSNL के दो ऐसे प्रीपेड प्लांस के बारे में आप लोगों को बताएंगे जिनमें आप लोग ₹500 से कम खर्च करके और 90 दिनों के लिए बहुत ही शानदार प्रॉफिट के साथ फायदा ले सकते हैं. दोस्तों यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग तथा डाटा जैसे बहुत सारे आकर्षक से बेनिफिट आपको देने वाला है.
BSNL 485 का प्लान
सबसे पहले आप लोगों को बता देते हैं कि दोस्तों बीएसएनएल के ₹485 वाले इस प्रीपेड प्लान में आप लोगों को बहुत कुछ मिलने वाला है. जिसमें दोस्तों आप लोगों को डेढ़ जीबी डाटा हर दिन आपको दिया जाएगा और इंटरनेट के साथ साथ ही प्लान में आप लोगों को प्रतिदिन 100 s.m.s. भी दिए जाएंगे. और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी आपको दी जाती है. और अगर बात करी जाए इसके प्लान की VALIDITY के बारे में तो इसकी वैलेटी आपको पूरे 90 दिनों तक मिलने वाली है.
BSNL 499 प्लान
अब बात कर लेते हैं इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी कि बीएसएनएल के दूसरे प्लान के बारे में उस प्लान की कीमत लगभग ₹499 है. जिसकी VALIDITY भी आपको 90 दिन की मिलने वाली है और आप लोगों को प्रतिदिन 100 s.m.s. दिए जाते हैं. और इसमें आपको 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा भी दिया जाता है. साथ ही यहां पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी आपको मिलती है. और BSNL TUNES तथा फ्री zing का सब्सक्रिप्शन भी आप लोगों को मिल जाता है.
यह भी पढ़ें:
Kawasaki लाने वाली अपनी नयी स्पोर्ट्स बाइक
Lic अब हर महीने देगी 12 हजार पेंशन