Table of Contents
Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी ये रोचक जानकारी.
दोस्तों दुनिया में cryptocurrency क्रिप्टोकरेंसी की मांग बढ़ती ही जा रही है ( Bitcoin) दोस्तों निवेश के अन्य माध्यम की तुलना में क्रिप्टोकरेंसी में रिस्क के साथ साथ रिटर्न भी ज्यादा ही है. दोस्तों बाजार बहुत तरह की cryptocurrency क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप कुछ पैसे लगा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो सही crypto का चयन बहुत जरूरी है.
क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का चलन ज्यादा होने बाद भारत में सोने के प्रति दीवानगी बेहद कम होती जा रही है। बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल गोल्ड के प्रकार में देखा जाने लगा है। यही कारण है कि अब तक हमारे देश में हजारों करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में निवेश किया जाने लगा है.
cryptocurrency |
1.क्रिप्टो एक बड़ा मार्केट
दोस्तों इस दुनिया में जितनी भी क्रिप्टोकरेंसी Cryptocurrency का इस्तेमाल हो रहा है. इन सब क्रिप्टो का मार्किट कैप 1635 अरब डॉलर है. दोस्तों अगर देखा जाये तो अकेले बिटकॉइन का मार्केट कैप 50 लाख करोड़ के पार पहुँच चूका है. ये भारत की 6 सबसे बड़ी कंपनी के मार्केट कैप से ज्यादा है. इसमें इनफ़ोसिस, रिलायंस, हिंदुस्तान उनिलिवर जैसी बड़ी कंपनी शामिल हैं. अगसर बात करें दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी इथोरियम की तो उसका मार्केट कैप भारत की 6 लिस्टेड कंपनी के मार्केट कैप जितना है. तो इससे ये साबित होता है की दुनिया की 2 सबसे बड़ी क्र्यप्यो करेंसी भारत की 12 बड़ी कंपनी से भी ज्यादा बड़ी हैं.
2. रोज बढती है निवेशकों की संख्या
इंडिया में इस समय लगभग एक करोड़ इन्वेस्टर हैं. जो क्रिप्टो करेंसी में काम कर रहे हैं और शेयर मार्केट में निवेश करने बाले ट्रेडर की संख्या तकरीबन 6 करोड़ है. एक रिपोर्ट में बताया गया है की डिजिटल कॉइन के कारोबार में 1.6 करोड़ भारतीय लोग शामिल हैं. शेयर मार्केट की तुलना में लगभग 21 फिसद लोग क्रिप्टो करेंसी में कारोबार और निवेश कर रहे है.
3. क्रिप्टो में निवेश करने का समय
शेयर मार्केट में कारोबार करने का एक समय निर्धारित किया गया है. आप दिन के 9 बजे से शाम के 3:30 टक ही काम और निवेश्ह कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों डिजिटल कॉइन मार्केट में ट्रेडिंग का कोई फिक्स समय नहीं है. क्रिप्टो करेंसी 24 खुला रहता है आप जब चाहे इसमें ट्रेड कर सकते हैं. इसमें शनिवार, या रविवार की छुट्टी नहीं होती है. शेयर मार्केट में काम करने का समय निर्धारित है और शनिवार रविवार के साथ साथ हॉलीडेज में शेयर बाजार बंद रहता है.
4. चारो तरफ क्रिप्टो ही क्रिप्टो
बीते सालों में आपने क्रिप्टो मार्केट बिट कॉइन की कीमत में उतार चढ़ाव से जुडी खबरें जरूर सुनी होंगी. और सोशल मीडिया पर अपने डॉगकॉइन ( Dogecoin ) से जुड़े फनी पोस्ट भी देखे होंगे. पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी ( cryptocurrency ) से जुडी ख़बरें आपने सूनी होंगी.जिससे क्रिप्टो मीन लोगोंन का क्रेज बढ़ा है और इसकी बड़ी वजह cryptocurrency का बेहतरीन रिटर्न.
bitcoin |
5. बिटकॉइन vs रिलायंस
क्रिप्टो Crypto का बाज़ार भी पिछले कुछ सालों से काफी उछाल पर है. भारत बहुत से क्रिप्टो काम कर रहे हैं जिनका प्रतिदिन का कारोबार लगभग 1500 करोड़ का है. बिटकॉइन का मार्केट कैप 50,60,561 करोड़ रूपए टक पहुँच चूका है ये देश की अमीर और बड़ी कम्पनी रिलायंस के मार्केट कैप से 14,11,500 करोड़ से लगभग तीन गुना ज्यादा है.
6. क्रिप्टो करेंसी के बारे में रोचक जानकारी
- बिटकॉइन लेनदेन के वक़्त आपके पहचान या नाम का किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं किया जाता.
- दोस्तों Bitcoin का कुल अमाउंट पहले से ही तय है 21 मिलियन से ज्यादा Bitcoin मार्केट में नहीं आ सकते अभी तक दोस्तों लगभग 13 मिलियन से भी ज्यादा bitcoin मार्केट में आ भी चुके हैं.
- दोस्तों हर देश की अपनी एक करेंसी होती है लेकिन दोस्तों आपको पता हून चाहिए की बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है. जैसे हम दोस्तों एक दुसरे को ATM से पैसे भेजते हैं लेकिन उसको छू नहीं सकते.
- दोस्तों आपको बता दें bitcoin का अविष्कार 3 जनवरी 2009 को हुआ था लेकिन अभी भी बहुत से लोग नही जानते की satoshi nakamoto कोई इंसान है या फिर एक कंपनी ये आज भी रहस्य ही है.