अब आयुर्वेदिक bio patch करेगा ज़ख्म भरने में मदद
Bio patch : बैंडेड की तरह बहुत जल्द आयुर्वेदिक बायोपैच का ऑप्शन मिलने वाला है। यह बायोपैच पूरी तरह आयुर्वेदिक होगा। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद एवं आईआईटी दिल्ली ने मिलकर इसको बनाया है। इसका जानवरों पर ट्रायल पूरा कर लिया गया है और अब दूसरे चरण में इंसानों पर ट्रायल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह बायोपैच डायबीटीज के मरीजों के जख्म को भरने में सहायक होगा। साथ ही बड़े और पुराने से पुराने जख्मों को भी तेजी से भरने का कार्य भी करेगा।
दोस्तों ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद की एक बड़ी डॉक्टर कहती हैं कि इस बायोपैच में हम पारंपरिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर रहे हैं। लगभग 3 साल तक इसका प्रयोग करने के बाद हमें यह लगा कि क्यों न इसे आसान बना दिया जाए, ताकि मरीजों में आसानी से इसका प्रयोग किया जा सके। इलाज के लिए भर्ती मरीजों में इस्तेमाल के अलावा आम मरीज भी इसका प्रयोग कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ शुरुआती स्टडी की और पाया कि इसका असर बहुत बेहतर है । इसके बाद हमने आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर एक बायोपैच बनाया है ।
मित्रों इसको बीटाडिन की तर्ज पर बनाया गया है जो अल्सर, सर्जरी के जख्म, डायबीटीज के मरीजों के जख्म को भरने में सहायता कर सकता है। स्टडी में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि डेढ़-दो महीने पुराने ऐसे जख्मों और बार बार उभरने वाले जख्म पर हमारा हर्बल काढ़ा काफी कारगर होने वाला है। इसमें हम मरीज के जख्म को पहले धोकर साफ करते हैं और उसी में भिगोकर बैंडेज करते हैं। लेकिन अब हमने इस पारंपरिक तरीके को बायोपैच में बदला है। सेकेंड फेज में 60 मरीजों पर हम इसका ट्रायल करेंगे।
Disclaimer – Factzones.com इस खबर की पुष्टि नहीं कराता इन्टरनेट पर मौजूद डेटा के माध्यम से और आपकी जानकारी के लिए इस पोस्ट को लिखा गया है धन्यबाद
ये भी पढ़ें :-