BGMI Removed in India : दोस्तों से मोबाइल पर गेम खेलते हैं वह यह खबर सुनकर काफी निराश हो जाएंगे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI को एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है. इसका सीधा सा मतलब दोस्तों यह है कि IOS और एंड्रॉयड यूजर्स इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर सकते. दोस्तों गौरतलब यह है कि हमारे देश में PUBG Mobile बैन होने के बाद ही इस गेम को लांच किया जाता है.
एप्पल केयर स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से एकदम दोनों जगह से इस एप्लीकेशन का गायब हो जाना बहुत सारे सवाल खड़े कर रहा है. क्या दोस्तों PUBG MOBILE INDIA में बैन हो गया है या फिर BGMI कोई नया और बड़ा अपडेट लेकर आने वाली है. ना कि दोस्तों BGMI को अभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से और एप्लीकेशन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन जो आईफोन के यूजर है वह इसे किसी भी प्रकार से डाउनलोड नहीं कर सकते.
BGMI भी उसी Krafton Inc नाम की कंपनी का सॉफ्टवेयर है जिसके तहत दोस्तों PUBG मोबाइल आया करता था सुनने वाली बात यह है कि साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc ने कहा है कि हमारी कंपनी ने भारत देश में लगभग 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया हुआ है. और आने वाले वक्त में हमारी कंपनी का भारत देश में निवेश लगभग 140 मिलीयन डॉलर के आस पास हो जाएगा.
दोस्तों यह कंपनी हमारे देश में सिर्फ गेमिंग में ही नहीं बल्कि और भी प्लेटफार्म पर अपना हाथ आजमाना चाहती है. BGMI के अधिकतर ऑप्शंस बिल्कुल PUBG मोबाइल इंडिया की तरह ही दिखाई देते हैं. और इसमें जो कुछ मैप है वह बिल्कुल पब्जी मोबाइल की तरह ही है. PUBG दोस्तों PUBG मोबाइल की कमी भारत में BGMI ने बहुत ही अच्छी तरह से पूरी की है.
दरअसल दोस्तों यह कोरियन कंपनी Krafton Inc के ही दोनों गेम्स थे. चूंकि PUBG Mobile का पब्लिशर चीनी कंपनी टेंसेंट थी इसलिए दोस्तों PUBG मोबाइल इंडिया को डाटा प्राइवेसी के लिए खतरा बताकर भारत सरकार ने बंद कर दिया था.
जैसे ही BGMI भारत में लॉन्च हुआ और यह हिट हो गया और दोस्तों प्ले स्टोर पर BGMI के एक बैटलग्राउंड गेम के तौर पर सबसे अधिक डाउनलोड है.
दोस्तों अब यह गेम एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से गायब हो चुका है और अब ट्विटर पर जो GAMERS कम्युनिटी है वह अलग-अलग प्रकार की है कि कयास लगा रही है. कुछ लोग बता रहे हैं कि यह गलती से प्ले स्टोर से रिमूव हुआ है तो कुछ कह रहे हैं कि यह सरकार की तरफ से बैन किया जाएगा.
दोस्तों अभी तक तो यह बिल्कुल साफ नहीं हुआ है है कि BGMI को Google Play Store और Apple App Store से हटाया क्यों गया है. क्या दोस्तों एप्पल स्टोर नहीं और गूगल प्ले स्टोर ने खुद ही इस गेम को रिमूव किया है या फिर Krafton Inc की ओर से इस को हटाया गया है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.