Amazing News : दोस्तों एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर उसी बैंक को लूट लिया जिसमें वह बरसों से काम कर रही थी. बैंक से उसने करीब 68 करोड़ रुपए चुरा लिए और पैसों की जगह पर तिजोरी में कागज भर दिये. बहुत ही खतरनाक क्राइम को करने के बाद यह महिला पैसे लेकर अपने प्राइवेट जेट में बैठकर विदेश भाग गई हालांकि ये घटना 4 साल पहले की है. लेकिन अब आरोपी को वापस उसके देश में लाया गया है. और यह वारदात रूस की है
दोस्तों एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इनेसा ब्रांडेनबुर्ग (Inessa Brandenburg) ना सिर्फ बैंक में कार्यरत थी ब्लकि इस बैंक के मालिकों में से एक थी. और उसका साथी भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में से एक व्यक्ति था. यानी कि दोस्तों यह दोनों उच्च अधिकारियों में शामिल थे इसलिए इनके ऊपर कोई भी शक नहीं कर रहा था.
मित्रों वर्ष 2018 में इनेसा ने ट्यूमेन के Siberian Bank for Reconstruction and Development की तिजोरी से लगभग ₹680000000 चुराकर उसके अंदर स्टेशनरी का सामान रख दिया था. जब तक दोस्तों इस बात का खुलासा होता है तब तक यह महिला और उसका साथी प्राइवेट जेट से देश छोड़कर भाग जाते हैं. फिलहाल दोस्तों 4 वर्ष के बाद उसको स्पेन में पकड़ लिया गया है और वापस उसको सुनवाई के लिए लाया जा रहा है.
इस लूट में दोस्तों इनेसा सिर्फ अकेले नहीं
इस लूट का मामला जब खुला जब बैंक के एक कर्मचारी ने तिजोरी के अंदर देखा कि इसमें तो पैसों की जगह रद्दी भरी हुई है. जब पुलिस इसकी जांच करती है तब उसको पता चलता है कि इनेसा ने ही इन रुपयों को रद्दी से बदल दिया है. और फिर वह पैसों को बैग में भरकर अपने प्राइवेट जेट से विदेश भाग गई पिछले 4 वर्षों से इस महिला को ढूंढा जा रहा है.
इस लूट में दोस्तों सिर्फ ये महिला शामिल नहीं थी बल्कि इस बैंक का एक मुख्य कर्मचारी भी इसके साथ शामिल था. इससे पहले ही दोस्तों इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 4 वर्ष बाद इस महिला को वापस रूस लाया जा रहा है इस पर और भी कई केस दर्ज है.
रोमान्यता को इस घटना का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है. उसी ने कथित तौर पर इनेसा को बैंक का मुख्य अधिकारी बनाया था. ताकि पैसे तक पहुंच सही से बन सके. इनेसा ने भी कैश तक पहुंच प्राप्त करने के लिए अपनी नौकरी का फायदा उठाया.
ये भी देखे
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.