Animal Facts : मित्रों इस धरती पर मौजूद बहुत से जानवरों की अपनी पहचान हुआ करती है. और ऐसा ही एक जानवर है जिसे कुदरत ने अनोखे गुण से नवाजा है. अपने बच्चे को हमेशा अपने दिल में रखने की खासियत है. जो अन्य जानवर के पास नहीं है दोस्तों कंगारू एक ऐसा जानवर है जिसके पास एक थैली होती है जिसमें वो अपने बच्चे को बिठाए रखता है, और ये भी कुदरत का एक नायाब नमूना है.
एक वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे एक कंगारू का बच्चा अपनी माँ की थैली में जाना चाहता है और बार बार बाहर गिर जाता है. और वो आप नि कोशिश जारी रखता है और अखिर में सफलतापूर्वक माँ की पॉकेट में जा बैठता है. @buitengebieden के ट्विटर videso को 1 million से ज्यादा views मिल चुके है ये वीडियो टेक्सास के सेंट एंटोनियो जु में बनाया गया है.
लगातार कोशिश से मिली सफलता
दोस्तों टेक्सास के एक जू में कंगारू के बचे को अपनी माँ की थैली मे बैठने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता. चिड़ियाघर के अनुसार ये बचा मात्र 6 माह का है इस लिये ये थैली में नहीं जा पा rha है. लेकिन तारीफ ये करनी चाहिए कि उसने कोशिश करना नहीं छोड़ा और अंत में सफलता मिली. बार बार गिरा फिर उठा फिर कोशिश करी लगातार प्रयास जारी रखा और अंत में अपनी माँ की थैली में बैठ ही गया. दोस्तों ये वीडियो उन लोगों केलिए एक प्रेरणा का करेगा जो थक कर बैठ जाते हैं लगातार कोशिश करते रहना चाहिए लगातार कोशिश से सफलता को आपके कदम चूमने ही पड़ते हैं.
9 माह तक थैली में रहता है बच्चा
दोस्तों कंगारू अधिकतर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं लेकिन Zoo में तो किसी भी जानवर को लाकर रखा जा सकता है ऐसे ही टेक्सास को भी कंगारू मिल गया. आप लोगों को जानकारी होना चाहिए कि ये बेबी कंगारू 6 माह का था. ज्यादा से ज्यादा 9 माह तक कंगारू अपनी माँ की थैली में रहते हैं. और फिर वो अपने माँ ki पॉकेट छोड़ देते हैं और खुले आसमान में मस्ती करते हैं.
ये भी पढ़ें :-
चींटियां क्यों नहीं सोती जानिये अद्भुत facts
Polar bear के बारे में अद्भुत जानकारी
Panda के बारे में 50 रोचक बातें अभी जानिये