Amazing Facts About Animals – दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगों को जानवरों के बारे में बहुत ही अमेजिंग और बहुत ही रोचक नॉलेज बताने वाले हैं जो शायद आप इससे पहले ना जानते हों. अगर आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेंगे तो सच में आपका ज्ञान बढ़ जाएगा.
हमारी दुनिया में दोस्तों बहुत सारे जीव जंतु रहते हैं और इन जीव जंतुओं के बारे में बहुत ही रोचक और अद्भुत बातें भी है. जिनको अगर आप पढ़ते हैं तो आप की जानकारी भी बढ़ती है और आपको काफी मजा भी आता है.
तो चलिए दोस्तों हम आप लोगों को इस आर्टिकल में Amazing Facts About Animals के के बारे में हम आप लोगों को बताएंगे जिनको पढ़ने के बाद आपको सच में जीव जंतुओं के बारे में एक बहुत ही अच्छी जानकारी मिल जाएगी.
Amazing Facts About Animals in Hindi
1. दोस्तों हाथी तो आप लोगों ने देखा ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक हाथी अपनी सूंड के अंदर 5 लीटर पानी तक स्टोर करके रख सकता है.
2. दोस्तों यह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे की घोड़े का बच्चा जैसे ही पैदा होता है वैसे ही वह भाग सकता है दौड़ सकता है और अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है.
3. आपके घरों में चूहे तो बहुत होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक चूहा ऊंट से भी अधिक दिन तक बिना पानी पिए जी सकता है.
4. यह तो दोस्तों आपको सच में हैरान भी कर देगा कि एक बकरी की आंख 360 डिग्री यानी कि चारों तरफ देख सकती है.
5. शेर के बारे में दोस्तों को नहीं जानता लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर की दहाड़ कितनी तेज होती है. जी हां दोस्तों शेर की दहाड़ इतनी तेज होती है कि इसको 5 मील की दूरी तक आसानी से सुना जा सकता है.
Amazing Facts about Animals in Hindi
6. दोस्तों हाथी अकेला ऐसा जानवर होता है जो बिल्कुल भी कूद नहीं सकता लेकिन यह भी सच है दोस्तों की हाथी इंसानों की तरह अपने किसी पड़ोसी के मरने पर उसको पत्तों से लकड़ियों से और मिट्टी से दबा देते हैं.
7. दोस्तों दोस्तों गाय को भी आप लोगों ने देखा होगा लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक गाय खड़े-खड़े भी सो सकती है लेकिन उसको सपना सिर्फ लेट कर सोने पर ही आते हैं.
8. एक कुत्ते की दोस्तों सुनने की शक्ति, भागने की शक्ति और देखने की शक्ति एक मनुष्य से अधिक होती है।.
9. दोस्तों जब बात सूअरों की आती है तो हमारी दुनिया में जितने भी सूअर हैं उस से आधे सूअर सिर्फ चाइना के किसानों के पास हैं.
10. दोस्तों शायद आप लोगों ने घोघा के बारे में ना सुना हो लेकिन घोघा की अगर एक आंख काट भी दी जाए तो वह दोबारा निकल आती है.
11. क्या आपने कभी दोस्तों 32 दिमाग वाले जानवर के बारे में सुना है. तो दोस्तों जान लीजिए कि जोक एक ऐसा जानवर है जिसके 32 दिमाग होते हैं.
12. एक जिराफ़ की जीभ दोस्तों लगभग 21 से 22 इंच तक लंबी हो सकती है जिससे वह अपने कान तक साफ कर सकते हैं.
13. हमारी दुनिया में टिटोनी पक्षी होता है जो दोस्तों एक ऐसा पक्षी है जिसको सिर्फ हाथ अगर आप लगा देते हैं तो वह मर जाता है.
Interesting Facts About Animals in Hindi
14. दोस्तों एक बिल्ली अपनी पूंछ की लंबाई से 7 गुना ज्यादा तक ऊंचा कूद सकती है.
15. दोस्तों बिच्छू बहुत ही खतरनाक जानवर माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिच्छू अपनी सास को लगभग 1 हफ्ते तक रोककर भी जीवित रह सकता है.
16. दोस्तों जो आज तक पैदा हुई जानवरों की प्रजाति है इसमें से लगभग 99 परसेंट प्रजाति विलुप्त हो चुकी है.
17. दोस्तों शायद आप लोग यह ना जानते हैं कि बिल्लियां अपने पसीने को अपने पंजे के माध्यम से निकाल देते हैं।
Facts in Hindi about Animals
18. गधे के बारे में तो हम सब लोग जानते हैं लेकिन यह भी जान लीजिए कि गधे की आंख कुछ इस तरीके से सेट होती है कि वह अपनी चारों टांगों को एक साथ देख सकता है.
19. दोस्तों एक वक्त था जब कंगारू पूरी दुनिया में पाए जाते थे लेकिन अब आस्ट्रेलिया में सिर्फ इनकी 4 प्रजातियां ही बची हुई हैं।
20. मगरमच्छ के बारे में भी हम सब लोग जानते हैं लेकिन यह भी जान लीजिए कि कभी-कभी समुद्र के अंदर जब मगरमच्छ गहरा गोता लगाना चाहता है. तो उसके लिए मगरमच्छ है एक बड़े पत्थर को भी खा लेता है.
21. तितली बड़ी खूबसूरत होती है लेकिन दोस्तों तितली के अंदर सुनने की क्षमता नहीं है कि वह सिर्फ वाइब्रेशन को ही महसूस कर सकती है.
Amazing Facts of Animals in Hindi
22. अगर दोस्तों बिच्छू के ऊपर थोड़ी सी शराब डाल दी जाए तो वह फौरन पागल होकर खुद को ही काट लेता है और मर जाता है.
23. दोस्तों आप ही जान कर हैरान हो जाएंगे नर समुद्री घोड़े प्रेग्नेंट हो सकते हैं और बच्चे पैदा करते हैं.
24. दोस्तों हरियल एक ऐसा पक्षी है जो कभी भी जमीन पर नहीं बैठता सिर्फ पेड़ पर ही बैठता है।.
25. दांतो से कतरने वाले जानवरों के दांत बहुत जल्द बढ़ते हैं इसलिए वह कुतर कुतर कर अपने दांतो को कम करते हैं।
26. दोस्तों घोड़े के लिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप लोग उसके दांत तो गिन करके पता लगा सकते हैं. अगर किसी घोड़े के दांत 40 है तो वो नर है और अगर 32 हैं यह 36 है तो मादा.
27.दोस्तों हाथी के लिंग का वजन 60 kg तक हो जाता है और यह जरूरत होने पर अपने लिंग को पैर की जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
28. कुत्ते तथा बिल्ली भी इंसान की तरह लेफ्ट और राइट हैंडेड हुआ करते है।
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.