Sea Level At The Railway Station: दोस्तों हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन का सफर करते हैं क्योंकि हमारे देश का रेलवे यानी कि (Indian Railways) विश्व के चौथे नंबर का सबसे लार्जेस्ट रेल नेटवर्क माना जाता है. पर दोस्तों हम लोग जब ट्रेन में सफर करते हैं तो हम लोगों को बहुत सी ऐसी चीजें दिखाई देती हैं. जिनके बारे में हम नहीं जानते जो कि स्टेशन से लेकर ट्रेनों में होती हैं. फिलहाल दोस्तों लोगे इन चीजों को बिल्कुल भी नहीं समझ पाते या फिर खुद से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं. पर ये चीजे भी बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होती हैं तो चलिए आज हम आप लोगों को बताते हैं जिन चीजों को आपने देखा तो होगा लेकिन आप उसके बारे में जानते नहीं होंगे कि यह चीजें क्यों लिखी होती हैं और क्यों लगी होती है.
Image credit : जागरण जोश
समुद्र तल की ऊंचाई स्टेशन पर क्यों लिखी होती है
दोस्तों जब कभी हम लोग लंबी यात्रा के लिए या फिर घूमने के लिए निकलते हैं तो बहुत सारे रेलवे स्टेशंस पड़ते हैं. दोस्तों आप लोगों ने स्टेशन के ऊपर बहुत सारे निशान देखे होंगे और बहुत सारी चीजें लिखी हुई देखी होंगी. स्टेशन के शुरुआत में ही आप लोगों को बहुत बड़ा सा पीला बोर्ड दिखाई देगा. जिस पर जगह का नाम लिखा होता है पर दोस्तों इस बोर्ड पर सिर्फ एक जगह का नाम नहीं होता बल्कि उसके नीचे आप लोगों को समुद्र तल की ऊंचाई जैसे कि 400 मीटर या फिर 500 मीटर इस तरह से लिखी हुई होती है. इस बारे में हम लोग बिल्कुल भी नहीं सोचते कि स्टेशन पर समुद्र तल की ऊंचाई क्यों लिखी जाती है. इसका मतलब हम लोग बिल्कुल भी नहीं जानते हम लोग यह जानना चाहते हैं कि यह यात्रियों के लिए लिखा जाता है या फिर कोई और कारण है.
इस पीले बोर्ड पर बड़े से बोर्ड पर नीचे के साइड में लाल कलर से समुद्र तल की ऊंचाई लिखी जाती है MSL 215-42 Mts. दोस्तों हर स्टेशन पर अलग-अलग तरीके से इस संख्या को दर्शाया जाता है. क्या आप लोग इसका मतलब जानते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं.
दोस्तो ट्रेन के ड्राइवर को ट्रेन की गति कितनी रखनी चाहिए
ट्रेन ड्राइवर को गाड़ी में पावर सप्लाई कितनी देना चाहिए कि वह आसानी से उसे चढ़ाई पर चढ़ा सकते है इसी प्रकार दोस्तों अगर ट्रेन समुद्र तल के लिए ऊंचाई से नीचे की तरफ जा रही है तब ड्राइवर को स्पीड कितनी रखना है. अगर ट्रेन नीचे से ऊपर के लिए जाएगी तो ड्राइवर को कितनी रफ्तार रखना है या फिर ट्रेन ऊंचाई से नीचे के लिए जाएगी तो ड्राइवर को कितनी रफ्तार रखना है यही सब कुछ जानने के लिए दोस्तों समुद्र तल की ऊंचाई यानी कि एमएसएल को स्टेशन पर लिखा जाता है.
मुसाफिरों को इस से कोई मतलब नहीं
हमारे देश के लगभग हर रेलवे स्टेशन पर आप लोगों को समुद्र तल की ऊंचाई लिखी हुई दिख जाएगी. लेकिन इस ऊंचाई से सफर करने वालों को कोई भी लेना देना नहीं होता है. पर दोस्तों यह ऊंचाई ट्रेन चालक और ट्रेन के गार्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि दोस्तों यह उसी स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी के अंदर बैठे हुए सभी मुसाफिरों के सुरक्षा का निशान होता है. फिलहाल दोस्तों जो रेलवे के चालक होते हैं वह अपनी जिम्मेदारी खुद जानते हैं कि उनको क्या करना है. लेकिन फिर भी उनको आगाह करने के लिए इन जानकारियों को इस स्टेशन पर लिखा जाता है.
यह बात ट्रेन ड्राइवर के लिए होती है बहुत महत्वपूर्ण
आप लोगों को यह भी जानकारी होना चाहिए कि आखिर MSL (Mean Sea Level ) का सही मतलब होता क्या है. और इसको लिखना स्टेशन पर क्यों बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल दोस्तों रेलवे स्टेशन पर समुद्र तल की ऊंचाई को लिखना यह ट्रेन ड्राइवर और ट्रेन गार्ड के लिए बहुत ही सहायता करता है. इस जानकारी के मुताबिक ट्रेन का चालक इस बात का पता लगा लेता है कि आगे जब इस स्टेशन के आगे गाड़ी जाएगी तो फिर नीचे की तरफ गाड़ी जाएगी या फिर ऊंच की तरफ गाड़ी जाएगी और हमको इस दौरान किस हिसाब से अपनी गति को मेंटेन करना है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.