Work from home jobs
Business ideas in hindi : दोस्तों आज कल की इस दुनिया में बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं, जिनको अपना घर चलाने के लिए सैलरी कम हो जाती है. तथा फिर वो व्यक्ती एक्स्ट्रा income के प्लान देखने लग जाता है. दोस्तों अगर आप लोग भी नौकरी के साथ साथ कुछ अलग से कमाई करने की सोच रहे हैं, तो इस पोस्ट आपके लिए कुछ खास आइडिया बताने वाले हैं, जिन platform पर हर माह आप अच्छी-खासी इंकम बना पायेंगे. दोस्तों इसके लिए आप लोगों को घर से जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। इस कारोबार को आप घर बैठे, सफर में, गाँव में, खेतों में कहीं बैठ कर कर सकते हैं.
दोस्तों इसके काम के लिए आप लोगों को कोई खास बड़ी जगह की भी आवश्यक्ता नहीं पड़ने वाली. आप इस काम को चलते फिरते घर बैठे कैसे भी कर सकते हैं। यह काम के लिए केवल आप लोगों के पास mobile या फिर laptop होना चाहिये है। तभी आप ये काम कर सकते हैं.
दोस्तों डिजिटल युग में हर किसी को रोजाना एक ना एक मेल आता रहता है और कितने SMS रोजाना आ जाते हैं। इनमे काफी sms ऐसे भी होते हैं या मेल होते हैं, जिनको हम पढ़ते नहीं बस डिलीट कर दिया करते हैं । पर अब आपको ऐसे मेल या फिर एसएमएस डिलीट नहीं करना है, बल्कि पढ़िए है । अगर आप ऐसे एसएमएस या मेल पाढ़ लेते हैं तो आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
Sender earning डॉट कॉम
मित्रों ये वेबसाइट के लिए आप लोगों को अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। यहां पर आप लोग एक ई मेल रीड करने यानी पढ़ने के लिए लगभग एक डॉलर मिल जाएंगे। करीब 70 रुपये आप लोग आसानी से कमा सकते हैं। इसमें आप लोगों को हमेशा एंट्री करना आवश्यक है। अगर आप लोगों ने 6 माह तक विजिट नहीं करा है तो आपका account बंद हो जाएगा। यहां से आप लोग पैसे को निकालने के लिए कम से कम 2100 ₹ होना जरूरी है.
Paisalive डॉट कॉम
मित्रों इस वेबसाइट में बिना एक भी पैसा लगाए हजारों रुपये आसानी से कमा सकते हैं. जैसे ही आप लोग इस वेबसाइट पर अकाउंट बना देंगे आप लोगों को 99 रुपये मिल जाते हैं. और अगर आप लोग 20 दोस्तों का अकाउंट भी बनवा देते हैं तो 20 रुपये तुरंत आप को मिल जाते। दोस्तों हर मेल को पढ़ने पर 25 पैसे से लेकर के 5 ₹ तक मिल जाते हैं. ये वेबसाइट 15 दिन में चेक के माध्यम से payment करती है.
Matrixmail डॉट कॉम से कमाओ
मित्रों एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये वेबसाइट लगभग साल 2002 से कार्य करती चली आ रही है। इस वेबसाइट पर भी आप लोग ईमेल को पढ़कर पैसा बना पाओगे. और फिर इसके अलावा भी आप लोग ऑफर्स के माध्यम से, साइट पर जाकर भी अच्छा पैसा कमा लोगे. दोस्तों इस वेबसाइट के माध्यम से यह सारे कार्य करके 25 से लेकर 50 डॉलर निकाल सकते हो.
Disclaimer – ये सभी वेबसाइट हमने आपके लिए इन्टरनेट के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक जुटाई है factzones.com इन वेबसाइट को इस्तेमाल करने की बात नहीं कहता इस्तेमाल से पहले आप भी इनके बारे रिसर्च जरूर करें धन्यबाद
ये भी पढ़ें:-
किसानो के लिए 5 सबसे जबरदस्त कारोबार