Arpita Mukherjee Career : दोस्तों ने 22 जुलाई को अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर 21 करोड़ की नकदी मिली थी तब तक यह एक्ट्रेस लोगों के लिए बिल्कुल अनजान थी। वह 10 साल से tollywood में काम कर रही थी और उनका कैरियर कुछ ऐसा भी नहीं था जो tollywood में छाप छोड़ सके। ऐसे में दोस्तों उनके घर के अंदर से 21 करोड़ की नगदी मिलने वाला यह मंजर काफी हैरान करने वाला थ। पर दोस्तों जैसे जैसे इनकम टैक्स विभाग को ममता सरकार के एक मंत्री पार्थ के बारे में और अर्पिता के रिश्ते के बारे में पता चलता गया तो बहुत से राज से पर्दा हटने लगा।
पहले तो ऐसा लग रहा था बस 21 करोड़ के आसपास ही जांच को घुमाया जाएग लेकिन जब तक एक और ब्लास्ट होता है और 28 जुलाई को बेलघरिया के flat में 5 किलो सोने के साथ 29 करोड़ कैश और बरामद किया गय। दोस्तों अभी तक खबरों में बताया जा चुका है कि Arpita Mukherji के घरों से लगभग 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिल चुकी है और कहते हैं कि फिल्म में कोई सफलता ना मिलने के बाद भी अर्पिता कैसे रानी बन गई है। तो इसका जवाब अर्पिता मुखर्जी ही देंगी.
Table of Contents
अर्पिता ने किया बड़ा दावा
इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी ने बताया है कि जो फ्लैटों से पैसा मिला है वह पैसा अर्पिता मुखर्जी Arpita mukherji का नहीं बल्कि पार्थ चटर्जी का है। अर्पिता मुखर्जी ने बताया है कि पार्थ चटर्जी के द्वारा भेजे गए लोग उनके फ्लैट में पैसे डाल दिया करते थे. और यह भी बताया कि हमारे फ्लैट में खुद पार्थ चटर्जी आकर इन पैसों को देखा करते थे। जो पैसे इनके कमरे में और इनके फ्लाइट में आए थे इनके इनको बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि यह पैसे कैसे हैं लेकिन हां अर्पिता को यह पता था कि हां पैसे रखे हुए हैं.
अर्पिता कैसे आई पार्थ चटर्जी के करीब
अब दोस्तों सोचने वाली बात यह है कि अगर अर्पिता मुखर्जी Arpita mukherji का यह दावा सही है तो अर्पिता मुखर्जी कैसे पार्थ मुखर्जी के करीब आए और उनकी इतनी खास बन गई। अगर दोस्तों इस अभिनेत्री के फिल्मी करियर की बात करें तो उड़िया और बांग्ला में गिनी चुनी फिल्में ही मिली थी जो कि फ्लॉप रही थी। और इन फिल्मों में इन्होंने लीड रोल ही निभाया था। पर 2019 के एक वीडियो में अगर देखा जाए तो अर्पिता मुखर्जी का तृणमूल कांग्रेस से काफी नजदीकी व्यवहार लग रहा है।
दोस्तों इस वीडियो में वह पार्थ चटर्जी और ममता बनर्जी के साथ एक मंच पर दिखाई दे रही हैं एक मंच ममता बनर्जी ने एक्टिंग की बहुत ही ज्यादा तारीफ भी कर रही है। यह दोस्तों वीडियो दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी का है जिसकी अध्यक्षता दोस्तों खुद पार्थ चटर्जी ने की थी। अभी जाहिर सी बात है कि यह अर्पिता मुखर्जी Arpita mukherji तृणमूल कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को के टच में आ चुकी थी। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दोस्तों arpita mukherji ने 2021 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के लिए कैंपेन भी किया था। और इसी बीच यह पार्थ चटर्जी की बहुत ही खास बन गई.
डायरी के कोड वर्ड खोल देंगे सारे राज
एक न्यूज के अनुसार जांच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक काले रंग की डायरी मिल चुकी है। दोस्तों इस डायरी के अंदर कुछ कोड वर्ड लिखे गए। और जो जांच एजेंसी है वह दोस्तों इन कोड वर्ड का मतलब जानने की कोशिश कर रही है। इस कोर्ड को समझाने के लिए अर्पिता मुखर्जी एक बहुत ही बड़ा किरदार निभाने वाली हैं.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.