5G launching 2022 : बहुत समय के बाद आखिरकार दोस्तों हमारे देश में 5G की लॉन्चिंग अपने आखिरी चरणों में पहुंच चुकी है. यानी दोस्तों 26 जुलाई 2022 से 5G का ऑक्शन शुरू हो चुका है. 5G के स्पेक्ट्रम वाली नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ-साथ कई और प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.
इसमें Jio, Vi और Airtel के के साथ-साथ adani data network कंपनी के मालिक गौतम अडानी भी हिस्सा लेंगे. हां दोस्तों अब एक बार जंग आप लोगों को अंबानी और अडानी के बीच में भी देखने को मिल सकती है. पर दोस्तों हैं उनका सीधा सीधा मुकाबला बिल्कुल भी नहीं है लेकिन मैं भविष्य में यह दोनों आपस में टकरा सकते हैं. ऐसे में दोस्तों हम सभी के मन में एक सवाल बहुत ही घूमता है कि आखिर 5G आने के बाद क्या होगा.
एक आम आदमी पर इसका क्या असर पड़ेगा और क्या इससे हमारी जिंदगी में कोई बदलाव आएगा वैसे दोस्तों इन सभी सवालों का सही जवाब जब 5G नेटवर्क रोल आउट हो जाएगा तभी मिलेगा. पर हां दोस्तों बहुत कुछ ऐसा होने वाला है जो 5G लॉन्च होने के बाद बदल जाएगा.
Table of Contents
5G लॉन्चिंग के बाद एक नया एहसास मिल सकता है
दोस्तों सन् 2000 के आसपास अधिकतर 3G या सिर्फ 2G नेटवर्क इस्तेमाल किया जाता था. जब से भारत में 4G की एंट्री हुई है तब से दोस्तों हमारे देश में इंटरनेट स्पीड का एक नया आयाम आ गया है. लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो कॉलिंग और हाई स्पीड यूजर्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल हम लोगों ने 4जी लॉन्चिंग के बाद ही कर पाया है. इसी प्रकार से जब 5G नेटवर्क लॉन्च हो जाएगा तो हम लोगों को कुछ ना कुछ नया जरूर देखने को मिलेगा.
स्पीड होगी काफी अधिक
बहुत से लोग यह सोच रहे हैं कि 5G का मतलब सिर्फ यह है कि हमारे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी. और काफी हद तक ऐसा सोचना ठीक भी है क्योंकि हमारी जिंदगी कॉलिंग पर बिल्कुल भी नहीं ब्लकि इंटरनेट डाटा की पटरी पर दौड़ रही है. ऐसे में दोस्तों 5G नेटवर्क next-generation के लिए हाई स्पीड इंटरनेट तो लाएगा ही.
जहां दोस्तों हमें आज 4G नेटवर्क पर 100 एमबीपीएस की स्पीड मिला करती है और यही स्पीड दोस्तों 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद हमें जीबीपीएस में मिलेगी. अगर हम इस के अपर बैंड की बात करें तो हमें 4G नेटवर्क से 100 गुना अधिक स्पीड 5G नेटवर्क में देखने को मिल सकती है.
नेटवर्क कवरेज बहुत ही अच्छा होगा
जबसे 4जी नेटवर्क लॉन्च हुआ है तब से कनेक्टिविटी और कॉल के नए आयाम तो खुल गए हैं. और साथ ही साथ दोस्तों 2G और 3G के मुकाबले 4G में कॉलिंग का भी बदलाव हुआ है. तो दोस्तों जाहिर सी बात है कि जब 5G नेटवर्क लॉन्च होगा तो हमें इससे भी बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है. 5G लॉन्च होने के बाद कॉल ड्रॉप की समस्या काफी अधिक कम हो सकती है. और साथ ही साथ दोस्तों जो टेलीकॉम कंपनियां है उनको नेटवर्क बढ़ाने के लिए एक नया मकसद मिल जाएगा.
और भी बहुत से फायदे होंगे
दोस्तों 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G नेटवर्क 100 गुना अधिक होगा यहां पर यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो और ultra-high resolution वाली वीडियो कॉलिंग का भी लुत्फ मिल सकता है.
पर दोस्तों 5G नेटवर्क को रोलआउट करने और इसको आम आदमियों तक पहुंचाने में अभी काफी लंबा वक्त लगने वाला है. बड़े-बड़े शहरों में दोस्तों इस टेक्नोलॉजी को जल्द लांच कर दिया जाएगा लेकिन वही छोटे कस्बों और गांवों में इसे पहुंचने में अभी काफी वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.