गाँव में करने वाले 5 आसान कारोबार
दोस्तों पिछले कुछ वर्षो से लोगों ने फिर से गांवों की तरफ जाना शुरू किया है. ऐसे में बहुत ने गांव में रहकर कृषि क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू किया तथा उसमें कामयाबी भी हासिल करी. यहां हम आप लोगों को कृषि क्षेत्र से जुड़े कुछ कारोबार के बारे में बताएँगे, जिससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो.
Business idea for villagers: दोस्तों covid के दौरान करोड़ों लोग अपनी नौकरियों को छोड़ कर वापस घर की लौट आये. जीवन के संकट के बीच बहुत से लोगों ने गांवों में रहने के होते हुए कृषि के क्षेत्र में अपना कारोबार शुरू किया और उसमें कामयाबी भी हासिल हुई अगर आप भी कम खर्च में अधिक प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो हम किसानी क्षेत्र से जुड़े बहुत अच्छे कारोबार के बारे में बताएँगे.
शहरों में अनाज या उपज बेचना
दोस्तों ज्यादातर यह बात सामने आ जाती है कि किसान गांव के मंडी में कम दाम पर अपनी फसल बेच दिया करते हैं. इससे उनको बहुत नुकसान होता है. ऐसे में आप लोग सीधे घर से ले जाकर जाकर शहर में अपनी फसल बेच सकते हो और अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं.
किसान खाद तथा फर्टिलाइजर्स स्टोर
मित्रों किसानों को खाद तथा बीज की जरूरत पड़ती ही है, अधिकतर गावों में इसकी दुकाने मौजूद नहीं होती हैं. ऐसे में गांव में फर्टीलाइजर एवं बीज़ स्टोर खोल सकते हैं. आप को बता दें फर्टीलाइजर तथा बीज़ स्टोर खोलने पर बहुत से राज्यों में सब्सिडी भी मिल जाती है.
कोल्ड स्टोर का काम
गांव तथा कस्बो में कोल्ड स्टोर की सुविधा होती ही नहीं हैं, ऐसे में वहां पर सब्जियां तथा आनाज की बहुत अधिक बर्बादी बहुत ज्यादा हो जाती है.ऐसे में आप छोटे स्तर पर कोल्ड स्टोर का कार्य शुरू कर वहां अधिक प्रॉफिट कमा सकते हो.
पॉल्ट्री फर्म और लाइवस्टोक फार्म
दोस्तों गाय, भैंस, बकरी तथा मुर्गी इत्यादि का कारोबार बहुत फायदे का कारोबार कहा जाता है. इस कारोबार के तहत आप लोगों को जानवर को कम खर्च में खरीदना होता है. और इसके बाद पालन पोषण अच्छे से करना है औऱ फिर उसे अधिक दाम पर बाजार में बेच देना है. और दोस्तों साथ ही आप लोग दूध बेचने से लेकर अंडा तथा मीट का कारोबार से भी अच्छा फायदा ले सकते हैं.
ऑर्गेनिक किसानी
मित्रों आजकल बहुत से लोग बहुत से बीमारियों से परेशान हो रहे हैं. इसके पीछे सबसे ज्यादा समस्या खेतों में रासायनिक खाद्यों का प्रयोग है. अब अधिकतर लोग आर्गेनिक fruits तथा सब्जियां खाना अधिक पसंद करते हैं. इसके लिए व्यक्ती अधिक कीमत भी आसानी से चुका देते हैं. ऐसे में आर्गेनिक फार्मिंग का भी भविष्य उज्जवल दिखाई देता है.
Disclaimer – इस लिस्ट में जो भी बिजनेस के तरीके बताये गये हैं सब बहुत ही अच्छे और कम खर्च मे शुरू हो सकते हैं लेकिन दोस्तों कारोबार मे दो बातें तो होती ही है फायदा और नुकसान अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो कभी कभी आपको नुकसान भी झेलना पढ़ सकता है तो आप इन कारोबारों के बारे में खुद से नालेज जरूर एकत्रित कर लें किसी भी घाटे या मुनाफे लिये factzones.com जिम्मेदार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
खाली पेट खस खस खाने के फ़ायदे.
अंधा धुंध कमाई के लिए करो ये काम