Table of Contents
Bikini के प्रकार और इस्तेमाल की जानकारी
दोस्तों बॉडी शेप के मुताबिक बिकिनी खोजना बहुत बार काफी मुश्किल साबित हो जाता हैं। क्योंकि bikini और बॉडी का शेप बिल्कुल अलग अलग ही होता हैं। ऐसा तो बिल्कुल जरुरी ही नहीं है कि जो आप लोगों की दोस्त बिकिनी पहनती है वह आपके लिए भी सही है। बिकिनी को पहनकर लड़कियां अक्सर confident होकर अपना फीगर दिखाया करती हैं।
पर दोस्तों सहीं फिटिंग वाली बिकीनी या bra ना होने के कारण से कई बार स्टाइलिंग में मुश्किलें आ सकती हैं। आपको बता दे कि हर स्त्री यानी औरत की बॉडी शेप अलग अलग प्रकार की होती है ऐसे में दोस्तों बॉडी शेप के मुताबिक ही बिकिनी का चयन और इस्तेमाल करना सही माना जाता है। तो दोस्तों चलिए जानते है कि आप लोग कैसे चुनें अपने बॉडी शेप के मुताबिक सही बिकिनी।
हॉरग्लास शेप्ड ( Bikini) लेडीज
दोस्तों हॉरग्लास शेप्ड वुमन को स्ट्रैपलेस एवं बैन्डीनी bikini इस्तेमाल करना चाहिए. और इसके अलावा मोनोकिनी भी इस बॉडी शेप की महिलाओं पर काफी अच्छी लगेगी. दोस्तों इसे एलीगेंट बिकनी भी कहा जा सकता हैं. इसमें बॉडी shape काफी स्टाइल के साथ दिखती है. अगर दोस्तों आप पूल पार्टी का प्लान कर रही हैं तो ये बिकिनी एकदम सही रहेगी. लेकिन दोस्तों हैवी बस्ट वाली महिलायें इसे बिल्कुल भी ना पहनें.
बैन्ड्यूकीनी
दोस्तों permanent bikini की जगह इस प्रकार की बिकीनी टॉप में एक ट्यूब टॉप भी होता है जिसमें किसी भी प्रकार का शोल्डर स्ट्रिप बिल्कुल नहीं होता और इसी कारण यह ब्रेस्ट को अधिक ज्यादा सपॉर्ट नहीं कर सकता है. इसी कारण इस प्रकार की बिकीनी उन महिलाओं के लिए अच्छी होती है जिनका बस्ट काफी छोटा होता है.
हॉल्टर बिकीनी Bikini
दोस्तों इस प्रकार की bikini में ब्रेस्ट को अच्छा सपॉर्ट भी मिल जाता है क्योंकि इस बिकीनी टॉप का स्ट्रैप पीछे से घूमकर गर्दन के आसपास हॉल्टर स्टाइल में बंध जाता है. इसे दोस्तों एक नॉर्मल बिकीनी बॉटम के साथ मिलाकर टीमअप करके पहना जाया कराता है.
हैवी बस्ट लेडीज
मित्रों हैवी बस्ट साइज की औरतों को वन पीस bikini ही पहनना चाहिए। क्योंकि इससे महिलाओं को अपने फिगर को लेकर काफी confident महसूस होगा। हैवी साइज औरतों के लिए मोनोकिनी बिकीनी भी सबसे बेहतर option है। मोनोकिनी में हैवी साइज स्त्रियों को थोड़ा पतला भी दिखाया जा सकता है।
मोनोकीनी Bikini
दोस्तों यह टू पीस स्विमिंग सूट होने की जगह ये सिर्फ वन पीस स्विमिंग wear होता है जिस ड्रेस का बॉटम बॉडी बिल्कुल फिटिंग का होता है पर मिडरिफ यानी पेट वाले हिस्से में कट डीटेल्स लगा होता हैं जिसमें दोस्तों नेवल और मिडरिफ को फ्लॉन्ट यानी show करने का भी मौका मिल जाता है। दोस्तों अगर आप लोगों की भी कमर दिशा patani जितनी हॉट है तो उसे फ्लॉन्ट करने के लिए आप लोग भी एक बार मोनोकीनी ट्राई कर सकती हो।
टैनकीनी Tankini
मित्रों यह bikini का सबसे न्यू और मॉडर्न वर्जन माना जाता है जिसमें नॉर्मल टैंक टॉप के साथ साथ बिकीनी बॉटम को टीमअप करके पहन लिया जाता है और दोस्तों यह क्लासिक टू पीस bikini से बिल्कुल अलग होता है। यह normally लाइक्रा या स्पैन्डेक्स कपड़े में आता है जो कि बॉडी फिटिंग ही होता है।
स्कर्ट बिकीनी (skirtini)
दोस्तों टैनकीनी Tankini में जहां टॉप में अधिक एरिया कवरेज हुआ कर्ता है वहीं, स्कर्टीनी में बॉटम की साइड अधिक कवरेज हुआ कराता है। इसमें दोस्तों एक normal bikini टॉप के साथ नीचे की side छोटी सी फ्रिल स्कर्ट जुड़ी होती है। ऐसे में दोस्तों जिन लोगों का बॉटम बॉडी पार्ट यानी नीचे का हिस्सा अधिक हेवी है तो वे इस प्रकार की बिकीनी को use कर सकती हैं।
स्लिम ब्रेस्ट Slim Breast
दोस्तों स्लिम ब्रेस्ट के लिए स्ट्रिंग biknini एक अच्छा ऑप्शन है। स्ट्रिंग बिकिनी में स्ट्रिंग्स भी होते है जो पिछे की साइड में एक नॉट बना देते हैं। स्लिम ब्रेस्ट वाली औरतों को सेक्सी लुक दिखाने के लिए वह स्ट्रिंग बिकिनी इस्तेमाल कर सकती हैं।
पियर बॉडी शेप ( Pear body shape)
मित्रों कुछ महिलाओं के हिप्स यानी कमर ब्रेस्ट से अधिक भारी यानी बड़े होती हैं। ऐसे फिगर को हम लोग पियर शेप कहेंगे. पियर शेप की औरतों को पैडेड bikini का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उनके ब्रेस्ट साइज अधिक बड़े लगने लगे, वहीं हिप्स साइज थोड़ा कम लगने लगे। दोस्तों आप लोग हाई वेस्टेड bikini भी पहन सकती हैं। हाई वेस्ट वाली बिकिनी में कमर साइज थोड़ा कम लगने लगते हैं।
एप्पल बॉडी शेप ( Apple body shape)
मित्रों कई औरतों के ब्रेस्ट और पेट उनके हिप्स से अधिक मोटे हो जाते है। इस प्रकार के फिगर को हम एप्पल बॉडी शेप भी कह सकते है। अगर आप लोगों में से किसी का फिगर भी एप्पल शेप का है तो आपको डार्क कलर की bikini का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपके ब्रेस्ट साइज कम दिखने लगें । एप्पल शेप वाली औरतों को हाई नेक bikini का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमे ब्रेस्ट सही ढंग से कवर हो जाते है। इस बिकिनी में आप लोग comfortable होकर अपनी सेक्सी बॉडी को दिखा सकती है।
निश्कर्ष
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bikini के प्रकार और उसके इस्तेमाल की जानकारी बतायी है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद
इसे पढ़ें :-
त्वचा को बेदाग बनाने के लिए रात में लगाओ ये चीज
स्तनपान करवाने वाली महिला जरूर खायें ये 2 फल
Bikini line एरिया किसे कहते हैं