Table of Contents
Veitnam दुनिया का सबसे गरीब देश
दोस्तों आज हम सैर करने वाले हैं साउथ ईस्ट एशिया के सुंदर से देश वियतनाम Veitnam की इस देश का नाम दिमाग में आते ही पार्टी, बीच, सस्ती शराब और वियतनामी परियों की याद आने लगती है. जिनके बारे में फेमस है कि अगर कम पैसों में थाईलैंड का मजा लेना हो तो तुरंत vietnam चले जाइए. जहां पर थाई परियों की जगह वियतनामी परियां मनचलों के मन को बहलाने का काम करती है.
1. वियतनाम की नाईट लाइफ
बैंकॉक की जगह यहां आपको हो होचिमिन सिटी देखने को मिलेगी. Pataya कि जगह लव मार्केट में रंगारंग नजारे देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं वियतनाम की गिनती अब एशियन टाइगर के रूप में भी होने लगी है. अगर 10 सालों तक यह देश इसी रफ्तार से विकास करता रहा तो यह टॉप 10 कंट्रीज में शुमार हो जाएगा यहां की आबादी का 90% हिस्सा मोटरसाइकिल का उपयोग करता है. साथ ही इस देश में एक ऐसा गांव की है जिसके नागरिकों ने आज तक धरती पर कदम नहीं रखा इस देश में एक अजीब शराब तैयार करी जाती है. जिसमें चावलों की शराब को एक सांप के साथ बंद कर दिया जाता है कुछ दिनों बाद सांप को निकाल कर शराब पी ली जाती है.
2. वियतनाम का लव मार्किट
Veitnam में एक बाजार लव मार्केट के नाम से काफी फेमस है. जहां पर हर हफ्ते की आखिरी रात को कुंवारे लड़के और लड़कियां इकट्ठे होते हैं अपना मनपसंद साथी चुनते हैं और खूब मजे उड़ाते हैं. वैसे तो वियतनाम Veitnam में देह व्यापार गैरकानूनी है लेकिन इसके बावजूद यहां पर 80000 महिलाएं इस काम को करतीं है. इस देश पर कई देशों ने कई शताब्दियों तक कब्जा किया है 1000 साल तक फ्रांस,100 सालों तक चीन और अमेरिका ने यहां पर 10 साल तक शासन किया. veitnami युद्ध दुनिया का सबसे महंगा युद्ध माना जाता है. जिसमें तकरीबन 2000 करोड रुपए खर्च हुए थे और 3000000 लोगों की जानें चली गई थी.
3. वियतनाम का इतिहास
दोस्तों Veitnam का ऑफिसियल नेम सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ वियतनाम है यहां पर 5000 साल पहले से लोगों ने रहना शुरू किया था. जैसे-जैसे समय बीता यहाँ चीनियों का दबदबा बढ़ने लगा और आखिरकार चीन ने इस देश को अपने साम्राज्य में शामिल कर ही लिया. 1000 सालों तक ऐसा ही चलता रहा लेकिन फिर एक वियतनामी कमांडर ने चीनियों के खिलाफ विद्रोह किया जिसमें वह कामयाब रहा. तो ऐसे शाही परिवार ने 1000 साल बाद बादशाहत कायम करी जिसका नाम इन्होंने डेवियत रखा. 18वीं सदी में फ्रांस ने फिर से इस पर जंग का माहौल तैयार कर दिया तो कंबोडिया चीन के एक राज्य को सन1858 में इंडोचाइना कॉलोनी में तब्दील करके वियतनाम पर कब्जा कर लिया गया जिसमें चीन और फ्रांस की मिलीभगत थी. लेकिन किसी विवाद के चलते फ्रांस ने इंडोचाइना कॉलोनी को साल 1954 में छोड़ दिया.
4. वियतनाम Veitnam का भूगोल
इसके कुछ ही सालों बाद इस देश को दो हिस्सों में बांट दिया गया. जिसमें से एक हिस्सा उत्तरी वियतनाम तो दूसरा दक्षिणी वियतनाम कहलाया गया. परंतु उत्तरी वियतनाम दूसरे हिस्से से जनसंख्या और ताकत के मामले में मजबूत था. अपनी ताकत के जोर पर वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के लीडर ने दक्षिणी वियतनाम पर कब्जा कर आजादी की घोषणा कर दी. जैसे ही वियतनाम ने आजादी की घोषणा करी तो तुरंत प्रांत ने इस पर फिर से कब्जा करना चाहा और इस बार वियतनाम ने 2 जुलाई सन 1976 को आजादी की घोषणा दी. Chines, Japanese, फ्रांसिसी और अमेरिकी कल्चर से तैयार होने वाले इस राष्ट्र के धर्मों की अगर बात करी जाए. तो यहां पर 73% लोग फोक धर्म को मानते हैं 12% में बौद्ध इसमें 8.5% में क्रिश्चियन और बाकी के बचे प्रतिशत में बहुत ही पुराने वियतनामी धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं.
5. दूसरा चीन
यहां के लोग कुत्ते और बिल्लियों का मांस खाना बहुत पसंद करते हैं. साथ ही यहां के लोग कछुओं को पालना भी शुभ मानते हैं. इन लोगों का मानना है कछुआ पालने से इनकी उम्र बढ़ती है. वियतनाम में एक गांव शिपिंग विलेज के नाम से काफी फेमस है जो पानी के ऊपर तैर रहा है इस गांव में रहने वाले बहुत से लोगों ने आज तक कभी जमीन पर पैर नहीं रखा. वियतनाम में कुल नौ करोड़ 70 लाख 90 हजार लोग रहते हैं. जो दुनिया का १५वा बड़ा देश आबादी के लिहाज से इस देश में हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं.
6. वियतनाम का पुल
दोस्तों इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां का लाइफस्टाइल और यहां पर बना गोल्डन ब्रिज जिसे देखने पर लगता है मानो हजारों फीट ऊंचाई पर बने इस ब्रिज को किसी ने अपनी हथेली पर उठा रखा हो. दोस्तों वियतनाम Veitnam का एरिया 330212 स्क्वायर किलोमीटर है. क्षेत्रफल के हिसाब से गिनती 65वें नंबर पर होती है. इस देश में डोंग नाम की करेंसी चलती है जो भारत के रुपए से बहुत ज्यादा कम है. अगर आप वियतनाम में एक भारतीय रुपए देंगे तो बदले में आपको 333 वियतनाम डोंग मिल जाएंगे वियतनाम की राजधानी हनोई है पर सबसे बड़ा शहर हो ची मिन्ह सिटी है.
7. वियतनाम के बारे में अद्भुत जानकारी.
- दोस्तों सभी विकास शील देशों में वियतनाम में सबसे कम बेरोजगारी दर है.
- 20 साल टक चलने वाले युद्ध में वियतनाम ने अमेरिका को हरा दिया था.
- दोस्तों वियतनाम Veitnam में कछुआ को स्वस्थ और सम्रद्धि का प्रतीक माना जाता है.
- दूस्तों वियतनाम Veitnam में छिपकली पकड़ने को सबसे व्यापक शौक माना जाता है.
- son doong गुफा दुनिया की सब्सी बड़ी गुफा है जिसे 1991 में खोजा गया था और ये वियतनाम में है.
Watch Video:-
तो दोस्तों अगर आपको वियतनाम की हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करना और एक कमेंट भी कर देना . धन्यबाद
ये भी पढ़ें :-